पत्र पर निबंध essay on letter in hindi

Essay on letter in hindi.

आज हम आपके लिए लाए हैं पत्र पर निबंध चलिए अब हम पढ़ेंगे पत्र पर निबंध ।

दोस्तों पुराने समय में जब किसी को कुछ खबर पहुंचाना पढ़ती थी तब कबूतरों को हम पत्र दे देते थे और कबूतर उस पत्र को उस व्यक्ति के पास पहुंचा देता था । वह व्यक्ति उस पत्र को पढ़कर उस पत्र का जवाब दूसरे पत्र में लिख कर उसी कबूतर को दे देता था और वह कबूतर उस पत्र को हमारे पास लेकर आ जाता था । इस तरह से हम एक दूसरे को खबर पहुंचाने का काम पहले किया करते थे । धीरे-धीरे यह दुनिया बदलती गई तब पत्र भेजने की प्रक्रिया भी धीरे-धीरे बदलती चली गई फिर डाकिया के द्वारा पत्र हमारे पास आने जाने लगे हैं । अब हम कोई पत्र किसी व्यक्ति को लिखते हैं तो वह पोस्ट ऑफिस में डाल देते हैं और पोस्ट ऑफिस उस पत्र को डाकिए के द्वारा सामने वाले व्यक्ति के पास पहुंचा देता है ।

essay on letter in hindi

पत्र लिखते समय हम सामने वाले व्यक्ति का हाल-चाल पूछते हैं । फिर उसके बाद अपने हाल-चाल बताते हैं और उस व्यक्ति को धन्यवाद देते हैं । पत्र कई तरह के लिखे जाते हैं यदि हमारे घर में किसी की शादी हो तो सामने वाले व्यक्ति को बुलाने के लिए हम पत्र लिखते हैं । पत्र में पहले हम अपना हाल बताते हैं इसके बाद उस व्यक्ति के बारे में पूछते हैं कि आपके परिवार में सभी कैसे हैं फिर उसको बताते हैं कि हमारे घर में शादी का माहौल है और उस शादी में आप और आपके परिवार को आमंत्रित किया जाता है । आप इस शादी में आकर चार चांद लगाएं । और भी तरह-तरह के पत्र लिखे जाते हैं जब हमें किसी व्यक्ति की याद आती है और उसका हालचाल पूछने के लिए हम उसको पत्र लिखते हैं तब पत्र उस व्यक्ति के पास पहुंचता है तो वह भी पत्र लिखता है । इस तरह से पत्र लिखने की परंपरा रही है । पुराने समय में पत्र पहुंचने में बहुत समय लग जाता था लेकिन आज स्पीड पोस्ट से हमारा पत्र बहुत ही जल्दी पहुंच जाता है और बहुत जल्दी जवाब आ जाता है । बदलती हुई दुनिया में पत्र ना जाने कहां लुप्त होते जा रहे हैं क्योंकि आज आदमी मोबाइल और ईमेल के जरिए बातचीत करने लगा है ।

जब मैं पढ़ाई करने के लिए बाहर गया था तब मैं हर महीने अपने घर पर पत्र लिखता था उस पत्र में मैं अपने हाल-चाल लिखता था जब मेरे द्वारा लिखा हुआ पत्र मेरे घर पर पहुंचता था तब मेरी मां बहुत ही खुश होती थी और वह भी पत्र लिखती थी । पत्र में यह पूछती थी कि तुम घर घूमने के लिए कब आओगे मैं अपने घर पर हर महीने पत्र लिखा करता था । जब मेरी मां के द्वारा लिखा हुआ पत्र मेरे पास पहुंचता था तब मुझे बड़ी खुशी होती थी और मुझे आनंद भी आता था । जब में उस पत्र को पड़ता था तो मुझे मेरी मां की बहुत याद आने लगती थी । मुझे ऐसा लगता था कि मैं अभी पढ़ाई छोड़ कर अपने घर चला जाऊं लेकिन उस पत्र में यह लिखा होता था कि तुम तुम्हारी पढ़ाई अच्छे से करना । हम सभी यहां पर ठीक है तुम भी अपना ख्याल रखना यह पढ़कर मुझे सिर्फ पढ़ाई करने की बात याद आ जाती थी । पहले जब हमारे पास तरह-तरह के संसाधन नहीं थे तब पत्र बहुत अच्छा साधन माना जाता था । जब हम घर से कहीं दूर रहते थे तब पत्र के द्वारा ही हम एक दूसरे से बात किया करते थे । आज सभी स्कूलों और विद्यालयों में भी पत्र पर निबंध लिखे जाते हैं एवं पत्र पर निबंध प्रतियोगिताएं भी की जाति हैं । हम सभी पांचवी कक्षा से ही पत्र लिखना सीख गए थे । हमें हर विषय पर पत्र लिखना आता है और यह हमें हमारे स्कूलों में सिखाया गया था ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल पत्र पर निबंध essay on letter in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद ।

Related Posts

essay writing about letter in hindi

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Email Address: *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

ESSAY KI DUNIYA

HINDI ESSAYS & TOPICS

Essay on Letters in Hindi – पत्र पर निबंध

August 20, 2018 by essaykiduniya

यहां आपको सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए हिंदी भाषा में पत्र पर निबंध मिलेगा। Here you will get Paragraph and Short Essay on Letters in Hindi Language for School Students and Kids of all Classes in 100 and 300 words.

Essay on Letters in Hindi

Essay on Letters in Hindi – पत्र पर निबंध ( 100 words )

पत्र एक लिखित संदेश होता है जो कि प्राचीन काल से संचार का सबसे सरल और महत्वपूर्ण संचार माध्यम रहा है। पत्र के माध्यम से हम अपनी बात किसी दुसरे तक पहुँचा सकते है पर इसे पहुँचने में कई दिन लग जाया करते थे। आज भी कार्यालयों में पत्रों का प्रयोग किया जाता है। पत्रों को संभालने में थोड़ी परेशानी होती है। पत्र दो प्रकार के होते हैं औपचारिक और अनौपचारिक। औपचारिक पत्र किसी अधिकारी को लिखे जाते हैं और अनौपचारिक पत्र दोस्तों और रिश्तेदारों को लिखे जाते हैं। पत्र भावना व्यक्त करने का सबसे अच्छा माध्यम है।

Short Essay on Letters in Hindi Language – पत्र पर निबंध ( 300 words )

पत्र लेखन एक कला है। बहुत सारे निजी, निजी पत्र हैं और वे आपके लिए एक व्यक्ति के साथ घनिष्ठ भावनाओं और भावनाओं को साझा करते हैं, जिनके साथ आपको विश्वास है, एक व्यक्ति जो आपकी शिकायतों को समझ सकता है। जब आप अपने पूरे दिल से लिखते हैं, तो आप एक निजी, बहुत ही व्यक्तिगत पत्र लिखते हैं, जब आप हमारे दिल से दिल से बात करते हैं, तो आप व्यक्तिगत, बहुत व्यक्तिगत पत्र लिखते हैं। आपकी पत्नी, बेटे, बेटी, बहन, भाई, चाचा, चाची, भतीजे या भतीजी को एक पत्र एक पत्र, स्पष्ट, खुले दिमागी और निविदा भावनाओं से भरा है।

एक व्यक्तिगत पत्र में कुछ भी पर्याप्त नहीं हो सकता है लेकिन यह एक पत्र है जो कुछ यादों को वापस पढ़ने के बाद कुछ यादों को वापस लाता है। एक मृत व्यक्ति की आवाज़ जिसे आप सबसे ज्यादा पसंद करते हैं, एक पत्र के माध्यम से बोलता है और यह वास्तव में सबसे गहन भावना का एक क्षण है। आप एक मृत रिश्तेदार के पत्र को संरक्षित करते हैं क्योंकि आप उसकी तस्वीर को सुरक्षित रखते हैं। तस्वीर में आप मृत व्यक्ति को देखते हैं और अपने पत्र में वह एक मफ्लड आवाज में बोलता है।

आधिकारिक पत्र जैसे पत्रों के कई रूप हैं, अनुपस्थितियों की छुट्टी के लिए छात्रों द्वारा उनके शिक्षकों को पत्र, शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश के लिए आवेदन, नौकरियों के लिए आवेदन आदि। हमें एक या दो पत्रों को देखने दें।

पत्र लिखने की कला बिल्कुल मुश्किल नहीं है। पत्र लिखने की आदत एक अच्छा पत्र-लेखक बनाता है। लेकिन शुरुआत में युवाओं को अपने रिश्तेदारों को अनुपस्थिति छोड़ने या लाइसेंस या परमिट के लिए सरकारी संस्थान को स्कूल के अधिकारियों को एक पत्र लिखना मुश्किल हो सकता है।

हम आशा करते हैं कि आप इस निबंध ( Essay on Letters in Hindi – पत्र पर निबंध ) को पसंद करेंगे।

More Articles:

Essay on Letter Box in Hindi – लेटरबॉक्स पर निबंध

Short Essay on Post Office in Hindi Language – डाक घर पर निबंध

Essay on Postman in Hindi – डाकिया पर निबन्ध

Essay on My Neighbour in Hindi – मेरे पड़ोसी पर निबन्ध

Essay on Nurse in Hindi – नर्स पर निबंध

Essay on Watchman in Hindi – चौकीदार पर निबंध

Hindi Stories, Hindi Grammar and Much More

  • Complete Letter Writing in Hindi with 50+ Examples

Complete Letter Writing in Hindi with 50+ Examples image 0

Letter Writing in Hindi with more than 50 examples in Formal and Informal format. हिंदी पत्र लेखन एक ऐसी विधा है जिसका प्रयोग सामाजिक, व्यक्तिगत, प्रशासकीय जैसे स्तर पर होता है। दूर स्तिथ अपने परिचित लोगों से भी सम्बन्ध स्तापित करने के लिए पत्र लेखन एक महत्वपूर्ण साधन है। दूर रहने वाले अपने सगे-सम्बन्धियों, व्यापारियों, सरकारी-गैरसरकारी कार्यालयों के अधिकारियों से सम्पर्क करने के लिए पत्राचार का उपयोग करते है।

Types of Letter Writing in Hindi

Patro ke prakar पत्र लेखन के प्रकार, a. औपचारिक पत्र types, format, example of formal letter in hindi, औपचारिक पत्र के प्रकार types of formal letter in hindi, सरकारी पत्र official formal letter, अर्ध सरकारी पत्र demi official letter, कार्यालय ज्ञापन office memorandum in hindi, कार्यालय आदेश office order in hindi, सर्कुलर या परिपर circular in hindi, other common format of formal letter in hindi, complain letter in hindi, application for school leaving certificate in hindi, hindi leave letter writing, formal application format in hindi, b.अनौपचारिक पत्र types, format, example of informal letter in hindi, अनौपचारिक पत्र के प्रकार types of informal letter in hindi, पारिवारिक या घरेलु पत्र hindi letter writing informal, सामाजिक पत्र informal letter writing in hindi, informal letter format in hindi (निजी पत्र – personal letter), informal letter in hindi examples, informal letter to the friend in hindi, informal letter writing to sister in hindi, informal invitation letter in hindi.

पत्र लेखन अनेक प्रकार के होते है जैसे व्यक्तिगत या पारिवारिक पत्र, कार्यालयी पत्र, आवेदन पत्र, सार्वजनिक पत्र, व्यावसायिक पत्र आदि। मुख्या पत्र दो प्रकार के होते हैं। सभी पत्र दो मुख्य श्रेणियों में शामिल हैं।

  • औपचारिक पत्र (Formal letter)
  • अनौपचारिक पत्र (Informal letter)

औपचारिक पत्र ऐसे लोगों को लिखा जाता है, जिनसे लिखने वाले का कोई पारिवारिक या व्यक्तिगत सम्बन्ध नहीं होता है। इस प्रकार के पत्रों का प्रयोग कार्यालयों व सरकारी काम – काजों में निवेदन, शिकायत आदि करने के लिए होता हैं। औपचारिक पत्र को कार्यालय पत्र भी कहते है।

  • सरकारी पत्र (Official Formal Letter)
  • कार्यालय पत्र (Office Formal Letter)
  • ज्ञापन (Memorandum)
  • अर्ध सरकारी पत्र (Demi Official Letter)
  • कार्यालय आदेश (Office Order)
  • अनुस्मारक (Remainder)
  • अधिसूचना (Notification Letter)
  • तार (Telegram)
  • सर्कुलर (Circular in Hindi)

सरकारी पत्र विदेशी सरकार को, राज्य सरकार को, विभिन्न विभागों को, संगठनों को, सार्वजनिक संस्थानों या व्यक्तियों को लिखे जाते है।

Format of Formal Letter in Hindi

संख्या ७/१५/२०२० गृह मंत्रालय भारत सरकार

प्रेषक, रतन शेट्टी आई.ऐ.इस उपसचिव, भारत सरकार

प्रेषित, मुख्य सचिव महाराष्ट्र सरकार मुंबई

नई दिल्ली – २१ मार्च २०१९

विषय- निकेतन भवन दुर्घटना

महोदय, मुझे आपको यह सूचित करने का निदेश हुआ है की भारत सरकार मुंबई में हुए निकेतन भवन की दुर्घटना से बड़ी चिंतित है, तथा उससे प्रभावित सभी व्यक्तियों को संपूर्ण विवरण चाहती है। जो परिवार प्रभावित हुए थे, उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए।

भारत सरकार का विचार है की इस दुर्घटना की पूरी जांच की जाए। यदि इसके पीछे किसी का हाथ पाया जाए तो तुरंत कारवाही की जाए। और इस घटना को भविष्य में दोहराया नहीं जाना चाहिए।

भवदीय (रतन शेट्टी) उपसचिव, भारत सरकार

Hindi Grammar for Class 10

अर्ध सरकारी पत्र औपचारिक होते है, और उस पत्र को सरकारी अधिकारियों के मध्य लिखा जाता है। इस पत्रों का उद्देश्य भी विचार, जानकारी के आदान-प्रदान के लिए होता है।

पत्र संख्या – ४५७/७३/२०१९ गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स आदर्श नगर,उत्तर प्रदेश

दिनांक – ०४/०६/२०१९

श्री. नीलेश कुमार प्रमुख सचिव, डायरेक्टरेट ऑफ़ एजुकेशन लखनऊ उत्तर प्रदेश

नीलिश जी, इस वर्ष के परिणाम लगभग सभी कक्षाओं में १५% अधिक आये है, इसलिए महाविधालय में प्रवेश छात्रों के लिए एक समस्या हो गयी है।

जैसे पहले हमने चर्चा की थी की प्रत्येक कक्षा में कम से कम १ डिवीज़न और बढ़ाने होंगे। कृपया हमें अतिरिक्त कक्षाएं खोलने की अनुमति दें और हमें अतिरिक्त शिक्षक भी प्रदान करें।

आपका रामदास केलेकर

श्री. नीलेश कुमार प्रमुख सचिव लखनऊ (उत्तर प्रदेश)

सरकारी पत्र व्यवहार के इस रूप कार्यालय ज्ञापन का प्रयोग सरकार के विभिन्न कार्यालयों, मंत्रालय या कोई अन्य कार्यस्थल में होता है। ऑफिस मेमोरेंडम में कोई सम्बोधन नहीं होता है।

पत्र क्रमांक – ३६५४/४९७/२०१९ वित्त मत्रांलय भारत सरकार नई दिल्ली १५ अप्रैल २०१९

कार्यालय ज्ञापन

विषय – महंगाई भत्ते की नई दर

वेतन आयोग की सिफारिश पर विचार करने के बाद यह फेसला किया है की महंगाई भत्ते की वर्त्तमान दरो में परिवर्तन करना आवश्यक है। केंद्र सरकार सितंबर २०१९ से वेतन में ८% की वृद्धि करेगी।

राधेलाल प्रसाद सचिव, वित्त मंत्रालय भारत सरकार

प्रतिलिपि – भारत सरकार के सभी मंत्रालयों, विभागीय कार्यालयों में

किसी भी कार्यालय या मंत्रालय के कर्मचारियों को सुचना देने के लिए लिखने वाले पत्र को ऑफिस आर्डर कहते है। आदेश की रचना में उत्तम पुरुष का प्रयोग नहीं होता है। कार्यालय आदेश सीधी और सरल भाषा में होते है।

Example of Office Order in Hindi

क्रमांक- २७/४७८७/२०१९ सामाजिक कल्याण कार्यालय भोपाल, मध्य प्रदेश दी. ०५ अक्टूबर २०१९

कार्यालय आदेश

सामाजिक कल्याण का कार्यालय अपने नए भवन में स्थानांतर किया जा रहा है। इसलिए १३ अक्टूबर से २१ अक्टूबर तक किसी बभी वर्ग के कर्मचारी को कोई अवकाश प्रदान नहीं किया जायेगा।

Complete Letter Writing in Hindi with 50+ Examples image 1

प्रतिमा शिंदे सचिव सामाजिक कल्याण

जब सब राज्यों के सरकारों को कोई एक सरकारी पत्र भेजना है तो उसे परिपत्र यानी सर्कुलर कहते है।

सुचना व प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली

प्रेषक, आरोही पाटिल अवर सचिव, भारत सरकार

सेवा में, निदेशक दूरदर्शन नई दिल्ली

दी- ०३ अप्रैल २०२०

विषय- प्रसारण समय के सम्बन्ध में

महोदय, मुझे यह सूचित करने का आदेश हुआ है की दूरदर्शन के कार्यक्रमों के प्रसारण के समय में श्रेताओं का क्या अभिप्राय है यह जाना जाये।

यदि प्रसारण समय में इन कार्यक्रमों की लोकप्रियता मालूम होगी तो हम भविष्य में इसी तरह के कार्यक्रम कर सकते हैं।

आपसे अनुरोध है कि इस प्रति को सभी विभागों में भेजें।

इसे आवश्यक समझकर तुरंत कार्यवाही करे।

आपकी विश्वसनीय आरोही पाटिल अवर सचिव, भारत सरकार

Moral Stories in Hindi

सेवा में, महाप्रबंधक राजस्थान परिवहन निगम, जयपुर, राजस्थान

२१ जून, २०२०

विषय – बस कंडक्टर की शिकायत

महोदय, सविनय निवेदन यह है कि मैं झोटवाड़ा का निवासी हूँ। मैं प्रतिदिन ७:०० बजे शक्ति नगर की बस, नंबर २४ से रघुनाथ मंदिर के लिए यात्रा करता हूँ। इस बस का कंडक्टर यात्रियों के साथ काफी दुर्व्यवहार करता है। बस स्टॉप आने पर बस नहीं रोकता है। महिलाओं, बुजुर्गों और विकलांगों के साथ भी उसका व्यव्हार अच्छा नहीं है।

अतः आपसे अनुरोध है कि इस बस कंडक्टर को यहाँ से हटा दिया जाये अथवा यात्रियों के साथ शिष्ट व्यवहार करने की हिदायत दें। आशा है कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आप उचित करवाई करेंगे।

भवदीय मुकेश कुमार स्वप्निल रेसीडेंसी झोटवाड़ा जयपुर राजस्थान

सेवा में, मुख्याधापाका जी, सांता क्रूज़ स्कूल, मुंबई

१८ जनवरी, २०२०

विषय – स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र के लिए आवेदन।

श्रीमती जी, मेरा निवेदन यह है की मैं आपके स्कूल के ग्यारवीं कक्षा का छात्र हूँ। मेरी पिताजी की नौकरी बंगलोरे में लगी है इसलिए मेरा परिवार बंगलौर में शिफ्ट कर रहे हैं। हमने इस महीने स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है। इसलिए मैं स्कूल छोड़ रहा हूँ। कृपया करके आप मुझे स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र देने की कृपा करे। मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

आपका छात्र, केतन कदम कक्षा ग्यारवीं D, रोल नम- २५

सेवा में, हेडमास्टर, गवर्नमेंट हाई स्कूल, पंजिम गोवा

महोदया, सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा आठ ‘बी’ का छात्रा हूँ। मुझे कल रात से बहुत तेज़ बुखार है। डॉक्टर ने मुझे एक सप्ताह तक, विश्राम करने के लिए कहा है। इसलिए मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूँ।

अतः आपसे प्रार्थना है कि मुझे दिनांक 02-11-2019 से 09-11-2019 तक अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।

आपका आज्ञाकारी शिष्या राजेंद्र शिरोडकर ०२ नवंबर, २०१९

सेवा में, श्रीमान अध्यक्ष महोदय, नगर महापालिका भोपाल, मध्य प्रदेश

११ फरवरी, २०२०

—————सन्देश———-

धन्यवाद। भवदीय, अभिनव शर्मा

Complete Letter Writing in Hindi with 50+ Examples image 2

Inspirational Quotes in Hindi

अनौपचारिक पत्र अपने सगे-सम्बन्धियों को लिखना, विवाह में उपस्थित होने के लिए आमंत्रण, किसी शुभ कार्य में उपस्थित होने के लिए, बधाई संदेश देने के लिए, माता-पिता, परिजनों, दोस्तों, आदि के लिए उपयोग होता है। इनफॉर्मल लेटर हम केवल उन्हें लिखते है जिसे हमारा व्यक्तिगत सम्बन्ध हो। अनौपचारिक पत्र लिखने में कुछ खास नियमों का पालन करना नहीं पड़ता है। इन पत्रों में शब्दों की संख्या असीमित हो सकती है क्योंकि इन पत्रों में इधर-उधर की बातों का भी समावेश होता है।

  • पारिवारिक या घरेलु पत्र
  • सामाजिक पत्र

पारिवारिक या घरेलु पत्रों के माध्यम से हम दूर रहने वाले अपने सगे-सम्बन्धियों को किसी प्रकार की जानकारी देने के लिए, विशेष अवसरों पर लिखे गये पत्र, कोई सलाह आदि देने के लिए देने के लिए जैसे पत्र लिखते है।

सामाजिक पत्र के अंतर्गत निमंत्रण पत्र, बधाई पत्र, शोक-पत्र आदि की गणना होती है। सामाजिक पत्र में प्रेषक का नाम पत्र में सबसे ऊपर रहता है।

मोहनदास मार्ग, घर क्र. ५१४ पश्चिम विहार, नई दिल्ली

दिनांक : __

प्रिय मित्र,

नमस्कार/नमस्ते!

————————– संदेश (Message) ————————

तुम्हारा मित्र, (नाम) शुभकामनाएं

Dreams Meanings in Hindi

११४/८७ रामनगर, जयपुर ३०२००१

मुझे यह जानकर बहुत कष्ट हुआ कि कल रात के हाइवे एक्सीडेंट में तुम्हारे अपने माता-पिता दुर्घटना से ग्रसित हुए हैं। तुम चिंता मत करो वह शीघ्र ही ठीक हो जाएंगे। मेरी जो भी सहायता चाहिए मैं अपनी ओर से तुम्हारी अवश्य सहायता करूंगा। तुम बस उनकी चिकित्सा पर ध्यान दो। उनका ख्याल रखो। मैं अगले हफ्ते जयपुर आऊंगा, उस समय हम मिलेंगे।

तुम्हारा प्रिय नेहाल

निकेतन कॉलेज, गर्ल्स हॉस्टल

दिनांक- १५ फरवरी, २०२०

प्रिय बहन, सदा खुश रहो।

मैं यहाँ कुशल हूँ, आशा है वहाँ पर भी सभी कुशल होंगें। अभी-अभी मुझे पिता जी का पत्र प्राप्त हुआ और उनसे घर के सभी समाचार ज्ञात हुए। साथ ही साथ यह भी पता चला कि तुम्हारा स्वास्थ्य कुछ ठीक नहीं है। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखा करो।

तुम्हें तो पता ही है कि पहला सुख स्वस्थ शरीर को कहा जाता है। इसके लिए आवश्यक है कि तुम हमेशा योगासन किया करो। भाग-दौड़ भरी जिंदगी में व्यस्त रहने के कारण कोई भी स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं देता। योग एक ऐसा माध्यम है जो शरीर को स्वस्थ रखने में महत्पूर्ण भूमिका निभाता है।

आशा करती हूँ कि तुम मेरी इस सलाह को मानोगी तथा अपने जीवन में योग को महत्त्व दोगी। मुझे पूर्ण विश्वास है कि तुम जल्द ही स्वस्थ हो जाओगी। माता-पिता को प्रणाम और भाई को मेरा प्यार देना।

तुम्हारी बहन, अस्लेशा

४७८, दीनानाथ मंगेशकर मार्ग, मुंबई – ४०००११

दिनांक : ५ अक्टूबर २०२०

प्रिय दोस्त शुभम ,

आशा है तुम स्वस्थ एवं प्रसन्न होंगे और अपने स्कूल की पढ़ाई में व्यस्त होंगे। मैं आज तुम्हें एक विशेष प्रयोजन से यह पत्र लिख रहा हूं। दरअसल मेरे बड़े भाई की शादी १७ अक्टूबर २०२० को होनी निश्चित हुई है। शादी का कार्यक्रम दो दिवसीय है। अतः आप सपरिवार मेरे बड़े भाई की शादी में आमंत्रित हैं।

मैं आशा करता हूं कि तुम अपने परिवार के साथ मेरे बड़े भाई की शादी में सम्मिलित होने अवश्य आओगे। मुझे तुम्हारा इंतजार रहेगा।

तुम्हारा दोस्त, रोहित

आदर्श कॉलोनी कोलकाता

दिनांक – २० अप्रैल २०२०

प्रिय बंधू शर्मा जी, नमस्कार!

मुझे यह जानकर ख़ुशी हुई कि आपको मुंबई क्रिकेट टीम में चुना गया है। यह सब आपकी मेहनत का फल है। इस सफलता पर मेरी हार्दिक बढ़ाई। आशा ही नहीं, पूरा विश्वास भी है की आगे भी तुम कड़ी मेहनत करते रहेंगे।

तम्हारा मित्र, रामपाल कुमार

We Hope you loved our article on Letter Writing in Hindi. We will be adding more Examples of Formal and Informal Letters in Hindi. If you have any questions feel free to comment down below or contact us .

  • 110 Spices Name in Hindi and English with Pictures | मसालों के नाम
  • Complete Hindi Varnamala of Swar and Vyanjan in Hindi
  • New Paheliyan With Answers in Hindi | मजेदार हिंदी पहेलियाँ
  • Complete all Vegetables name in Hindi and English | सब्जियों के नाम हिंदी में
  • Complete all Colors name in Hindi and English
  • All Animals Name In Hindi And English With Photos
  • 100+ Birds Name in Hindi and English with Images

how many airports in India are there

  • Terms And Conditions
  • Privacy Policy

The Hindi Insider

How To Write A Letter in Hindi: Complete Guide with Format

हमारी डिजिटल दुनिया में पत्र लिखना पुराने जमाने का लग सकता है, लेकिन वे बेहद खास हैं! कल्पना कीजिए कि आपको एक पत्र मिला है जो किसी ने सिर्फ आपके लिए लिखा है – यह एक बहुत ही खास एहसास देता है। इस लेख में, हम सीखेंगे how to write a letter in Hindi , importance, format, examples of formal and informal letter along with tips on letter writing .

पत्र लेखन का महत्व एवं उपयोग – Importance and Uses

पत्र जादुई कागज़ की तरह होते हैं। वे औपचारिक हो सकते हैं, जैसे जब आप काम पर वयस्कों से बात कर रहे हों, या अनौपचारिक, जैसे जब आप अपने सबसे अच्छे दोस्त को लिख रहे हों। वे हमें भावनाओं, समाचारों और महत्वपूर्ण चीज़ों को साझा करने में मदद करते हैं। पत्र समय यात्री की तरह हैं, जो हमारे विचारों को लोगों तक पहुंचाते हैं, भले ही वे बहुत दूर हों। जब आप पत्र भेजते हैं, तो आप अपने दिल की बात कर रहे होते हैं, जो इन्हे बहुत खास बनाता है।

Types: What Are Formal and Informal Letters in Hindi

1. औपचारिक पत्र: औपचारिक पत्र एक प्रकार का लिखित संचार है जो निर्देशों और नियमों का पालन करता है, और आधिकारिक, पेशेवर या गंभीर उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है। इसे अक्सर उन व्यक्तियों या संगठनों को संबोधित किया जाता है जिनके साथ आपका औपचारिक संबंध होता है। औपचारिक पत्रों की पहचान उनके प्रारूप, पेशेवर भाषा और सम्मानजनक लहजे से होती है। इनका उपयोग आमतौर पर व्यवसाय, शिक्षा, सरकार और अन्य औपचारिक सेटिंग्स में किया जाता है।

2. अनौपचारिक पत्र: अनौपचारिक पत्र एक प्रकार का व्यक्तिगत संचार है जो फॉर्मल लेटर की तुलना में अधिक सहज होता है। यह अक्सर दोस्तों, परिवार के सदस्यों या उन लोगों को लिखा जाता है जिनके साथ आपका घनिष्ठ संबंध है। अनौपचारिक पत्र सख्त प्रारूपण नियमों का पालन नहीं करते हैं और अधिक संवादात्मक शैली की अनुमति देते हैं। उनमें अनौपचारिक भाषा और भावनाओं की अभिव्यक्ति शामिल हो सकती है। अनौपचारिक पत्रों का उपयोग व्यक्तिगत समाचार या अपडेट साझा करने के लिए किया जाता है।

यदि आप पत्र के प्रकार के बारे में अधिक विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें और हिंदी में पत्र के प्रकार पढ़ें ।

Format of Informal and Formal Letter in Hindi

Format of Formal Letter

सेवा में, [प्राप्तकर्ता का पद नाम], [प्राप्तकर्ता का पता / या स्कूल / कॉलेज का नाम], [शहर, राज्य, पिन कोड] विषय: (पत्र के उद्देश्य का संक्षेपण।) सम्बोधन: (महोदय / या फिर श्री/ श्रीमती) प्रारंभिक पैराग्राफ: पत्र के उद्देश्य को बयां करें और यदि आवश्यक, तो पत्र के पृष्ठभूमि के बारे में भी बताएं। पत्र का मुख्य भाग: विषय से संबंधित विवरण और समर्थनीय जानकारी को स्पष्ट करें। स्पष्ट उदाहरण देकर आपने पत्र लिखने की मुख वजह को सामने रखे। समापन पैराग्राफ (अंत): मुख्य बिंदुओं का सारांश दें और प्राप्तकर्ता से कोई इच्छित कार्रवाई या प्रतिक्रिया के लिए अनुरोध करें। प्राप्त कर्ता को शुभकामनाएँ सहित समापन करें (उदाहरण के लिए, विनम्रता से, धन्यवाद।) आपका / आपकी आज्ञाकारी शिष्य, आपका नाम, कक्षा: ______ , रोल नंबर: ______ , दिनांक: _______

Formal Letter – औपचारिक पत्र के बारे में गहराई से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें ।

Format of Informal Letter

Format of Informal Letter (प्रेषक का घर का पता / Sender’ Address), (शहर, राज्य, ज़िप कोड / city, state, pin code), (तारीख / date) (अभिवादन / नमस्कार / प्रणाम / चरणवंदन / Greetings,) (पहला पैराग्राफ) (मुख्य पैराग्राफ) (अंतिम पैराग्राफ) (प्राप्तकर्ता के साथ रिश्ता / Sender’s relation with receiver) (प्रेषक का नाम / name of the sender)

Informal Letter – अनौपचारिक पत्र के बारे में गहराई से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें ।

Example of Formal and Informal Letter

हिंदी में औपचारिक और अनौपचारिक पत्रों के दो उदाहरण निम्नलिखित हैं:

  • Formal Letter / औपचारिक पत्र

पत्र 2 औपचारिक पत्र लेखन हिंदी class 8 - Formal Letter to the Principal for Scholarship.

2. Informal Letter – अनौपचारिक पत्र

Sample 3 of Informal Letter in Hindi -Sending Navratri and Durga Puja wishes to family members

पत्र लेखन के लिए युक्तियाँ – Tips On How To Write A Letter In Hindi

  • जानें कि आप क्यों लिख रहे हैं: शुरू करने से पहले, सोचें कि आप पत्र क्यों लिख रहे हैं। क्या आप धन्यवाद कह रहे हैं, कुछ माँग रहे हैं, या बस बातें कर रहे हैं? इसे जानने से आपको सही शब्दों को एक साथ रखने में मदद मिलती है।
  • अपनी तरह बात करें: अपनी आवाज़ का प्रयोग करें! जैसे आप बात करते हैं वैसे ही लिखें. रोबोट की तरह पत्र ना लिखें। लोग ऐसी चीज़ें पढ़ना पसंद करते हैं जो मित्रतापूर्ण और वास्तविक लगें।
  • अच्छे से नमस्ते कहें: “हाय” या “प्रिय” जैसे अभिवादन से शुरुआत करें। यह आपके पत्र की शुरुआत में मुस्कुराहट की तरह है।
  • अपनी कहानी बताएं: मध्य भाग में, अपना मुख्य संदेश साझा करें। आप जो कहना चाहते हैं उसे समझाने के लिए उदाहरणों या कहानियों का उपयोग करें। इसे रोचक बनाएं, ताकि पाठक पढ़ते रहें!
  • स्पष्ट और संक्षिप्त रहें: स्पष्ट लिखें और इसे सरल रखें। लंबे, जटिल वाक्य आपके पाठक को भ्रमित कर सकते हैं। छोटे वाक्यों को समझना आसान होता है।
  • प्रश्न पूछें: यदि आप चाहते हैं कि पाठक उत्तर दें, तो प्रश्न पूछें। यह उन्हें बातचीत में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने जैसा है।
  • विनम्र रहें: “कृपया” और “धन्यवाद” का प्रयोग करें। विनम्रता आपके पत्र को मैत्रीपूर्ण और सम्मानजनक बनाती है।
  • अलविदा कहें: पत्र के अंतिम भाग में “आपका आज्ञाकारी” या “ध्यान रखें” जैसे समापन के साथ अलविदा कहें।
  • आपके हस्ताक्षर: अंत में अपना नाम लिखें, ताकि आपके मित्र को पता चले कि पत्र किसका है।
  • जांचें और ठीक करें: भेजने से पहले, अपना पत्र दोबारा पढ़ें। वर्तनी या व्याकरण में गलतियों को देखें। अपने पत्र को साफ-सुथरा दिखाने के लिए उन्हें ठीक करें।

पत्र लेखन से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक – Important Links Related to Letter Writing

1. Joining Letter in Hindi Format and Examples – जॉइनिंग लेटर कैसे लिखें 2. Letter To Friend In Hindi With Examples, Best Format – दोस्त को पत्र 3. Leave Letter in Hindi | 5+ अवकाश पत्र उदाहरण, बेस्ट फॉर्मेट, टटिप्स 4. 5+ Resignation Letter in Hindi Professional Format त्यागपत्र कैसे लिखें

तो यह how to write letter in Hindi पर हमारा लेख है, कृपया हमें नीचे कमेंट सेक्शन में बताएं कि लेख कैसा लगा और आप अपने प्रश्न भी पूछ सकते हैं।

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

हिंदी साहित्य चैनल logo img

Letter Writing in Hindi || हिंदी पत्र लेखन

आज की पोस्ट में हम हिंदी लेखन में हिंदी पत्र लेखन( Letter Writing in Hindi ) के बारे में जानेंगे और पत्रों के प्रकारों के बारे में भी जानेंगे ।

पत्र लेखन – Patra Lekhan

How many letters in hindi

Table of Contents

letter writing in hindi

पत्रों के प्रकार(Type of Letter)

सामान्यतः विषय के अनुसार पत्रों को अनेक श्रेणियों में विभाजित किया जाता है, जैसे-प्रेम-पत्र, निमंत्रण-पत्र, विवाह-पत्र, संवेदना-पत्र, जन्म-दिन पत्र इत्यादि, परन्तु शैली व शिल्प की दृष्टि से पत्रों का मुख्यतः दो वर्गों में विभाजित किया जाता है।

  • अनौपचारिक पत्र(Informal letter)
  • औपचारिक पत्र(Formal letter)

1. अनौपचारिक पत्र (Informal letter)

जिन लोगों के साथ हमारा व्यक्तिगत संबंध होता है, उनके साथ किया जाने वाला पत्राचार अनौपचारिक पत्रों की श्रेणी में रखा जाता है। ऐसे पत्रों में व्यक्तिगत सुख-दुःख का ब्योरा भी प्रस्तुत किया जाता है। ये पत्र अपने परिवार के लोगों मित्रों और निकट संबंधियों को लिखे जाते हैं।

2. औपचारिक पत्र (F ormal letter)

जिन लोगों के साथ हमारा कोई निजी परिचय नहीं होता है, उनके साथ किया जाने वाला पत्राचार औपचारिक पत्रों की श्रेणी में रखा जाता है। ऐसे पत्रों में व्यक्तिगत लगाव या आत्मीयता गौण होती है। इनमें तथ्यों और सूचनाओं को ही अधिक महत्त्व दिया जाता है। इस वर्ग में निम्नलिखित पत्र शामिल किये जाते है:-

(क) आवेदन – पत्र(Request Letter) (ख) व्यावसायिक – पत्र(Business Letter) (ग) अव्यावसायिक संस्थाओं के साथ पत्राचार (घ) सरकारी या कार्यालयी – पत्र(Official Letter)

सरकारी या कार्यालयी लेखन-प्रक्रिया(Official or official writing process)

⇒ जहाँ से किसी सरकारी, अर्द्ध सरकारी, गैर-सरकारी या स्वायत्तशासी संस्थाओं के प्रशासन का संचालन होता है, उसे कार्यालय कहा जाता है तथा ऐसे स्थानों से निकलने वाले पत्र ’कार्यालयी-पत्र’, ’सरकारी-पत्र’ या ’ऑफिशियल लेटर’ कहलाते हैं। ⇒ संकुचित अर्थ में जो पत्र सरकार के किसी एक कार्यालय से अन्य कार्यालय को/कर्मचारी को/अधिकारी को भेजा जाता है, जिसमें सरकार की नीति/समस्या/निर्णय या किसी आशय का उल्लेख होता है, उसे कार्यालयी या सरकारी पत्र कहते हैं।

कार्यालयी पत्रों के विविध प्रकार

(1) औपचारिक पत्र (फाॅर्मल लेटर) (2) टिप्पण (नोटिंग) (3ं) अनुस्मारक या स्मरण-पत्र (रिमाइंडर) (4) अर्ध-सरकारी पत्र (डेमी-ऑफिशियल लेटर) (5) कार्यसूची (एजेंडा) (6) कार्यवृत्त (मिनिट्स) (7) प्रेस विज्ञप्ति (प्रेस रिलीज) (8) परिपत्र (सर्कुलर) (9) शासनादेश (गवर्नमेंट ऑर्डर) (10) कार्यालय आदेश (ऑफिस ऑर्डर) (11ं) अधिसूचना (नोटिफिकेशन) (12) पृष्ठांकन (एण्डोर्समेंट) (13) अशासकीय पत्र (अन-ऑफिशियल लेटर) (14) संकल्प/प्रस्ताव (रिसाॅल्यूशन) (15) विज्ञापन (एडवरटाईजमेंट) (16) निविदा (टेंडर) (17) स्वीकृति या मंजूरी पत्र (सेंक्शन लेटर) (18) पावती (एक्नाॅलिजमेंट)

1. अधिसूचना (NOTIFICATION)

किसी भी सरकारी राजपत्रित अधिकारी की नियुक्ति, पदोन्नति, अवकाश-प्राप्ति, त्याग-पत्र तथा सरकारी नियमों, आदेशों व आज्ञाओं की राज्य सरकार द्वारा की गई घोषणाओं को अधिसूचना कहते हैं।

अधिसूचाएँ किसी व्यक्ति विशेष से सम्बन्धित भी हो सकती है किन्तु इनका सम्बन्ध सामान्य जनता से होता है इसलिए इन्हें राजकीय राज पत्र में अनिवार्यतः प्रकाशित किया जाता है तथा आवश्यक होने पर समाचार पत्र में भी प्रकाशित कराया जाता है। अधिसूचना किसी अधिनियम के अन्तर्गत जारी की जाती है तथा अन्य पुरुष शैली में लिखी जाती है। ⇒ यह पत्र सरकार के राजपत्र (गजट) में प्रकाशित किया जाता है।

⇔ सरकार के द्वारा बनाये गये नियमों/उपनियमों/आदेशों/नीतियों/शक्तियों के लागू होने के लिए अथवा उनमें संशोधन आदि करने के लिए जिस पत्र में सूचना प्रकाशित की जाती है वह ’अधिसूचना पत्र’ कहलाता है। ⇒ सरकार के राजपत्रित अधिकारियों को कोई कार्यभार देने के लिए अथवा उनके अधिकारों की जानकारी देने के लिए भी अधिसूचना पत्र जारी किया जाता है। ⇔ यह पत्र प्रायः सचिव स्तर के अधिकारी के द्वारा जारी किया जाता है।

⇒ इस पत्र में पत्र प्रेषिति अधिकारी का नाम, पदनाम व पता सबसे नीचे बांई और अंकित किया जाता है।

राजस्थान सरकार ऊर्जा विभाग क्रमांकः ऊवि/2018-19/101       जयपुर, दिनांक: 27 अप्रैल, 2018 अधिसूचना

राजस्थान सरकार केन्द्रीय अधिनियम 1948 की धारा 29 की उपधारा (2) के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए कोटातापीय विद्युतगृह, कोटा में छठी इकाई स्थापित करना चाहती है। अतः एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि यदि कोई भी इस परियोजना के सम्बन्ध में कोई प्रतिवेदन करने का इच्छुक हो तो वह अपना प्रतिवेदन इस अधिसूचना के जारी होने से दो माह की अवधि के अन्दर सचिव, राजस्थान राज्य विद्युत वितरण निगम, विद्युत भवन, विद्युत मार्ग ज्योतिनगर, जयपुर को प्रेषित कर सकता है।

राज्यपाल महोदय की आज्ञा से, हस्ताक्षर (हस्ताक्षरकर्ता का नाम) उपशासन सचिव ऊर्जा विभाग

प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ प्रेषित: 1. सचिव, राजस्थान राज्य विद्युत् वितरण निगम, जयपुर। 2. अधीक्षक, राजकीय मुद्रणालय, जयपुर।

ज्ञापन MEMORANDUM (स्मरण – पत्र)

कार्यालयी कर्मचारियों के पत्रों, आवेदन – पत्रों, याचिकाओं, व्यक्तिगत पत्रों या अनुस्मारक का उत्तर देना हो अर्थात् विषय सामग्री कम महत्त्वपूर्ण हो तब कार्यालय द्वारा प्रेषित पत्र ज्ञापन या स्मरण पत्र कहलाता है। ज्ञापन में किसी को अभिवादन नहीं होता है, यह प्रायः अन्य पुरुष में लिखा जाता है। इसमें एक ही अनुच्छेद होता है तथा अन्तिम प्रशंसात्मक वाक्यांश भी नहीं होता। इस पर मुख्य अधिकारी के हस्ताक्षर न होकर कार्यालय अधीक्षक या वरिष्ठ लिपिक के ही हस्ताक्षर होते हैं प्रेषिति का नाम व पता पत्र के नीचे बायीें ओर लिखा जाता है।

⇒ किसी कार्यालय में कोई प्रार्थना पत्र अथवा आवेदन पत्र प्राप्त होने पर उसके उत्तर के रूप में जो पत्र जारी किया जाता है, उसे ही ज्ञापन कहते हैं। ⇔ ज्ञापन में प्रार्थना पत्र/आवेदन पत्र प्राप्त होने की सूचना अथवा उस पर जारी कार्यवाही की सूचना अथवा उस पर लिये गये निर्णय की सूचना का उल्लेख किया जाता है।

ज्ञापन लिखते समय ध्यान देने योग्य बातें:

⇒ ज्ञापन-पत्र सदैव अन्य पुरुषवाचक एवं कर्मवाच्य शैली में लिखा जाता है। ⇔ ज्ञापन में न तो कोई सम्बोधन होता है एवं न ही स्वनिर्देश होता है। (’भवदीय’ जैसे शब्द प्रयुक्त नहीं होते हैं) ⇒ इसमें विषयानुरूप संक्षिप्तता का विशेष ध्यान रखा जाता है। ⇔ आवश्यकतानुरूप विषय का उल्लेख होता है। ⇒ नीचे केवल प्रेषक के हस्ताक्षर एवं पदनाम का उल्लेख होता है। ⇔ जिसके नाम का ज्ञापन होता है, उसका नाम और पद, हस्ताक्षर के नीचे, पृष्ठ के बायें कोने में लिख दिये जाते हैं। ⇒ ज्ञापन में यदि एक से अधिक अनुच्छेद हों तो प्रथम अनुच्छेद के बाद शेष अनुच्छेदों को क्रमांक अंकित कर दिया जाता है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर

स्मरण पत्र क्रमांकः रालोसेआ/अज/2018-19/1234 दिनांक: 10 जून, 2018

विषय: हिन्दी व्याख्याताओं की नियुक्ति।

श्री दुष्यन्त कुमार को सूचित किया जाता है कि वे दिनांक 25 जून, 2018 को प्रातः 10 बजे आयोग कार्यालय में साक्षात्कार के लिए उपस्थित हों। वे अपने साथ सभी प्रमाण-पत्रों तथा प्रशंसा-पत्रों की मूल प्रतियाँ भी लेकर आवें। उन्हें यह ज्ञात रहे कि आयोग की ओर से यात्रा किराया एवं भत्ता किसी प्रकार का देय नहीं होगा।

आज्ञा से हस्ताक्षर सचिव के लिए

श्री दुष्यन्त कुमार गोयल ओसियाँ (जाधपुर)

patra lekhan

सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठानों द्वारा अपने किसी निर्माण कार्य को सम्पन्न कराने, सामान की आपूर्ति करने आदि के लिए उक्त कार्य कर सकने वाले व्यक्तियों की सूचनार्थ समाचार पत्रों आदि में जो आमन्त्रण प्रकाशित किया जाता है, उसे निविदा कहते है।

निविदा प्रपत्र का शुल्क, धरोहर राशि एवं प्रचार के मानदण्ड समय समय पर सरकार द्वारा निर्धारित किये जाते हैं।

⇒ किसी भी सरकारी कार्यालय के द्वारा नया सामान खरीदने के लिए अथवा पुराने सामान को बेचने के लिए अथवा कोई निर्माण कार्य करवाने के लिए अन्य पक्षों से जब मूल्य सूचि एवं अन्य शर्तों के साथ प्रस्ताव आमन्त्रित किये जाते हैं एवं अन्य पक्षों के द्वारा वे प्रस्ताव प्रस्तुत किये जाते हैं, तो उसे ही निविदा पत्र कहा जाता है।

⇔ निविदा एक प्रकार का प्रपत्र होता है, जिसमें सामान के आपूर्तिकर्ता के द्वारा निर्धारित समय में सामान की आपूर्ति करने हेतु क्रेता को न्यूनतम मूल्य बतलाये जाते हैं अर्थात् न्यूनतम दर पर सामान की आपूर्ति के आश्वासन को ही निविदा पत्र कहा जाता है।

निविदा पत्र लेखन के समय ध्यातव्य तथ्य – यह पत्र लिखते समय निम्नलिखित तथ्यों का लिखा जाना आवश्यक होता है –

1. कार्यालय का नाम व पता। 2. पत्र क्रमांक व दिनांक। 3. निविदा संख्या। 4. कार्य का सम्पूर्ण विवरण। 5. निविदा प्रस्तुत करने की दिनांक व समय। 6. निविदा खोलने की दिनांक व समय व स्थान। 7. अनुमानित लागत राशि। 8. कार्य पूर्ण करने की समय सीमा। 9. निविदा प्रपत्र का मूल्य। 10. धरोहर राशि व उसे जमा कराने की तरीका। 11. निविदा जारी करने वाले अधिकारी के नाम/पदनाम सहित हस्ताक्षर।

राजस्थान -सरकार कार्यालयः जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), कोटा।

क्रमांकः जिशिअ/कोटा/2018-19/1511

                                            दिनांक: 20 जून, 2018

निविदा सूचना संख्या 05 वर्ष 2018-19

राजस्थान के राज्यपाल की ओर से निम्न हस्ताक्षरकर्ता के कार्यालय में निम्नलिखित सामान की आपूत्र्ति हेतु मोहरबन्द निविदाएँ आमन्त्रित की जाती हैं। इस हेतु प्रपत्र दिनांक 10 जुलाई 2018 को 3.00 बजे अपराह्न तक कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं और दिनांक 11 जुलाई 2018 को 3.30 बजे अपराह्न तक बंद लिफाफे में कार्यालय में जमा करवाये जा सकते हैं।

दिनांक 13 जुलाई 2018 को 4.00 बजे अपराह्न उपस्थित निविदादाताओं के समक्ष खोली जाएगी। सामान के बारे में पूर्ण वितरण किसी भी कार्य दिवस को कार्यालय समय में निविदा शुल्क जमा कराकर कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं।

आवश्यक शर्तें:

1. सशर्त निविदाएँ मान्य नहीं होगी। 2. तार द्वारा प्राप्त निविदाएँ, विलम्ब से प्राप्त निविदाएँ मान्य नहीं होंगी। 3. बिना कारण बताए किसी निविदा अथवा समस्त निविदाओं को स्वीकृत/अस्वीकृत करने अधिकार निम्न हस्ताक्षरकर्ता का सुरक्षित है।

हस्ताक्षर जिला शिक्षा अधिकारी (मा.) कोटा

परिपत्र (गश्ती पत्र) (CIRCULAR)

जब एक ही सूचना आदेश, निर्देश या सन्देश कई व्यक्तियों अथवा कार्यालयों को भेजना हो, ऐसी परिस्थिति में लिखा जाने वाला पत्र परिपत्र या गश्तीपत्र कहलाता है। परिपत्र में एक सरकारी पत्र के सभी लक्षण होते हैं किन्तु इसमें प्रेषिति के पद के नाम के पूर्व समस्त शब्द का प्रयोग किया जाता है।

परिपत्र को आवश्यकतानुसार टाइप, साइक्लोस्टाइल या छपवा लिया जाता है। परिपत्र की सभी प्रतियों पर अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं होते हैं, केवल कार्यालय प्रति पर ही होते हैं।

⇒ जब कोई आदेश, निर्देश, अनुदेश, सूचना आदि से समस्त अधीनस्थ कार्यालयों/कार्मिकों को अवगत कराना होता है तो इस हेतु प्रयुक्त किये जाने वाला पत्र परिपत्र कहलाता है। ⇔ सामान्यतः कार्यालय पत्र का वह रूप जिसमें एक साथ किसी कार्यालय के एकाधिक कर्मचारियों, अधिकारियों, विशेषज्ञों को किसी बात की सूचना/आदेश/निर्देश दिये जाते है तो वह परिपत्र कहलाता है।

⇒ परिपत्र केन्द्रीय कार्यालय द्वारा अपने अधीनस्थ कार्यालयों को, एक कार्यालय द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त अनुभागों/शाखाओं को तथा उच्च अधिकारी द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों को अथवा एक विभाग के अधिकारी के द्वारा अन्य विभागीय अधिकारियों को भेजा जाता है। ⇔ किसी बैठक में लिये गये महत्त्वपूर्ण निर्णयों को कार्यान्वित करने के लिए भी परिपत्र जारी किया जाता है। किसी मुद्दे पर होने वाला फैसला भी परिपत्र के रूप में जारी किया जाता है जिसमें निर्णय को कार्यान्वित किये जाने के निर्देश होते हैं।

राजस्थान सरकार वित्त – विभाग (आय-व्ययक अनुभाग)

क्रमांक: प 9(1) वित्त-(1) आ.व्य./2018 जयपुर,                                       दिनांक 13 जून 2018

प्रेषित: समस्त शासन सचिव, राजस्थान। ⇒समस्त सम्भागीय आयुक्त, राजस्थान। समस्त विभागाध्यक्ष, राजस्थान। ⇒समस्त जिला कलेक्टर।

विषय: राजकीय व्यय में मितव्ययता।

राज्य में भयंकर अकाल की स्थिति को देखते हुए शासन द्वारा राजकीय व्यय में मितव्ययता करने तथा राजकीय कार्य में सादगी अपनाने के उद्देश्य से यह परिपत्र जारी किया जा रहा है। निम्ननिर्णय तुरन्त प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेंगे –

1. किसी भी विभाग में नई नियुक्ति से पूर्व वित्त विभाग एवं कार्मिक विभाग की सहमति की आवश्यकता होगी। 2. समस्त विभागों में नये पदों के सृजन/क्रमोन्नयन पर प्रतिबंध रहेगा। 3. हवाई जहाज से यात्रा पर प्रतिबंध रहेगा। 4. वाहन, एयर कन्डीशनर, सैल्यूलर फोन की खरीद पर प्रतिबंध रहेगा। 5. राजकीय भोज आयोजित करने पर प्रतिबंध रहेगा।

आज्ञा से हस्ताक्षर (हस्ताक्षरकर्ता का नाम) वित्त सचिव, वित्त विभाग।

विज्ञप्ति (A COMMUNIQUE)

विज्ञप्ति शब्द से तात्पर्य है सूचित करने की क्रिया। सरकारी या गैर सरकारी प्रतिष्ठान अपने किसी निर्णय, निश्चय, घोषणा, निर्देश, योजना आदि से सम्बन्धित सूचनाओं को सम्बन्धित व्यक्तियों एवं आम जनता तक पहुँचाना चाहते हैं, उसे विज्ञप्ति कहते हैं।

यदि विज्ञप्ति की सूचना कार्यालय के कर्मचारियों तक ही पहुँचाना हो तो उसे निश्चित प्रारूप में लिखकर कार्यालय के सूचना पट्ट पर लगवा दिया जाता है किन्तु यदि विज्ञप्ति के व्यापक प्रसार की आवश्यकता हो तो उसे समाचार पत्रों में भी प्रकाशित किया जाता है।

⇒ जब कोई सरकारी सूचना राजपत्र में प्रकाशित होती है तब तो वह अधिसूचना कहलाती है एवं जब कोई सूचना सामान्य समाचार पत्रों में प्रकाशित होती है तो वह विज्ञप्ति कहलाती है। ⇔ सरकारी विभागों/कार्यालयों के द्वारा अपनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए अथवा आम जनता तक कोई सूचना पहुँचाने के लिए सामान्य समाचार पत्रों के माध्यम से कोई पत्र प्रकाशित किया जाता है तो वह विज्ञप्ति पत्र कहलाता है। ⇒ यह पत्र कार्यालय के मुख्य अधिकारी की ओर से जारी किया जाता है। ⇔ यह पत्र अन्य पुरुषवाचक शैली में लिखा जाता है।

⇒ इस पत्र में सबसे ऊपर दाहिनी और प्रकाशनार्थ/प्रसारणार्थ शब्द लिखा जाता है। ⇔ विज्ञप्ति पत्र के प्रकाशन के लिए समाचार पत्र कार्यालयों को शुक्ल भी चुकाना पङता है। ⇒ विज्ञप्ति पत्र के साथ एक आवरण पत्र भी लिखा जाता है, जिसमें उस विज्ञप्ति के प्रकाशन की दिनांक, अखबार की पृष्ठ संख्या तथा आकार का उल्लेख किया जाता है। ⇔ जब कोई सरकारी सूचना शुक्ल लिए बिना ही अन्य खबरों की तरह ही अखबार में प्रकाशित कर दी जाती है तो वह प्रेस विज्ञप्ति कहलाती है।

कार्यालयः आयुक्त, राजस्थान राज्य चुनाव आयोग, जयपुर।

क्रमांक: आराचुआ/जय/2018-19/102                                                   दिनांक: 1 जुलाई, 2018

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि केन्द्रीय चुनाव आयोग ने मतदाता परिचय-पत्र की अनिवार्यता, इलेक्ट्रानिक मशीनों का प्रयोग, सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर न लगाने, चुनाव प्रचार हेतु ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग न करने, चुनाव व्यय का हिसाब रखने आदि से संबंधित कुछ महत्त्वपूर्ण सुधार लागू किये हैं।

अतः समस्त प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों से अपेक्षित सहयोग की आशा की जाती है कि वे उक्त सुधारों की सफल क्रियान्विति में सहयोग प्रदान करेंगे, ताकि राज्य में निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हो सकें।

हस्ताक्षर नाम हस्तारक्षरकर्ता मुख्य चुनाव आयुक्त, राजस्थान राज्य चुनाव आयोग, जयपुर।

प्रेस-विज्ञप्ति/विज्ञप्ति

⇒ कोई संस्थान या व्यक्ति किसी विषय या किसी बैठक में जो निर्णय लेता है, उसे प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सर्वसामान्य तक पहुँचाया जाता है। ⇔ इसमें निर्णय में विलम्ब के कारण एवं उससे होने वाले लाभों के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाती है।

⇒ सामान्यतः किसी सरकारी अथवा गैर-सरकारी संस्था द्वारा अपनी विविध गतिविधियों/आयोजनों/नीतिगत निर्णयों/निश्चयों/योजनाओं आदि का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए सामाचार-पत्रों के लिए जो संक्षिप्त एवं सारगर्भित रिपोर्ट तैयार की जाती है, तो वह प्रेस-विज्ञप्ति कहलाती है। ⇔ प्रेस विज्ञप्ति समाचार के रूप में प्रकाशित की जाती है। ⇒ समाचार पत्रों के सम्पादक इन्हें अपनी इच्छानुसार शीर्षक और स्वरूप देकर प्रकाशित करते हैं।

                                                                                                प्रकाशनार्थ

कार्यालयः जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक शिक्षा, श्रीगंगानगर

पत्रांक:- जिशिअ/प्राशि/सी/सा/2018/106 श्रीगंगानगर,                                               दिनांक – 7 जनवरी 2018

प्रेस – विज्ञप्ति रविवार को भी खुले रहेंगे विद्यालय

दिनांक 19 जनवरी 2018, रविवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पल्स पोलियो टीकाकरण का अभियान रखा गया है, जिसमें 0 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों को पोलियों वेकसीन की दो बूँदे पिलाई जायेगी। अतः समस्त संस्था प्रधान (प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय) उक्त दिवस को विद्यालय खुला रखेंगे एवं अभियान में सहयोग प्रदान करेंगे।

हस्ताक्षर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा, श्रीगंगानगर पत्रांक जिशिअ/प्राशि/सी/सा/2018/107-109 श्रीगंगानगर,              17 जनवरी 2018

प्रतिलिपि: प्रकाशनार्थ प्रेषित है –

1. श्रीमान सम्पादन, राजस्थान पत्रिका, श्रीगंगानगर 2. श्रीमान सम्पादन, दैनिक भास्कर, श्रीगंगानगर 3. श्रीमान सम्पादन, आस-पास, श्रीगंगानगर 4. रक्षित पत्रावली

हस्ताक्षर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा, श्रीगंगानगर

अर्द्ध शासकीय पत्र

जब कोई सरकारी अधिकारी सरकारी कार्य के लिए अन्य किसी सरकारी अधिकारी को व्यक्तिगत नाम से अपेक्षित सूचनाओं, स्पष्टीकरण एवं सम्मति प्राप्ति के क्रम में कोई पत्र भेजता है अथवा पूछता है या ध्यानाकर्षण करता है, तो वह पत्र व्यक्तिगत पत्र शैली में लिखा होने के कारण उसे अर्द्ध शासकीय या अर्द्ध सरकारी पत्र कहते हैं। ऐसे पत्रों में बायीं ओर प्रेषक का नाम व पद का उल्लेख होता है तथा दायीं ओर कार्यालय का पता लिखा जाता है।

पत्र क्रमांक के पूर्व अर्द्ध शासकीय शब्दों का प्रयोग किया जाता है तथा दिनांक दायीं ओर लिखी जाती है। जिसे यह पत्र लिखा जाता है उसके नाम या उपनाम के पूर्व प्रिय या प्रिय श्री सम्बोधन का प्रयोग होता है।

पत्र के अन्त में हितैषी, शुभचिन्तक या विश्वास पात्र आदि शब्दों का प्रयोग किया जाता है तथा नीचे उसी अधिकारी के हस्ताक्षर होते हैं एवं हस्ताक्षर के नीचे कोष्ठक में नाम लिखा जाता है किन्तु नाम के नीचे पद का उल्लेख नहीं किया जाता है। प्रेषिति का नाम व पता सबसे नीचे बायीं ओर लिखा जाता है।

⇒ ये पत्र बिना किसी निर्धारित प्रक्रिया एवं औपचारिकता बरते सरकारी अधिकारियों द्वारा लिखे जाते हैं। ⇔ इन पत्रों का विषय तो शासकीय (सरकारी) होता है, परन्तु भाषा व्यक्तिगत पत्रों जैसी होती है। ⇒ अर्ध-सरकारी पत्र तब लिखे जाते हैं जब लिखने वाला अधिकारी संबंधित अधिकारी को व्यक्तिगत स्तर पर जानता हो। ⇔ इन पत्रों के लेखन का प्रमुख अधिकारियों की व्यक्तिगत सम्मति (राय) जानना या किसी विषय की सूचना पाना या किसी विचार विमर्श का आदान प्रदान करना माना जाता है।

⇒ इस प्रकार का पत्र उस स्थिति में भी लिखा जाता है जब किसी खास मसले पर संबंधित अधिकारी का ध्यान व्यक्तिगत रूप से आकर्षित कराया जाता है या उसका व्यक्तिगत परामर्श लिया जाता है। ⇔ यह पत्र उत्तम पुरुष शैली में मित्रतापूर्ण भाषा में लिखा जाता है। ⇒ इस पत्र के प्रारूप में शीर्ष पर बाईं ओर प्रेषक का नाम एवं पदनाम लिखा जाता है। ⇔ यह पत्र प्रायः कार्यालय के ’लेटर हेड’ पर ही लिखा जाता है, परन्तु ’लेटर हेड’ उपलब्ध न होने की स्थिति में साधारण कागज का प्रयोग भी किया जा सकता है।

⇒ इन पत्रों के प्रारम्भ में संबोधन के रूप में ’महोदय’ जैसे शब्दों का प्रयोग नहीं करके ’प्रिय श्री’ या ’प्रियवर श्री’ जैसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है। ⇔ पत्र के अंत में ’अधोलेख’ के रूप में दाहिनी ओर ’भवदीय’ के स्थान पर ’आपका’ शब्द का प्रयोग किया जाता है।

⇒ इन पत्रों के अन्त में बाईं ओर संबंधित प्राप्तकर्ता अधिकारी का नाम, पदनाम और पूरा पता दिया जाता है। ⇔ सरकारी पत्र सामान्यतः कार्यालय लिपिक द्वारा टंकित या कम्प्यूट्राईज्ड किये जाते हैं, परन्तु अर्ध सरकारी पत्रों में निम्न भाग पत्र प्रेषक अधिकारी द्वारा अपने हाथ से लिखे जाते है:- (। ) सम्बोधन का उपनाम (।।) पत्र के अन्त में ’सादर/साभिवादन/आदर सहित/शुभकामनाओं सहित (।।।) पत्र प्रेषक के हस्ताक्षर

डाॅ. रामलाल वर्मा                                                                           राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अधीक्षक                                                                                                                                          अजमेर। अर्द्धशासकीय पत्र क्रमांक/राजनेचि/अज/2018-19/1511

दिनांक: 1 जुलाई, 2018

प्रिय श्री गुप्ता साहब,

जैसा कि आपको विदित है कि यह चिकित्सालय प्रथम श्रेणी का चिकित्सालय है एवं यहाँ चिकित्सा की सभी सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं, लेकिन बच्चों के प्रवेश एवं निदान के लिए कोई अलग से वार्ड नहीं है। अतः परिस्थितियों एवं क्षेत्रीय माँग को दृष्टि में रखते हुए इस चिकित्सालय में 50 बेडयुक्त बच्चों के लिए एक अतिरिक्त वार्ड निर्माण की अविलम्ब आवश्यकता है। कृपया 50 शय्याओं के एक वार्ड निर्माण हेतु अतिरिक्त अनुदान राशि की व्यवस्था करा कर इस आवश्यकता को पूरा कराने का कष्ट करें।

श्री ओ पी गुप्ता साहब                                                   आपका शुभेच्छु निदेशक                                                                        हस्ताक्षर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य                                                    (डाॅ. रामलाल वर्मा) राजस्थान सरकार, जयपुर।

ये भी अच्छे से जानें ⇓⇓

  • समास क्या होता है ?
  • परीक्षा में आने वाले मुहावरे 
  • सर्वनाम व उसके भेद 
  • महत्वपूर्ण विलोम शब्द देखें 
  • विराम चिन्ह क्या है ?
  • परीक्षा में आने वाले ही शब्द युग्म ही पढ़ें 
  • साहित्य के शानदार वीडियो यहाँ देखें 
  • letter writing in hindi
  • hindi letters
  • hindi mein patra lekha
  • patra lekhan hindi
  • Hindi Patra lekhan
  • patra lekhan
  • anopcharik patra
  • format of formal letter in hindi
  • informal letter in hindi
  • औपचारिक पत्र
  • format of informal letter in hindi
  • अनौपचारिक पत्र
  • hindi letter writing
  • formal letter format
  • letter in hindi format
  • informal letter writing in hindi
  • hindi letter format
  • formal letter writing in hindi
  • hindi letter writing format
  • aupcharik patra
  • hindi official letter
  • letter writing format in hindi
  • in hindi letter writing

Related Posts

Vakyansh ke Liye ek Shabd

Vakyansh ke Liye ek Shabd – शब्द समूह के लिए एक शब्द | Hindi Vyakaran

वाक्य

वाक्य – परिभाषा ,भेद और उदाहरण | Vakya Ke Kitne Bhed Hote Hain

Photo 1525866111068

आइये वर्ण विचार जानें -हिंदी व्याकरण

Leave a comment cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

Net Explanations

Hindi Essay | हिंदी में निबंध for Class 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12

Hindi essay for classes 3 to 12 students.

hindi essay

Benefits of essay writing:

To be efficient in any language it is crucial to enhance the writing power in that significant language. Essay writhing is the most positive way of developing students’ skills and knowledge upon writing. Students get to know about different topics when they research to write about any important fact. Besides that, essay writing is beneficial to increase the vocabulary power of students as they use various words to express their views and thoughts. From essay writing students will be encouraged to upgrade their other skills. They will be interested to participate in many events of writing which is effective to improve their talents in extra-curricular activities. When students get the correct guidance and suggestions from their school environment they will eventually start to focus on a specific aspect of learning more. So, it is teachers’ responsibility to encourage children for writing essays on their own language for expressing their thoughts. Essay writing in Hindi is equally important for students who have Hindi as a subject in school. If they focus on Hindi learning from the beginning level then they do not have to worry about learning critical chapters in higher studies. Besides that they should focus on enhancing their essay writing skills which will enable them to give better performance in final exam. As a result, they will score well in exam and feel satisfied with their learning outcomes. The most important fact is that, essay writing skill will reduce the fear of writing among students. They will feel more interested to write essay on any given topic at any time after gathering the knowledge about the perfect ways of writing essays.

Essay wiring in Hindi:

It is quite natural that students having Hindi as important subject in school must learn Hindi from the basic concepts. We find Hindi as important basically in CBSE and ICSE schools where students have options to choose Hindi or any other regional language. But for schools governed by state boards the entire education mode comes in Hindi medium. So, in both cases students have to focus on learning their Hindi language from the starting level. Essay writing is the significant part of their Hindi curriculum like all other languages. It will be beneficial for themselves if they focus on writing Hindi essays from the beginning level. They should understand each part of Hindi essays including pattern, style, word count to present a compete essay. By understanding each part students will be efficient in writing Hindi essays which will affect their overall score in exam. Some students may find it difficult to write Hindi essays on any topic smoothly. For that we are advising to grasp the basic knowledge of writing pattern and expressing their thoughts in a definite way. It is not possible for students to write Hindi essays from the beginning of their academics. They first need proper guidance and suggestions which they can find in examples of Hindi essays on different topics. Students of state level boards have to write Hindi essays from the primary section whereas CBSE and ICSE students write Hindi essays after primary education. We have provided Hindi essays on significant topics for all classes based on different boards. Students will be definitely benefitted if they follow the writing pattern and style of using language in those essays completely. They can rely on the essays fully as all are prepared according to the board guidelines by expert teachers. We are hopeful that students will take the help of these Hindi essays for enhancing their writing quality and using of language. We have provided the direct links to download all essays in this article. So, students do not need to search here and there for getting list of Hindi essays. They can easily download all the essays from the links in pdf format and read according to their convenience.

हनुमान जयंती

  • गांधी जयंती
  • ईश्वर चंद्र विद्यासागर
  • बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय
  • Narendra Modi in Hindi
  • स्वतंत्रता दिवस निबंध
  • हर घर तिरंगा निबंध
  • Mahavir Jayanti in Hindi
  • Book Fair in Hindi
  • Cricket in Hindi
  • Child Labour in Hindi
  • Means of Communication in Hindi
  • राष्ट्र निर्माण में युवाओं की शक्ति निबंध
  • अतिवृष्टि पर निबंध
  • राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका पर निबंध
  • नक्सलवाद पर निबंध
  • साहित्य समाज का दर्पण है पर निबंध
  • मन के हारे हार मन के जीते जीत पर निबंध
  • सच्चा धर्म पर निबंध
  • समाचार पत्र का महत्व पर निबंध
  • समाचार पत्रों से लाभ निबंध
  • विद्यार्थी और अनुशासन निबंध
  • मेरा प्रिय त्योहार निबंध
  • व्यायाम निबंध
  • विद्यार्थी और राजनीति निबंध
  • मोबाइल निबंध
  • इंटरनेट निबंध
  • मेरे विद्यालय में स्वास्थ्य शिक्षा निबंध
  • विज्ञान के वरदान निबंध
  • विकास के पथ पर भारत निबंध
  • मेरी अविस्मरणीय यात्रा निबंध
  • भारत में खेल का भविष्य निबंध
  • किसी खेल का आंखों देखा वर्णन निबंध
  • राजनीति में अपराधीकरण निबंध
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निबंध
  • भारतीय कृषि निबंध
  • भारत की ऋतु है निबंध
  • भारतीय समाज में नारी का स्थान
  • रानी लक्ष्मीबाई
  • संत कबीर दास
  • प्रिय कवि रामधारी सिंह दिनकर
  • कवि शिरोमणी तुलसीदास
  • इंदिरा गांधी
  • सुभाष चंद्र बोस
  • कविवीर बिहारी
  • कविवीर जयशंकर प्रसाद
  • कविवीर सूरदास
  • पंडित जवाहरलाल नेहरू
  • बाबासाहेब आंबेडकर
  • स्वामी विवेकानंद
  • चंद्रशेखर वेंकटरमन
  • लोकमान्य तिलक
  • महात्मा गांधी
  • छत्रपति शिवाजी महाराज
  • स्वामी दयानंद सरस्वती
  • महावीर भगवान
  • महाराणा प्रताप
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
  • सरदार वल्लभभाई पटेल
  • सरदार भगत सिंह
  • गुरु नानक देव जी
  • मेरा सच्चा मित्र
  • वीरता पुरस्कार
  • बढ़ते वाहन घटते जीवन
  • महानगरीय जीवन
  • नारी शक्ति का अपमान
  • सुरीला राजस्थान
  • वायु प्रदूषण
  • जलवायु परिवर्तन
  • कठिन परिश्रम
  • विज्ञान के चमत्कार
  • समाचार पत्र
  • शिक्षक दिवस
  • गर्मी की छुट्टी
  • स्वच्छ भारत अभियान
  • दुर्गा पूजा
  • गणतंत्र दिवस
  • वैश्विक तापमान
  • ग्लोबलाइजेशन
  • औद्योगिक क्रांति
  • नेतृत्व के गुण
  • मैं कौन हूं?
  • एक भारत श्रेष्ठ भारत
  • जनजाति गौरव दिवस
  • भारतीय भाषा महोत्सव
  • वीर बाल दिन
  • अंतरिक्ष की दुनिया में भारत की प्रगति
  • भारत कि G20 में अध्यक्षता
  • स्वच्छता पाखवाड़
  • राष्ट्रीय बालिका दिवस
  • पानीपत की पहली लड़ाई
  • पानीपत का दूसरा युद्ध
  • पानीपत का तीसरा युद्ध
  • तालीकोटा का युद्ध
  • हल्दीघाटी का युद्ध
  • प्लासी का युद्ध
  • वांडीवाश का युद्ध
  • बक्सर का युद्ध
  • सामूगढ़ का युद्ध
  • करनाल का युद्ध
  • खानवा का युद्ध
  • घाघरा का युद्ध
  • चौसा का युद्ध
  • कन्नौज का युद्ध
  • तराइन का दूसरा युद्ध  – 1192
  • तराइन का प्रथम युद्ध
  • एस.एस राजामौली
  • कोरोना: एक वैश्र्विक चुनौती
  • अनियन्त्रित भ्रष्टाचार : कारण और निवारण
  • भ्रष्टाचार उन्मूलन : समस्या समाधान

Conclusion:

It is mandatory for all students learning Hindi to follow essay writing pattern and styles closely. Students of all classes require study materials of Hindi essays for overviewing the knowledge on different topics and practice regularly before exam. With the aim of helping students to go through effectively in essay writing in Hindi we have attached many Hindi essays on significant and important topics. We are hopeful that students will find all the topics important from exam perspective and satisfied after reading the essays with its quality writing. Students will get chances of self-analysis from their essay writing which is essential for improving their writing skills. They should practice more by following the writing pattern in the given Hindi essays for enhancing their skills. They will feel more encouraged to writing Hindi essays after getting proper guidance. They will be efficient to solve all their queries regarding Hindi essay writing after practicing regularly. Students are advised to focus on Hindi essay writing from the basic level to grasp complete knowledge over writing.

FAQs:      

  • Who need to write Hindi essays?

Answer. Students studying in CBSE, ICSE and different state boards who have Hindi as a significant language in syllabus have to learn essay writing in Hindi language.

  • What is beneficial for Hindi essay writing?

Answer. Students should focus on learning Hindi language from the basic level with which they can understand the pattern and style of essay writing completely.

For more update follow net explanations page

Nibandh

निबंध | निबन्ध | निबंध लेखन | हिंदी निबंध -

nibandh.net एक वेबसाइट (Website) है जो हिंदी निबंध के लिए है। यहाँ आप विभिन्न विषयों पर हिंदी निबंध पढ़ और सिख सकते है जो स्कूलों और कॉलेज विद्यार्थियों को पूछे जाते है। यहाँ आप विभिन्न विषयों पर हिंदी निबंध, निबंध लेखन, पत्र लेखन, कहानी लेखन और वृत्तांत लेखन पढ़ और सिख सकते है जो सभी छात्रों एवं आम नागरिकों के लिए उपयोगी है। इस वेबसाइट पर मैंने व्यवस्थित रूप से सभी प्रकार के निबंध का संग्रह तैयार किया है। यहाँ दिए गए निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और स्नातक के विद्यार्थियों और शिक्षक के लिए उपयोगी है। यहाँ आप सभी तरह के टॉपिक्स (Topics) पर निबंध पढ़ सकते है और निबंध लिखना भी सीख सकते है।

Nibandh | Hindi Nibandh | Nibandh Lekhan -

Nibandh | Hindi Nibandh | Nibandh Lekhan | Hindi Essay | Hindi Paragraph | Essay in Hindi | Essay Writing In Hindi | Short Essay In Hindi -

nibandh.net is a Online Learning Website. Here you can read and learn various topics of Hindi Essay or related to essay which is helpful for every person. Also here you can learn and improve your Essay Writing in Hindi, Letter Writing in Hindi, Story Writing in Hindi and Report Writing in Hindi which is helpful for Kids, Students, Teachers and Other person.

ADVERTISEMENT

आइये सबसे पहले हम जान लेते है की निबंध का अर्थ क्या है ? निबंध लेखन क्या होता है ? और इसे पढ़ना (Reading) लिखना (Writing) और सीखना (Learning) क्यों महत्वपूर्ण है।

निबंध (Essay) एक गद्य रचना को कहते हैं जिस में हम किसी भी विषय का वर्णन करते हैं। निबंध’ दो शब्दों से मिलकर बना है- "नि" और "बंध"। जिसका अर्थ है अच्छी तरह बंधी हुई वर्णन करना। निबंध के माध्यम से लेखक किसी भी विषय के बारे में अपने विचारों और भावों को बड़े प्रभावशाली ढंग से व्यक्त करने की कोशिश करता है। निबंध लिखना और पढ़ना एक महत्वपूर्ण विषय है सभी के लिए। एक श्रेष्ठ निबंध लेखक को विषय का अच्छा ज्ञान होना चाहिए, उसकी भाषा पर अच्छी पकड़ होना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति की अपनी अभिव्यक्ति होती है। इसलिए एक ही विषय पर हमें अलग-अलग तरीकों से लिखे गए निबंध मिलते हैं। इसीलिए निबंधों के इस महत्व को ध्यान में रखते हुए हमने इन निबंधों का संग्रह तैयार किया है ।

Hindi Essay | Hindi Paragraph | Essay in Hindi -

निबंध क्या है❓.

निबंध एक प्रकार की गद्य रचना होती है, जिसे क्रमबद्ध तरीके से लिखा जाता है.. निबंध के प्रमुख अंग, निबंध की प्रमुख प्रकार, निबंध की प्रमुख विशेषताएं..

UPSC के लिए निबंध का संग्रह

निबंध लिखने के लिए आपको सही शब्दों का चयन करना चाहिए. निबंध की भाषा सरल, स्वाभाविक तथा संवैधानिक होनी चाहिए और साथ में ..

Essay Writing In Hindi | Short Essay In Hindi -

नये निबंध :.

लॉकडाउन पर निबंध

कोरोना वायरस पर निबंध

पानी की समस्या पर निबंध

महंगाई पर निबंध

बेरोजगारी पर निबंध

मेक इन इंडिया पर निबंध

भ्रष्टाचार पर निबंध

भारत का किसान पर निबंध

भारत की आधुनिक समस्याएँ पर निबंध

बाल श्रम पर निबंध

Nibandh Category

How to write a letter in Hindi – हिंदी में पत्र कैसे लिखें

How to write a letter in Hindi : क्या आपको letter लिखने की सही format पता है? क्या आप स्कूल में पढ़ रहे हैं और letter सही format के साथ लिखना चाहते हो? तो चिंता करने की कोई बात नहीं. आज आपको में ये लिख में बताऊंगा की how to write letter in Hindi .  

हिंदी में एक पत्र कैसे लिखें (How to write a letter in Hindi)

पत्र-लेखन एक भावना है। एक सफल व्यापारी की सफलता बहुत-कुछ उसके अच्छे पत्र-लेखन पर निर्भर करती है।  इसके अलावा, बहुत-से लोग अपने उत्तरदायित्वपूर्ण पदों पर इसी कला की विज्ञता के आधार पर नियुक्त किए जाते है।     

  • हिंदी में निबंध कैसे लिखें .

यद्यपि विभिन्न प्रकार के पत्रों को लिखने का ढंग और भाषा अलग-अलग होती है, लेकिन सामान्य तौर पर हर प्रकार के पत्रों के निम्मनलिखित भाग होते हैं:   

  • लेखक का पता
  • पत्र लिखने की तिथि
  • अभिवादन या सम्बोधन
  • पत्र का मुख्य अंश
  • पत्र पाने वाले का पता

how to write a letter in Hindi

निचे दिए गए उदाहरण से विद्यार्थी पत्र के विभिन्न भागों को भली-भाँति समझ जायेंगे:

  • लेखक का पता :                              जलदा,

                                                      राउरकेला

  • पत्र लिखने की तिथि :       20 जुलाई, 2019 अथवा 20-7-2019  
  • अभिवादन या सम्बोधन :  पूज्य पिताजी,
  • पत्र मुख्य अंश :

कृपा कर मुझे पांच सौ रुपये भेज दें. मुझे कॉलेज की फीस देनी है तथा कुछ पुस्तकें खरीदनी है. परीक्षायें नजदीक आ गई है और में उनकी तैयारी बड़ी मेहनत से कर रहा हूँ.

माताजी को प्रणाम.

  • पादाक्षर :                 आपका स्नेहभाजन
  • हस्ताक्षर :                देबाशीष
  • पत्र पाने वाले का पता :

                                              (पोस्ट-कार्ड अथवा लिफाफे पर)

  • लिखने वाले का पता :

पता पहले पृष्ठ पर सबसे ऊपर दाहिनी ओर साफ अक्षरों में और पूरा होना चाहिए, क्यूंकि इसी पते पर पत्र का उत्तर आयेगा।

  • प्रत्येक मद अलग लाइन में लिखनी चाहिए।
  • प्रत्येक लाइन एक-दूसरे के ठीक नीचे से शुरू होनी चाहिए।
  • प्रत्येक लाइन के बाद अर्द्ध-विराम (कोमा) लगाना चाहिए। अंतिम लाइन के बाद विराम लगाना चाहिए।  
  • पत्र लिखने की तिथि :

लेखक के पते  के ठीक नीचे तिथि लिखी जाती है। तिथि नीचे दी गई किसी एक विधि से लिखी जा सकती है :

  • 3 मार्च, 2019
  • मार्च 3, 2019
  • 3-3-2019 अथवा 3/3/19    
  • अभिवादन अथवा सम्बोधन :      

जिस व्यक्ति को आप पत्र लिख रहे हैं, उसको सम्बोधन करने के ढंग को अभिवादन या सम्बोधन कहते हैं। पत्र लिखने वाले और जिसे पत्र लिखा जा रहा है, उनके बीच सम्बन्ध और प्रगाढ़ता पर यह निर्भर करता है। कागज के बाईं ओर चौड़ा हाशिया छोड़ने के बाद तिथि की लाइन से थोड़ा नीचे अभिवादन लिखा जाता है।

जैसे प्रिय राकेश, आदरणीय मामाजी, प्रियवर सुबोध आदि।

  • पत्र का मुख्य अंश :

यह पत्र का मुख्य भाग है। इसमें सारा सन्देश, जो आप देना चाहते है, लिखा जाता है। पत्र की विषय-वस्तु को ठीक से क्रमबद्ध करना चाहिए। प्रत्येक विषय या मुख्य बात नए पैराग्राफ में लिखी जानी चाहिए. प्रत्येक पैराग्राफ की पहली लाइन थोड़ा स्थान छोड़ कर प्रारम्भ करना चाहिए और हर पैराग्राफ में पहली लाइन की दुरी समान होनी चाहिए।

पादाक्षर वह ढंग है, जिससे आप अपना पत्र समाप्त करते है। अभिवादन की ही भांति पादाक्षर भी संबन्धों की प्रगाढ़ता निर्भर करता है। अभिवादन और पादाक्षरों के विभिन्न प्रकार नीचे दिए जा रहे हैं :

  • हस्ताक्षर :

जिस ढंग से आप हस्ताक्षर करते हैं, उससे उस व्यक्ति के प्रति आपकी प्रगाढ़ता स्पष्ट होती है, जिसे आप पत्र लिख रहे हैं।

साधारण तौर पर हस्ताक्षर के निम्नलिखित दो रूप हैं :

  • औपचारिक                   आशीष कुमार साहू
  • अनौपचारिक                आशीष

यह लिफाफे अथवा पोस्टकार्ड पर लिखा जाता है। यह बड़े साफ और स्पष्ट अक्षरों में लिखा जाना चाहिए। हजारों ऐसे पत्र जिन पर पूरा पता नहीं होता अथवा लिखाई समझ में नहीं आती, प्रतिदिन पुनः प्रेषण केंद्रों में पहुंचते हैं। नीचे दी गई विधियों ढंगों पर ध्यान दीजिए :

  • श्री चंदनलाल मिश्र, एल.एल.बी.,

 23, बाईपास रोड,

  शाहदरा,

 दिल्ली।

 (यहाँ पिन कोड नंबर लिखें)   

  • श्री भागवत राम,एम.ए.बी.टी.

डी.ए.वी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल,

गोरखपुर। (उत्तर प्रदेश)

(यहाँ पिन कोड नंबर लिखें)

कुछ महत्वपूर्ण नियम   (Some important rules in Hindi)

विद्यार्थियों अपना पत्र लिखते समय नीचे दिए गए महत्वपूर्ण नियमों को ध्यान में रखना चाहिए :

  • स्वाभाविक ढंग से लिखिए मानों आप संबन्धित व्यक्ति से बातें कर रहे हों।
  • घिसे-पिटे वाक्यांशों के प्रयोग से बचिए।
  • पत्र लेखन के अवसर और पत्र लेखक तथा पत्र पाने वाले के बीच सम्बन्धों के अनुसार भाषा का प्रयोग करना चाहिए।
  • बिना लम्बी-चौड़ी भूमिका बाँधे, सीधे काम की बात पर आ जाना चाहिए। 
  • प्रत्येक पत्र का कोई-न-कोई उद्येश्य अवश्य होता है। ध्यान रखें कि वह उद्येश्य पूरा हो जाना चाहिए।
  • एक ही बात बार-बार न लिखें।
  • अपने पत्र के मुख्य अंश को क्रमबद्ध करें। प्रत्येक बात, जो आप लिखना चाहते हैं, अलग-अलग पैराग्राफ मैं लिखें। 
  • साफ-साफ अक्षरों में लिखना न भूलें।
  • सरल भाषा में लिखें।

ये था हमारा लिख how to write a letter in Hindi . उम्मीद है ये पत्र लिखने के बारे में जानकारी आपके लिए मददगार साबित हुआ होगा। अगर आपको ये लिख पसंद आया है तो अपने सहयोगियों के साथ जरूर share करें।

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Listrovert

15+ Letter Writing in Hindi Examples – पत्र लेखन उदाहरण

Tomy Jackson

आज के समय में हम सभी को Hindi Letter writing आनी चाहिए । हमें पता होना चाहिए कि पत्र के कितने प्रकार होते हैं, इसे कैसे लिखा जाता है और formats क्या हैं । यकीन मानिए अगर आप एक उच्च कक्षा में पढ़ाई करने वाले छात्र हैं और आपको पत्र लेखन नहीं आता तो यह बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है । इसलिए इस आर्टिकल में मैं आपको Letter writing in Hindi सिखाऊंगा ।

आपको लेटर राइटिंग से जुड़ी हर जानकारी इस आर्टिकल में दी जाएगी । विभिन्न मौकों पर अलग अलग प्रकार के पत्र लिखे जाते हैं इसलिए आर्टिकल में आपको 15+ letter examples भी दिए जाएंगे ताकि आप उनकी मदद से अपने हिसाब से पत्र लेखन कर सकें ।

What is letter writing in Hindi

Letter writing या पत्र लेखन लिखित या मुद्रित संदेशों का आदान-प्रदान है । औपचारिक पत्र और अनौपचारिक पत्र इसके दो प्रकार हैं जिन्हें विभिन्न मौकों पर लिखा जाता है । आमतौर पर इसे हाथ से या टाइप करके लिखा जाता है और मेल के जरिए दूसरे व्यक्ति तक पहुंचाया जाता है ।

एक पत्र आमतौर पर या तो जानकारी प्रदान करने, एक संदेश देने, किसी कार्य को करने के लिए अनुरोध करने या किसी स्थिति के बारे में रिपोर्ट करने के उद्देश्य से लिखा जाता है । काफी समय से पत्र लेखन हमारी जिंदगी का एक हिस्सा है । कई बार जो बातें हम सामने वाले व्यक्ति से कह नहीं पाते, उन्हें लेटर लिखकर जता देते हैं । यह application letter जैसा ही होता है ।

Types of letter in Hindi

पत्र कई प्रकार के होते हैं जिन्हें विभिन्न मौकों पर हम लिखते हैं । पत्र मोटे तौर पर दो प्रकार के होते हैं, औपचारिक पत्र और अनौपचारिक पत्र । हालांकि, इनसे हटकर भी कुछ अन्य प्रकार भी हैं जो अपने उद्देश्य, सामग्री और औपचारिकताओं पर आधारित हैं । चलिए देखते है कि Hindi letter writing के कितने प्रकार हैं :

1. Formal Letter

ये पत्र एक निश्चित प्रतिरूप और औपचारिकता का पालन करते हैं । ऐसे पत्र आधिकारिक उद्देश्यों के लिए अधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों, सहकर्मियों, वरिष्ठों आदि को लिखे जाते हैं, न कि व्यक्तिगत संपर्कों, मित्रों या परिवार को । किसी भी प्रकार का व्यावसायिक पत्र या अधिकारियों को लिखा गया पत्र इसी श्रेणी में आता है ।

उदाहरण के तौर पर अगर किसी कंपनी के मैनेजर को त्यागपत्र कारण बताते हुए लिखा जाए तो उसे formal letter या औपचारिक पत्र लेखन ही कहेंगे । इसमें आपको एक निश्चित प्रतिरूप का पालन करते हुए अनुशासित ढंग से पत्र लिखना होगा और पत्र लेखन के कारण पर ध्यान ज्यादा केंद्रित किया जाता है ।

2. Informal Letter

ये व्यक्तिगत पत्र होते हैं । इन्हें किसी निर्धारित प्रतिरूप का पालन करने या किसी औपचारिकता का पालन करने की आवश्यकता नहीं है । अनौपचारिक पत्रों में व्यक्तिगत जानकारियां या लिखित बातचीत होती है । अनौपचारिक पत्र लेखक के करीबी परिचितों, उनके दोस्तों, परिवार, रिश्तेदारों आदि को लिखे जाते हैं ।

उदाहरण के तौर पर, आप अपने शिक्षिका की सेहत के बारे में जानने के लिए अनौपचारिक पत्र यानि informal letter लिखेंगे । इसमें आप Dear Mrs. Sinha लिखकर पत्र लेखन की शुरुआत कर सकते हैं और उनसे उनकी खराब सेहत के बारे में पूछ सकते हैं । इसके अलावा, आप लिख सकते हैं कि आप उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं । परंतु जब यही पत्र उसी शिक्षक को नए पाठ्यक्रम की जानकारी लेने के लिए लिखा जायेगा तो वह formal यानि औपचारिक पत्र होगा ।

3. Employment Letter

Employment Letter या रोजगार पत्र औपचारिक पत्र होते हैं जिन्हें किसी भी व्यक्ति की नौकरी के संबंध में लिखा जाता है । रोजगार पत्र नौकरी देने वालों और नौकरी चाहने वालों के बीच के पत्र हैं । एक रोजगार पत्र एक नियोक्ता और एक कर्मचारी के बीच नियमों और शर्तों को निर्दिष्ट करता है ।

  • Resume कैसे बनाएं ?
  • Internship in Hindi

उदाहरण के तौर पर, अगर आप किसी कंपनी में कार्य करना चाहते हैं तो आप कम्पनी के मैनेजर को रोजगार पत्र लिख सकते हैं जिसमें अपने qualifications, achievements, previous roles इत्यादि का जिक्र कर सकते हैं । इसके जवाब में अगर मैनेजर आपको नौकरी पर रखने के लिए सहमत हो जाता है तो आपको एक पत्र लिख सकता है जिसमें वह आपसे कम्पनी के सभी नियम और शर्त मानने के लिए कहेगा ।

4. Business Letter

Business Letter या व्यावसायिक पत्र मुख्य रूप से दो व्यवसायों के बीच लिखा जाता है । एक व्यावसायिक पत्र एक प्रकार का पत्र है जो विभिन्न व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए लिखे गए संचार के साधन के रूप में कार्य करता है । यह औपचारिकता का पालन करके लिखा जाने वाला पत्र है इसलिए इसे औपचारिक या formal letter कहते हैं ।

उदाहरण के तौर पर, मान लीजिए कि आपको कोई कंपनी है जो बर्तन बनाने का काम करती है । बर्तन बनाने के लिए आपकी कंपनी को कच्चे माल की जरूरत है जिसकी आपूर्ति कोई अन्य कम्पनी कर सकती है । ऐसे में, आप औपचारिक तरीके से दूसरी कंपनी को एक पत्र लिखेंगे जिसमें आप उस कंपनी से कच्चा माल खरीदने की मंशा को व्यक्त करेंगे ।

5. Social Letter

किसी विशेष घटना के अवसर पर लिखे गए व्यक्तिगत पत्र को सामाजिक पत्र के रूप में जाना जाता है । यह किसी व्यक्ति को खास महसूस कराने या किसी भावना को व्यक्त करने के लिए लिखे जाते हैं । इन्हें अनौपचारिक पत्र की श्रेणी में रखा जाता है जिसमें पत्राचार की भाषा सरल और सहज होती है और भावना से परिपूर्ण होती है ।

  • Hindi project file कैसे बनाएं ?
  • Mock Test कैसे बनाएं ?

उदाहरण के तौर पर, मान लीजिए कि आपके किसी खास दोस्त के पिता की मृत्यु हो जाती है । ऐसी परिस्थिति में सोशल लेटर लिखे जाते हैं जिसमें सामने वाले व्यक्ति को सांत्वना दी जाती है । इस प्रकार के पत्राचार आपसी मेलजोल और बंधुत्व की भावना का विकास करते हैं । तो ये रहे Letter writing in Hindi के कुल 5 मुख्य प्रकार की जानकारी ।

Hindi letter writing format

अब आप अच्छे से समझ चुके हैं कि Hindi letter writing के कितने types होते हैं । अब जरूरी है कि आप letter writing formats को भी समझें ताकि भविष्य में आप इन्हीं प्रारूपों के आधार पर पत्र लिख सकें । मैंने औपचारिक और अनौपचारिक पत्र लेखन प्रारूप के बारे में एक के बाद एक जानकारी नीचे दी है ।

1. Formal letter format in Hindi

1. श्रीमान – पदनाम जैसे प्रधानाध्यापक, धनाध्यक्ष इत्यादि

2. पता – यहां पर संस्था या व्यक्ति का आधिकारिक पता लिखें

3. दिनांक – जिस दिन पत्र लेखन कर रहे हों, उस दिन का दिनांक डालें

4. विषय – आप जिस कारणवश यह पत्र लिख रहे हैं, उसे 4 से 5 शब्दों में लिखें

5. संबोधन – औपचारिक पत्रों में संबोधन के तौर पर श्रीमान, श्रीमती, महोदय/महोदया, माननीय या नाम का प्रयोग करें

6. विषय वस्तु – अब आपको विस्तारपूर्वक अपना परिचय देते हुए पत्र लिखने का कारण लिखना है । इसमें आपको “ सविनय निवेदन यह है कि ” से शुरुआत करना है और अपनी समस्या या पत्र लिखने के कारण को स्पष्ट करना है । इसके बाद दूसरे पैराग्राफ में “ आपसे विनम्र निवेदन है कि ” लिखने की शुरुआत करते हुए यह लिखें कि आप जिसे पत्र लिख रहे हैं उनसे क्या चाहते हैं ।

7. हस्ताक्षर और नाम – विषय वस्तु लिखने के पश्चात आपको धन्यवाद प्रकट करना है । इसके नीचे आपको सबसे पहले भवदीय लिखें और फिर हस्ताक्षर व नाम लिखें ।

8. प्रेषक का पता – अंत में प्रेषक यानि पत्र भेजने वाले व्यक्ति का संपूर्ण पता लिखें जिसमें ज्यादातर Pin Code लिखना भी जरूरी है । यह इसलिए ताकि पदाधिकारी सीधे तौर पर आपसे संपर्क कर सके ।

2. Informal letter format in Hindi

1. प्रेषक पता और परिचय – सबसे पहले पत्र के दाएं भाग में पत्र भेजने वाले का नाम और पता लिखें ।

2. दिनांक – जिस दिन पत्र लिखा जा रहा है इस दिन का दिनांक डालें ।

3. संबोधन – जिसे पत्र लिख रहे हैं उसकी उम्र के हिसाब से संबोधन लिखे जैसे आदरणीय, पूज्यनीय, प्रिय मित्र, चिरंजीव इत्यादि ।

4. अभिवादन – आप सादर प्रणाम, सादर चरणस्पर्श, प्रिय मित्र इत्यादि अभिवादन लिख सकते हैं ।

5. विषय वस्तु – विषय वस्तु में सामने वाले व्यक्ति का सबसे पहले कुशलक्षेम पूछें और अपना भी हालचाल बताएं । इसके बाद, पत्र लिखने के मूल कारण को स्पष्ट रूप से लिखें । अंत में सामने वाले व्यक्ति के हिसाब से उसे प्रणाम, प्यार या सांत्वना भेजें ।

6. समाप्ति – इसमें आप आपका पुत्र, तुम्हारा दोस्त, तुम्हारा प्रिय इत्यादि लिखकर खुद का नाम लिखें ।

Letter writing in Hindi examples

नीचे आप जानेंगे कि Hindi letter writing examples कौन कौन से हैं ताकि आप इनकी मदद से अलग अलग मौकों पर पत्र लिख सकें ।

1. Letter Writing in Hindi to Friend

हिंदपीड़ी, लेक रोड

रांची झारखंड

20 अक्टूबर, 2021

प्रिय मित्र देवेंद्र,

सप्रेम नमस्कार ।

मुझे तुम्हें यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि मेरी बड़ी बहन का विवाह 26 अक्टूबर, 2021 को होना तय हुआ है । शादी की सभी रस्में कल से शुरू हो जाएंगी इसलिए तुम्हारा परसों तक यहां आना अपेक्षित है । मुझे अपने विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि फिलहाल तुम्हारे कॉलेज में किसी भी प्रकार की परीक्षाएं आयोजित नहीं होंगी । इसलिए कृपया करके न आने का कोई बहाना न बनाना ।

मुझे पूरा विश्वास है कि तुम जरूर आओगे और हम मिलकर खूब मजे करेंगे । तुम्हारा इंतजार सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि मेरे माता पिता भी कर रहे हैं, आखिर तुम मेरे सबसे अच्छे मित्र हो । तुम्हारे आने से विवाहोत्सव की खुशियां कई गुना बढ़ जाएंगी । आंटी और अंकल को मेरा सादर प्रणाम कहना ।

तुम्हारा दर्शनाभिलाषी

2. Birthday invitation letter to friend in Hindi

11 नवंबर, 2020

प्रिय मित्र नीरज,

तुम्हें यह जानकारी प्रसन्नता होगी कि 13 नवंबर को मेरे छोटे भाई ऋतिक का जन्मदिन है । हर वर्ष की ही तरह इस वर्ष भी ऋतिक के जन्मदिन पर हम सत्या होटल में एक उत्सव का आयोजन कर रहे हैं । पिछले वर्ष तुम व्यस्तता का बहाना बनाकर नहीं आए थे परंतु इसबर यह नहीं चलेगा । सायं 5 बजे से सत्या होटल में उत्सव शुरू हो जायेगा और जलपान के साथ ही रात्रि भोजन की भी व्यवस्था भी की गई है ।

इस उपलक्ष्य पर हमारे घर के सदस्यों ने कई नृत्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया है । मुझे इस बार पूर्ण विश्वास है कि तुम सही समय पर अवश्य आओगे और छोटे भाई ऋतिक को तुम्हारा स्नेह प्राप्त होगा । हम भी पिछले कई समय से एक दूसरे से नहीं मिले हैं, इसी बहाने हम मिल भी लेंगे । मैंने कक्षा के सभी मित्रों को भी आमंत्रित किया है इसलिए खूब मजा आयेगा । अंकल आंटी को मेरा प्रणाम कहना और छोटी बहन सिमर को ढेर सारा प्यार!

3. प्रिय मित्र के पिताजी की असमय मृत्यु पर संवेदना प्रकट करते हुए पत्र

25, केजी मार्ग

29 सितंबर, 2020

प्रिय मित्र सुरेश

मुझे कुछ देर पहले ही तुम्हारे पिताजी की असमय निधन के बारे में पता चला जिसे सुनकर मैं स्तब्ध हूं । मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है कि तुम्हारे साथ इतना बुरा हुआ । मुझे पता है कि यह अब तुम्हारे लिए मुश्किल समय है, लेकिन मुझे और मेरे परिवार को तुम्हारी बहुत परवाह है । वे एक बहुत ही सज्जन व्यक्ति थे और वे मेरे साथ भी पुत्रवत व्यवहार किया करते थे ।

मृत्य एक ऐसी लीला है जिसके आगे किसी की नहीं चलती है । मुझे इस बात का दुख रहेगा कि अंतिम समय में मैं उनके दर्शन नहीं कर पाया । भगवान उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे । तुम्हारे इस दुख की भरपाई कोई नहीं कर सकता परंतु मैं और मेरा पूरा परिवार इस दुख की घड़ी में तुम्हारे साथ हैं ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

4. अपने छोटे भाई को पत्र लिखकर उसकी पढ़ाई के बारे में जानकारी लें

266, रघुवीर नगर

18 जनवरी, 2021

प्रिय सुधांशु,

चिरंजीवी रहो ।

मुझे तुम्हारे हिंदी शिक्षक का पत्र मिला जिसमें उन्होंने पढ़ाई के प्रति तुम्हारी लापरवाही के बारे में लिखा है । यह जानकर मुझे बहुत दुख हुआ कि तुम अपना ध्यान पढ़ाई में नहीं लगा रहे हो और फालतू कार्यों में व्यर्थ समय गंवा रहे हो । तुम समय की कीमत को नहीं समझ रहे हो जोकि एक बार जाने के बाद दोबारा लौट कर नहीं आता है । अगर आज तुम इस अमूल्य धन को गंवाओगे तो कल को तुम जरूर पछताओगे ।

तुम्हें इस बात का भलीभांति ज्ञान है कि पिछली कक्षाओं में भी तुम्हारे अंक अच्छे नहीं आए थे । इसका अर्थ है कि तुम अपने भविष्य को अंधेरे के गर्त में धकेल रहे हो । समय का सही सदुपयोग करना सीखो और अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए अनुशासन का पालन करो । तुम्हारी वार्षिक परीक्षाएं अगले 2 महीने में शुरू हो जाएंगी जिसमें तुम्हारे अच्छे अंक अपेक्षित हैं । समय के सही उपयोग और अनुशासन के बल पर तुम कुछ भी कर सकते हो ।

तुम्हारा अग्रज

5. Write a letter to the younger brother wishing him on his birthday

B-56, सौहार्दनगर

24 फरवरी, 2020

आशा करता हूं कि तुम वहां स्वस्थ होगे और अपने जन्मदिन की तैयारियों में व्यस्त होगे । मेरी तरफ से भी तुमको 16वें जन्मदिवस पर जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं । मेरी बहुत इच्छा थी कि तुम्हारे जन्मदिन के उपलक्ष्य पर मैं भी उपस्थित रहूं परंतु मुझे मेरे काम से छुट्टी नहीं मिल रही है । मैं तुम्हारे अगले जन्मदिन पर आने की पूरी कोशिश करूंगा । मुझे पता है कि तुम नाराज होगे परंतु तुम्हें मेरी मजबूरी समझनी होगी ।

मुझे आशा है कि तुम अपने जन्मदिन को बड़े ही धूम धाम से मनाओगे और अपने दोस्तों के साथ खूब मजे करोगे । यही वह समय है जब तुम जीवन के हर पल का उत्सव मनाओ और साथ ही पढ़ाई पर भी ध्यान दो । अगले ही महीने तुम्हारी वार्षिक परीक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी जिसकी तैयारी में भी जुट जाओ । मम्मी और पापा को मेरा सादर प्रणाम कहना ।

मैंने तुम्हें एक प्यारा से उपहार भेजा है । ऊपर देखकर मुझे अवश्य बताना कि वह तुम्हें कैसा लगा ।

6. अपनी पढ़ाई के बारे में जानकारी देते हुए पिताजी को पत्र लिखें

रामपुर, रामगढ़

30 मार्च, 2021

पूज्यनीय पिताजी,

सादर प्रणाम ।

मुझे आज सुबह ही आपका पत्र मिला और यह जानकारी मुझे बहुत खुशी हुई कि आप सभी लोग घर पर कुशल और मंगल हैं । अगले महीने छोटे भाई के जन्मदिन पर मैं जरूर आऊंगा । वर्तमान में मेरी वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं और मैं पूरी लगन और मेहनत से परीक्षाओं की तैयारी कर रहा हूं ।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि मुझे अच्छे अंक मिलेंगे । बस आप सभी अपना आशीर्वाद मुझपर बनाए रखें ।

7. Write a letter to your mother informing about your studies

रिहंद नगर, बिजपुर

1 मार्च, 2021

आदरणीय माताजी,

मुझे आज सुबह ही आपका पत्र मिला । मुझे यह जानकर अत्यंत खुशी हुई कि हमारा पूरा परिवार अगले महीने मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए जाना चाहता है । इस महीने के अंत में मेरी परीक्षाएं भी समाप्त हो जाएंगी इसलिए मैं अवश्य आऊंगी । मेरी भी इच्छा है कि मैं मां विंध्यवासिनी का दर्शन करूं ।

मुझे पता है कि आपको मेरी बहुत याद आती होगी और मैं भी आपको बहुत याद करती हूं । मैंने आपके लिए एक खास उपहार भी लिया है जो आपको काफी पसंद आएगा । मुझे आपसे ढेर सारी बातें करनी है इसलिए परीक्षा खत्म होते ही मैं आपसे मिलूंगी । पिताजी को मेरा प्रणाम कहना और प्रज्ञा को मेरा स्नेह देना ।

8. रुपए भेजने के लिए पिता को पत्र

29 दिसंबर, 2020

आदरणीय पिताजी,

मैं आशा करता हूं कि आप सभी कुशल मंगल से होंगे । मैं भी यहां सकुशल हूं ।

मेरी वार्षिक परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं जिसकी वजह से मैं पढ़ाई पर पूरा ध्यान दे रहा हूं । हमारे कॉलेज में भी पढ़ाई जोरों शोरों से चल रही है ताकि सभी विद्यार्थी वार्षिक परीक्षाओं में अच्छे अंक ला सकें । हमें प्रतिदिन गृहकार्य दिया जाता है और रोज उसकी जांच भी की जाती है । कई प्रकार के परियोजना कार्य भी हमसे बनवाए जा रहे हैं ताकि हम परीक्षा के लिए अच्छे से तैयार हो सकें ।

हाल ही में कॉलेज से हमें एक बड़ा परियोजना कार्य मिला है जिसे पूरा करने के लिए मुझे 1000 रुपए की जरूरत है । यह परियोजना कार्य इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके अंक हमारे अंकपत्र में जोड़े जाएंगे । इसलिए कृपया मुझे एक हजार रुपए भेज दें । मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं रुपयों का बिल्कुल भी अपव्यय नहीं करूंगा ।

मां को मेरा प्रणाम और छोटे भाई अंशुल को ढेर सारा प्यार!

9. नौकरी लगने पर माताजी को पत्र

शाहजहांबाद, भोपाल

मध्य प्रदेश

25 जुलाई, 2021

पूज्यनीय माताजी

मैं आशा करता हूं कि आप सभी कुशल मंगल से होंगे । मैं भी यहां सकुशल और काफी प्रसन्न हूं ।

मेरी वर्षों की मेहनत और तुम्हारा मेरी हर परिस्थिति में दिया गया सहयोग आज रंग लाया । आज मेरी नौकरी एक बड़े ही प्रतिष्ठित बैंक में लग गई है और मेरा वेतनमान 55000 रूपए प्रतिमाह तय किया गया है । आज का दिन मेरी जिंदगी का सबसे खुशनुमा दिन है । काश आप सभी इस पल मेरे साथ होते तो यह खुशी चौगुनी हो जाती । मैं जल्द ही आप सभी लोगों से मिलने आऊंगा ।

मैंने आपसे वादा किया था कि जब मेरी नौकरी लग जायेगी तो मैं आपके लिए एक प्यारा सा उपहार खरीदूंगा । इसलिए मैंने एक प्यारा सा उपहार खरीद कर पत्र के साथ ही भेज दिया है । अब आप यह मत कहना कि इसकी क्या जरूरत थी । इस उपहार को मेरा प्यार समझकर रख लेना ।

मुझे आपसे और पिताजी से ढेर सारी बातें करनी हैं । पिताजी को मेरा प्रणाम ।

10. Write a Hindi letter to your girlfriend/lover/gf

चेतगंज, भेलूपुर

10 फरवरी, 2021

प्रिय असीमा

ढेर सारा प्यार!

मैं आशा करता हूं कि तुम सकुशल हो । मैं भी यहां कुशल मंगल से हूं ।

मेरे कुशल मंगल होने से यह मत समझना कि मुझे तुम्हारी याद नहीं आती है । बस जल्द से जल्द करियर बनाने और तुमसे शादी करने की जद्दोजहत में तुम्हें याद करके खुश हो लेता हूं । मेरे पास हम दोनों की साथ वाली तस्वीर है जिसे हर रात देखकर ही मुझे नींद आती है । मुझे तुम्हारा पत्र एक सप्ताह पहले मिला जिसका जवाब देरी से देने के कारण मैं तुमसे क्षमा मांगता हूं । दरअसल करियर को लेकर मैं कुछ ज्यादा ही भागदौड़ कर रहा हूं ।

तुम्हें तो पता ही है कि मेरी पार्ट टाइम नौकरी से मेरा खुद का खर्च निकालना ही कितना मुश्किल है । इसलिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ ही अच्छी सी नौकरी भी ढूंढ रहा हूं । हां पता है कि तुम जानना चाहती हो कि मैं तुमसे कब मिलने आऊंगा । जल्द ही! पिछले 1 साल से हम नहीं मिले हैं इसका मुझे बहुत दुख है । पर इस बार मैं तुम्हें सरप्राईज करना चाहता हूं इसलिए तारीख या समय नहीं बता सकता ।

तुमने मेरा इतना इंतजार किया, बस कुछ दिन, समय, घंटे और! बाकी ढेर सारी बातें मिलने के बाद ।

सिर्फ तुम्हारा

11. Formal letter in Hindi to Principal

प्रधानाचार्य

लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल

रामनगर, वाराणसी

विषय: पानी की उचित व्यवस्था कराने हेतु ।

निवेदन यह है कि मैं कक्षा दसवीं का छात्र सुरेश कुमार हूं। पिछले कुछ दिनों से हमारे स्कूल में पीने का पानी गंदा आ रहा है । इस वजह से स्कूल के सभी विद्यार्थियों को बाहर पानी पीने जाना पड़ता है । यहां तक कि कुछ विद्यार्थी बाजार से बोतलबंद पानी महंगे दामों में रोज खरीदते हैं जिससे रुपए भी अनावश्यक खर्च हो रहे हैं ।

आपसे प्रार्थना है कि आप अतिशीघ्र अच्छे पानी की व्यवस्था करें ताकि पानी की परेशानी दूर हो जाए । विद्यार्थियों को स्कूल में कई बार पानी पीना होता है । पानी गंदा होने के कारण विद्यार्थियों को प्यासा ही रहना पड़ता है । आशा है कि आप शीघ्र समस्या का समाधान करेंगे ।

आपका आज्ञाकारी छात्र

सुरेश कुमार

12. Letter to Principal for leave

केंद्रीय विद्यालय

रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र

विषय: बीमारी में 2 दिनों के अवकाश हेतु अनुरोध ।

मैं आपको इस पत्र के माध्यम से सूचित करना चाहता हूं कि मुझे कल रात से ही बुखार है जिसकी वजह से मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं । कल रात मैं एक होटल में खाने के लिए गया था परंतु शायद खाना अच्छे से पच नहीं पाया और आधी रात को मेरी तबियत खराब हो गई । इसकी वजह से मुझे तेज बुखार और उल्टी होने लगी ।

मैं इस स्थिति में विद्यालय में उपस्थित नहीं पाऊंगा । डॉक्टर ने मुझे पूरी तरह से ठीक होने तक आराम करने की सलाह दी है । मैं इस पत्र के साथ चिकित्सा प्रमाण पत्र संलग्न कर रहा हूं जिसमें डॉक्टर ने मुझे कम से कम 2 दिनों तक आराम करने की सलाह दी है ।

इसलिए, आपसे अनुरोध है कि कृपया मुझे 2 दिनों का अवकाश 05/07/2021 से 06/07/2021 तक प्रदान करें, ताकि मैं आराम कर सकूं और जल्द स्वस्थ होकर विद्यालय आ सकूं । मैं इस कृतज्ञता के लिए आपका सदैव आभारी रहूंगा ।

कक्षा: 10 ‘अ’

अनुक्रमांक: 11

13. दूरदर्शन अधिकारी को कार्यक्रमों में सुधार हेतु सुझाव पत्र लिखिए ।

अग्रसेन चौक,दिल्ली 120762

दिनांक : 23.05.2021

दूरदर्शन केंद्र

संसद मार्ग, नई दिल्ली

विषय: दूरदर्शन कार्यक्रमों हेतु सुझाव

दूरदर्शन देश के लाखों लोगों के मनोरंजन व ज्ञान का स्रोत है । दूरदर्शन द्वारा दिखाए जा रहे चित्रहार, कृषि दर्शन, रामायण आदि कार्यक्रम दर्शकों की विशेष पसंद हैं । परंतु, बच्चों के कार्यक्रमों में काफी कमी आई है । यदि आप बच्चों के ज्ञानवर्धन से जुड़े कार्यक्रम भी दिखाएं तो यह ज्यादा बेहतर होगा ।

इसके लिए शनिवार की शाम और रविवार का दिन सबसे बढ़िया रहेगा जब बच्चे आसानी से ज्ञानवर्धक कार्यक्रम देख सकेंगे । आप खासकर कि विज्ञान और गणित से संबंधी रुचिकर कार्यक्रमों की शुरुआत कर सकते हैं । बच्चों को टेलीविजन देखना पसंद है तो क्यों न उन्हें ज्ञानवर्धन चीजें ही दिखाई जाएं ।

आशा है कि मेरे सुझाव आपको पसंद आएँगे और आप उक्त समस्त बातों को ध्यान में रखकर ही कार्यक्रम प्रसारित करेंगे ।

सुशील कुमार

14. Letter to municipal health officer in Hindi

अध्यक्ष महोदय

नगर निगम स्वास्थ्य विभाग

अंबेडकर नगर, नई दिल्ली

विषय: सफाई के संबंध में ।

निवेदन यह है कि देश की राजधानी का सबसे आलीशान इलाका अंबेडकर नगर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है । यहां सड़कों और गलियों में कूड़े का ढेर लगा रहता है । यहां नियुक्त किए गई सफाईकर्मियों को कई बार बोलने पर भी उन्होंने बात को अनसुना कर दिया । देशव्यापी स्वच्छता अभियान का असर हमारे क्षेत्र में नहीं दिख रहा है जिसकी वजह से कई प्रकार की बीमारियां पैदा होने का डर है ।

मैं अंबेडकर नगर में स्थित श्याम कॉलोनी में रहता हूं जहां सबसे ज्यादा गंदगी की समस्या है । इस क्षेत्र के लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित हैं जिसका जल्द से जल्द समाधान करना अतिआवश्यक है । आपको इस क्षेत्र में निरीक्षक भेज कर यहां के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेना चाहिए ।

अतः महोदय से अनुरोध है कि जल्द से जल्द नियुक्त कर्मचारियों को सफाई करने का आदेश दें और निरीक्षक को भेज कर स्वास्थ्य व्यवस्था चाकचौबंद करें ।

पूर्ण सहयोग की आशा में,

26/129, अंबेडकर नगर

15. बढ़ते धूम्रपान पर अखबार के संपादक को पत्र

श्रीमान संपादक जी

दैनिक जागरण, नई दिल्ली

विषय: सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ते धूम्रपान पर चिन्ता

सविनय निवेदन यह है कि केंद्र सरकार की सिफारिशों पर सुप्रीम कोर्ट ने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर रोक लगाई थी । रोक लगने के तुरंत बाद काफी अच्छा प्रभाव देखने को मिला और सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान लगभग न के बराबर हो गए । परंतु, यह जुर्माना भरने का एक डर मात्र था जिसकी वजह से कुछ दिनों के लिए बदलाव देखने को मिला । परंतु, अब स्तिथि पहले जैसी ही हो रही है ।

अगर आप गौर करें तो पाएंगे कि अस्पतालों, सिनेमाघरों, बस या ट्रेन स्टेशनों आदि सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान फिर से शुरू हो गया है । यह न सिर्फ प्रदूषण और बीमारियों को बढ़ावा दे रहा है बल्कि युवा पीढ़ी भी इससे प्रभावित होकर इसकी लत लगा रही है । धूम्रपान करना तो जैसे अब फैशन हो गया है ।

धूम्रपान स्वास्थ्य के साथसाथ धन की भी बरबादी है । यह टी. वी. तथा कैंसर जैसी बीमारियों की जड़ है । इसकी वजह से हमारा देश काफी पिछड़ रहा है और हमारा नौयुवक देश की प्रगति के बारे में सोचने के बजाय धूम्रपान की गंदी आदत का शिकार हो रहा है । हर साल धूम्रपान की वजह से लाखों जानें जा रही हैं । अगर सार्वजनिक धूम्रपान पर रोक लगा दी जाए तो यह हमारे समाज के लिए बेहतर होगा । दैनिक जागरण देश के सबसे पढ़ा जाने वाला अखबार है जो समाज में एक सकारात्मक बदलाव की पहल कर सकता है ।

अतः आपसे निवेदन है कि अपने समाचार पत्र के माध्यम से इस बुराई पर कड़ा प्रहार करें और लोगों को जागरूक करें । आप रचनात्मक तरीके से सार्वजनिक धूम्रपान के खिलाफ अभियान छेड़ सकते हैं जिसमें हर देशवासी आपका साथ देगा ।

नया सवेरा मंडल

गौतमबुद्ध नगर, नई दिल्ली

7 अगस्त, 2021

Hindi letter writing : Conclusion

Hindi letter writing में मैंने आपको letter writing types, formats और examples के बारे में समझाया । इसमें दिए गए Hindi letter writing examples की मदद से आप ढेरों प्रकार के Hindi letter लिख सकते हैं । अगर आपको लगता है कि किसी प्रकार का पत्र छूट गया है तो आप कॉमेंट से बताएं और उसे हम जोड़ देंगे ।

  • Word meaning in Hindi
  • Book review कैसे लिखें ?
  • Gk Questions for class 5 in Hindi
  • डायरी कैसे लिखें ?
  • Case study कैसे लिखें ?
  • Assignment का first page कैसे बनाएं ?
  • Handwriting कैसे सुधारें ?
  • Application in Hindi

अगर आपको यह आर्टिकल helpful लगा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें । आप इसे अपनी कक्षा के व्हाट्सएप ग्रुप इत्यादि में शेयर कर सकते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग Hindi letter writing के बारे में जान सकें ।

' src=

I have always had a passion for writing and hence I ventured into blogging. In addition to writing, I enjoy reading and watching movies. I am inactive on social media so if you like the content then share it as much as possible .

Related Posts

What is literary sources in hindi – साहित्यिक स्रोत, assistant professor in hindi – असिस्टेंट प्रोफेसर कैसे बनें, bca course कितने साल का होता है बीसीए कोर्स की जानकारी.

' src=

And Useful For Everyone

Leave A Reply Cancel Reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.

Question and Answer forum for K12 Students

Hindi Essay (Hindi Nibandh) 100 विषयों पर हिंदी निबंध लेखन

Hindi Essay (Hindi Nibandh) | 100 विषयों पर हिंदी निबंध लेखन – Essays in Hindi on 100 Topics

हिंदी निबंध: हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है। हमारे हिंदी भाषा कौशल को सीखना और सुधारना भारत के अधिकांश स्थानों में सेवा करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। स्कूली दिनों से ही हम हिंदी भाषा सीखते थे। कुछ स्कूल और कॉलेज हिंदी के अतिरिक्त बोर्ड और निबंध बोर्ड में निबंध लेखन का आयोजन करते हैं, छात्रों को बोर्ड परीक्षा में हिंदी निबंध लिखने की आवश्यकता होती है।

निबंध – Nibandh In Hindi – Hindi Essay Topics

  • सच्चा धर्म पर निबंध – (True Religion Essay)
  • राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान निबंध – (Role Of Youth In Nation Building Essay)
  • अतिवृष्टि पर निबंध – (Flood Essay)
  • राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका पर निबंध – (Role Of Teacher In Nation Building Essay)
  • नक्सलवाद पर निबंध – (Naxalism In India Essay)
  • साहित्य समाज का दर्पण है हिंदी निबंध – (Literature And Society Essay)
  • नशे की दुष्प्रवृत्ति निबंध – (Drug Abuse Essay)
  • मन के हारे हार है मन के जीते जीत पर निबंध – (It is the Mind which Wins and Defeats Essay)
  • एक राष्ट्र एक कर : जी०एस०टी० ”जी० एस०टी० निबंध – (Gst One Nation One Tax Essay)
  • युवा पर निबंध – (Youth Essay)
  • अक्षय ऊर्जा : सम्भावनाएँ और नीतियाँ निबंध – (Renewable Sources Of Energy Essay)
  • मूल्य-वृदधि की समस्या निबंध – (Price Rise Essay)
  • परहित सरिस धर्म नहिं भाई निबंध – (Philanthropy Essay)
  • पर्वतीय यात्रा पर निबंध – (Parvatiya Yatra Essay)
  • असंतुलित लिंगानुपात निबंध – (Sex Ratio Essay)
  • मनोरंजन के आधुनिक साधन पर निबंध – (Means Of Entertainment Essay)
  • मेट्रो रेल पर निबंध – (Metro Rail Essay)
  • दूरदर्शन पर निबंध – (Importance Of Doordarshan Essay)
  • दूरदर्शन और युवावर्ग पर निबंध – (Doordarshan Essay)
  • बस्ते का बढ़ता बोझ पर निबंध – (Baste Ka Badhta Bojh Essay)
  • महानगरीय जीवन पर निबंध – (Metropolitan Life Essay)
  • दहेज नारी शक्ति का अपमान है पे निबंध – (Dowry Problem Essay)
  • सुरीला राजस्थान निबंध – (Folklore Of Rajasthan Essay)
  • राजस्थान में जल संकट पर निबंध – (Water Scarcity In Rajasthan Essay)
  • खुला शौच मुक्त गाँव पर निबंध – (Khule Me Soch Mukt Gaon Par Essay)
  • रंगीला राजस्थान पर निबंध – (Rangila Rajasthan Essay)
  • राजस्थान के लोकगीत पर निबंध – (Competition Of Rajasthani Folk Essay)
  • मानसिक सुख और सन्तोष निबंध – (Happiness Essay)
  • मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध नंबर – (My Aim In Life Essay)
  • राजस्थान में पर्यटन पर निबंध – (Tourist Places Of Rajasthan Essay)
  • नर हो न निराश करो मन को पर निबंध – (Nar Ho Na Nirash Karo Man Ko Essay)
  • राजस्थान के प्रमुख लोक देवता पर निबंध – (The Major Folk Deities Of Rajasthan Essay)
  • देशप्रेम पर निबंध – (Patriotism Essay)
  • पढ़ें बेटियाँ, बढ़ें बेटियाँ योजना यूपी में लागू निबंध – (Read Daughters, Grow Daughters Essay)
  • सत्संगति का महत्व पर निबंध – (Satsangati Ka Mahatva Nibandh)
  • सिनेमा और समाज पर निबंध – (Cinema And Society Essay)
  • विपत्ति कसौटी जे कसे ते ही साँचे मीत पर निबंध – (Vipatti Kasauti Je Kase Soi Sache Meet Essay)
  • लड़का लड़की एक समान पर निबंध – (Ladka Ladki Ek Saman Essay)
  • विज्ञापन के प्रभाव – (Paragraph Speech On Vigyapan Ke Prabhav Essay)
  • रेलवे प्लेटफार्म का दृश्य पर निबंध – (Railway Platform Ka Drishya Essay)
  • समाचार-पत्र का महत्त्व पर निबंध – (Importance Of Newspaper Essay)
  • समाचार-पत्रों से लाभ पर निबंध – (Samachar Patr Ke Labh Essay)
  • समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)
  • व्यायाम का महत्व निबंध – (Importance Of Exercise Essay)
  • विद्यार्थी जीवन पर निबंध – (Student Life Essay)
  • विद्यार्थी और राजनीति पर निबंध – (Students And Politics Essay)
  • विद्यार्थी और अनुशासन पर निबंध – (Vidyarthi Aur Anushasan Essay)
  • मेरा प्रिय त्यौहार निबंध – (My Favorite Festival Essay)
  • मेरा प्रिय पुस्तक पर निबंध – (My Favourite Book Essay)
  • पुस्तक मेला पर निबंध – (Book Fair Essay)
  • मेरा प्रिय खिलाड़ी निबंध हिंदी में – (My Favorite Player Essay)
  • सर्वधर्म समभाव निबंध – (All Religions Are Equal Essay)
  • शिक्षा में खेलकूद का स्थान निबंध – (Shiksha Mein Khel Ka Mahatva Essay)a
  • खेल का महत्व पर निबंध – (Importance Of Sports Essay)
  • क्रिकेट पर निबंध – (Cricket Essay)
  • ट्वेन्टी-20 क्रिकेट पर निबंध – (T20 Cricket Essay)
  • मेरा प्रिय खेल-क्रिकेट पर निबंध – (My Favorite Game Cricket Essay)
  • पुस्तकालय पर निबंध – (Library Essay)
  • सूचना प्रौद्योगिकी और मानव कल्याण निबंध – (Information Technology Essay)
  • कंप्यूटर और टी.वी. का प्रभाव निबंध – (Computer Aur Tv Essay)
  • कंप्यूटर की उपयोगिता पर निबंध – (Computer Ki Upyogita Essay)
  • कंप्यूटर शिक्षा पर निबंध – (Computer Education Essay)
  • कंप्यूटर के लाभ पर निबंध – (Computer Ke Labh Essay)
  • इंटरनेट पर निबंध – (Internet Essay)
  • विज्ञान: वरदान या अभिशाप पर निबंध – (Science Essay)
  • शिक्षा का गिरता स्तर पर निबंध – (Falling Price Level Of Education Essay)
  • विज्ञान के गुण और दोष पर निबंध – (Advantages And Disadvantages Of Science Essay)
  • विद्यालय में स्वास्थ्य शिक्षा निबंध – (Health Education Essay)
  • विद्यालय का वार्षिकोत्सव पर निबंध – (Anniversary Of The School Essay)
  • विज्ञान के वरदान पर निबंध – (The Gift Of Science Essays)
  • विज्ञान के चमत्कार पर निबंध (Wonder Of Science Essay in Hindi)
  • विकास पथ पर भारत निबंध – (Development Of India Essay)
  • कम्प्यूटर : आधुनिक यन्त्र–पुरुष – (Computer Essay)
  • मोबाइल फोन पर निबंध (Mobile Phone Essay)
  • मेरी अविस्मरणीय यात्रा पर निबंध – (My Unforgettable Trip Essay)
  • मंगल मिशन (मॉम) पर निबंध – (Mars Mission Essay)
  • विज्ञान की अद्भुत खोज कंप्यूटर पर निबंध – (Vigyan Ki Khoj Kampyootar Essay)
  • भारत का उज्जवल भविष्य पर निबंध – (Freedom Is Our Birthright Essay)
  • सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा निबंध इन हिंदी – (Sare Jahan Se Achha Hindustan Hamara Essay)
  • डिजिटल इंडिया पर निबंध (Essay on Digital India)
  • भारतीय संस्कृति पर निबंध – (India Culture Essay)
  • राष्ट्रभाषा हिन्दी निबंध – (National Language Hindi Essay)
  • भारत में जल संकट निबंध – (Water Crisis In India Essay)
  • कौशल विकास योजना पर निबंध – (Skill India Essay)
  • हमारा प्यारा भारत वर्ष पर निबंध – (Mera Pyara Bharat Varsh Essay)
  • अनेकता में एकता : भारत की विशेषता – (Unity In Diversity Essay)
  • महंगाई की समस्या पर निबन्ध – (Problem Of Inflation Essay)
  • महंगाई पर निबंध – (Mehangai Par Nibandh)
  • आरक्षण : देश के लिए वरदान या अभिशाप निबंध – (Reservation System Essay)
  • मेक इन इंडिया पर निबंध (Make In India Essay In Hindi)
  • ग्रामीण समाज की समस्याएं पर निबंध – (Problems Of Rural Society Essay)
  • मेरे सपनों का भारत पर निबंध – (India Of My Dreams Essay)
  • भारतीय राजनीति में जातिवाद पर निबंध – (Caste And Politics In India Essay)
  • भारतीय नारी पर निबंध – (Indian Woman Essay)
  • आधुनिक नारी पर निबंध – (Modern Women Essay)
  • भारतीय समाज में नारी का स्थान निबंध – (Women’s Role In Modern Society Essay)
  • चुनाव पर निबंध – (Election Essay)
  • चुनाव स्थल के दृश्य का वर्णन निबन्ध – (An Election Booth Essay)
  • पराधीन सपनेहुँ सुख नाहीं पर निबंध – (Dependence Essay)
  • परमाणु शक्ति और भारत हिंदी निंबध – (Nuclear Energy Essay)
  • यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो हिंदी निबंध – (If I were the Prime Minister Essay)
  • आजादी के 70 साल निबंध – (India ofter 70 Years Of Independence Essay)
  • भारतीय कृषि पर निबंध – (Indian Farmer Essay)
  • संचार के साधन पर निबंध – (Means Of Communication Essay)
  • भारत में दूरसंचार क्रांति हिंदी में निबंध – (Telecom Revolution In India Essay)
  • दूरसंचार में क्रांति निबंध – (Revolution In Telecommunication Essay)
  • राष्ट्रीय एकता का महत्व पर निबंध (Importance Of National Integration)
  • भारत की ऋतुएँ पर निबंध – (Seasons In India Essay)
  • भारत में खेलों का भविष्य पर निबंध – (Future Of Sports Essay)
  • किसी खेल (मैच) का आँखों देखा वर्णन पर निबंध – (Kisi Match Ka Aankhon Dekha Varnan Essay)
  • राजनीति में अपराधीकरण पर निबंध – (Criminalization Of Indian Politics Essay)
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हिन्दी निबंध – (Narendra Modi Essay)
  • बाल मजदूरी पर निबंध – (Child Labour Essay)
  • भ्रष्टाचार पर निबंध (Corruption Essay in Hindi)
  • महिला सशक्तिकरण पर निबंध – (Women Empowerment Essay)
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध (Beti Bachao Beti Padhao)
  • गरीबी पर निबंध (Poverty Essay in Hindi)
  • स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध (Swachh Bharat Abhiyan Essay)
  • बाल विवाह एक अभिशाप पर निबंध – (Child Marriage Essay)
  • राष्ट्रीय एकीकरण पर निबंध – (Importance of National Integration Essay)
  • आतंकवाद पर निबंध (Terrorism Essay in hindi)
  • सड़क सुरक्षा पर निबंध (Road Safety Essay in Hindi)
  • बढ़ती भौतिकता घटते मानवीय मूल्य पर निबंध – (Increasing Materialism Reducing Human Values Essay)
  • गंगा की सफाई देश की भलाई पर निबंध – (The Good Of The Country: Cleaning The Ganges Essay)
  • सत्संगति पर निबंध – (Satsangati Essay)
  • महिलाओं की समाज में भूमिका पर निबंध – (Women’s Role In Society Today Essay)
  • यातायात के नियम पर निबंध – (Traffic Safety Essay)
  • बेटी बचाओ पर निबंध – (Beti Bachao Essay)
  • सिनेमा या चलचित्र पर निबंध – (Cinema Essay In Hindi)
  • परहित सरिस धरम नहिं भाई पर निबंध – (Parhit Saris Dharam Nahi Bhai Essay)
  • पेड़-पौधे का महत्व निबंध – (The Importance Of Trees Essay)
  • वर्तमान शिक्षा प्रणाली – (Modern Education System Essay)
  • महिला शिक्षा पर निबंध (Women Education Essay In Hindi)
  • महिलाओं की समाज में भूमिका पर निबंध (Women’s Role In Society Essay In Hindi)
  • यदि मैं प्रधानाचार्य होता पर निबंध – (If I Was The Principal Essay)
  • बेरोजगारी पर निबंध (Unemployment Essay)
  • शिक्षित बेरोजगारी की समस्या निबंध – (Problem Of Educated Unemployment Essay)
  • बेरोजगारी समस्या और समाधान पर निबंध – (Unemployment Problem And Solution Essay)
  • दहेज़ प्रथा पर निबंध (Dowry System Essay in Hindi)
  • जनसँख्या पर निबंध – (Population Essay)
  • श्रम का महत्त्व निबंध – (Importance Of Labour Essay)
  • जनसंख्या वृद्धि के दुष्परिणाम पर निबंध – (Problem Of Increasing Population Essay)
  • भ्रष्टाचार : समस्या और निवारण निबंध – (Corruption Problem And Solution Essay)
  • मीडिया और सामाजिक उत्तरदायित्व निबंध – (Social Responsibility Of Media Essay)
  • हमारे जीवन में मोबाइल फोन का महत्व पर निबंध – (Importance Of Mobile Phones Essay In Our Life)
  • विश्व में अत्याधिक जनसंख्या पर निबंध – (Overpopulation in World Essay)
  • भारत में बेरोजगारी की समस्या पर निबंध – (Problem Of Unemployment In India Essay)
  • गणतंत्र दिवस पर निबंध – (Republic Day Essay)
  • भारत के गाँव पर निबंध – (Indian Village Essay)
  • गणतंत्र दिवस परेड पर निबंध – (Republic Day of India Essay)
  • गणतंत्र दिवस के महत्व पर निबंध – (2020 – Republic Day Essay)
  • महात्मा गांधी पर निबंध (Mahatma Gandhi Essay)
  • ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पर निबंध – (Dr. A.P.J. Abdul Kalam Essay)
  • परिवार नियोजन पर निबंध – (Family Planning In India Essay)
  • मेरा सच्चा मित्र पर निबंध – (My Best Friend Essay)
  • अनुशासन पर निबंध (Discipline Essay)
  • देश के प्रति मेरे कर्त्तव्य पर निबंध – (My Duty Towards My Country Essay)
  • समय का सदुपयोग पर निबंध – (Samay Ka Sadupyog Essay)
  • नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों पर निबंध (Rights And Responsibilities Of Citizens Essay In Hindi)
  • ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध – (Global Warming Essay)
  • जल जीवन का आधार निबंध – (Jal Jeevan Ka Aadhar Essay)
  • जल ही जीवन है निबंध – (Water Is Life Essay)
  • प्रदूषण की समस्या और समाधान पर लघु निबंध – (Pollution Problem And Solution Essay)
  • प्रकृति संरक्षण पर निबंध (Conservation of Nature Essay In Hindi)
  • वन जीवन का आधार निबंध – (Forest Essay)
  • पर्यावरण बचाओ पर निबंध (Environment Essay)
  • पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध (Environmental Pollution Essay in Hindi)
  • पर्यावरण सुरक्षा पर निबंध (Environment Protection Essay In Hindi)
  • बढ़ते वाहन घटता जीवन पर निबंध – (Vehicle Pollution Essay)
  • योग पर निबंध (Yoga Essay)
  • मिलावटी खाद्य पदार्थ और स्वास्थ्य पर निबंध – (Adulterated Foods And Health Essay)
  • प्रकृति निबंध – (Nature Essay In Hindi)
  • वर्षा ऋतु पर निबंध – (Rainy Season Essay)
  • वसंत ऋतु पर निबंध – (Spring Season Essay)
  • बरसात का एक दिन पर निबंध – (Barsat Ka Din Essay)
  • अभ्यास का महत्व पर निबंध – (Importance Of Practice Essay)
  • स्वास्थ्य ही धन है पर निबंध – (Health Is Wealth Essay)
  • महाकवि तुलसीदास का जीवन परिचय निबंध – (Tulsidas Essay)
  • मेरा प्रिय कवि निबंध – (My Favourite Poet Essay)
  • मेरी प्रिय पुस्तक पर निबंध – (My Favorite Book Essay)
  • कबीरदास पर निबन्ध – (Kabirdas Essay)

इसलिए, यह जानना और समझना बहुत महत्वपूर्ण है कि विषय के बारे में संक्षिप्त और कुरकुरा लाइनों के साथ एक आदर्श हिंदी निबन्ध कैसे लिखें। साथ ही, कक्षा 1 से 10 तक के छात्र उदाहरणों के साथ इस पृष्ठ से विभिन्न हिंदी निबंध विषय पा सकते हैं। तो, छात्र आसानी से स्कूल और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी में निबन्ध कैसे लिखें, इसकी तैयारी कर सकते हैं। इसके अलावा, आप हिंदी निबंध लेखन की संरचना, हिंदी में एक प्रभावी निबंध लिखने के लिए टिप्स आदि के बारे में कुछ विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। ठीक है, आइए हिंदी निबन्ध के विवरण में गोता लगाएँ।

हिंदी निबंध लेखन – स्कूल और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी में निबन्ध कैसे लिखें?

प्रभावी निबंध लिखने के लिए उस विषय के बारे में बहुत अभ्यास और गहन ज्ञान की आवश्यकता होती है जिसे आपने निबंध लेखन प्रतियोगिता या बोर्ड परीक्षा के लिए चुना है। छात्रों को वर्तमान में हो रही स्थितियों और हिंदी में निबंध लिखने से पहले विषय के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानना चाहिए। हिंदी में पावरफुल निबन्ध लिखने के लिए सभी को कुछ प्रमुख नियमों और युक्तियों का पालन करना होगा।

हिंदी निबन्ध लिखने के लिए आप सभी को जो प्राथमिक कदम उठाने चाहिए उनमें से एक सही विषय का चयन करना है। इस स्थिति में आपकी सहायता करने के लिए, हमने सभी प्रकार के हिंदी निबंध विषयों पर शोध किया है और नीचे सूचीबद्ध किया है। एक बार जब हम सही विषय चुन लेते हैं तो विषय के बारे में सभी सामान्य और तथ्यों को एकत्र करते हैं और अपने पाठकों को संलग्न करने के लिए उन्हें अपने निबंध में लिखते हैं।

तथ्य आपके पाठकों को अंत तक आपके निबंध से चिपके रहेंगे। इसलिए, हिंदी में एक निबंध लिखते समय मुख्य बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करें और किसी प्रतियोगिता या बोर्ड या प्रतिस्पर्धी जैसी परीक्षाओं में अच्छा स्कोर करें। ये हिंदी निबंध विषय पहली कक्षा से 10 वीं कक्षा तक के सभी कक्षा के छात्रों के लिए उपयोगी हैं। तो, उनका सही ढंग से उपयोग करें और हिंदी भाषा में एक परिपूर्ण निबंध बनाएं।

हिंदी भाषा में दीर्घ और लघु निबंध विषयों की सूची

हिंदी निबन्ध विषयों और उदाहरणों की निम्न सूची को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया है जैसे कि प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, सामान्य चीजें, अवसर, खेल, खेल, स्कूली शिक्षा, और बहुत कुछ। बस अपने पसंदीदा हिंदी निबंध विषयों पर क्लिक करें और विषय पर निबंध के लघु और लंबे रूपों के साथ विषय के बारे में पूरी जानकारी आसानी से प्राप्त करें।

विषय के बारे में समग्र जानकारी एकत्रित करने के बाद, अपनी लाइनें लागू करने का समय और हिंदी में एक प्रभावी निबन्ध लिखने के लिए। यहाँ प्रचलित सभी विषयों की जाँच करें और किसी भी प्रकार की प्रतियोगिताओं या परीक्षाओं का प्रयास करने से पहले जितना संभव हो उतना अभ्यास करें।

हिंदी निबंधों की संरचना

Hindi Essay Parts

उपरोक्त छवि आपको हिंदी निबन्ध की संरचना के बारे में प्रदर्शित करती है और आपको निबन्ध को हिन्दी में प्रभावी ढंग से रचने के बारे में कुछ विचार देती है। यदि आप स्कूल या कॉलेजों में निबंध लेखन प्रतियोगिता में किसी भी विषय को लिखते समय निबंध के इन हिस्सों का पालन करते हैं तो आप निश्चित रूप से इसमें पुरस्कार जीतेंगे।

इस संरचना को बनाए रखने से निबंध विषयों का अभ्यास करने से छात्रों को विषय पर ध्यान केंद्रित करने और विषय के बारे में छोटी और कुरकुरी लाइनें लिखने में मदद मिलती है। इसलिए, यहां संकलित सूची में से अपने पसंदीदा या दिलचस्प निबंध विषय को हिंदी में चुनें और निबंध की इस मूल संरचना का अनुसरण करके एक निबंध लिखें।

हिंदी में एक सही निबंध लिखने के लिए याद रखने वाले मुख्य बिंदु

अपने पाठकों को अपने हिंदी निबंधों के साथ संलग्न करने के लिए, आपको हिंदी में एक प्रभावी निबंध लिखते समय कुछ सामान्य नियमों का पालन करना चाहिए। कुछ युक्तियाँ और नियम इस प्रकार हैं:

  • अपना हिंदी निबंध विषय / विषय दिए गए विकल्पों में से समझदारी से चुनें।
  • अब उन सभी बिंदुओं को याद करें, जो निबंध लिखने शुरू करने से पहले विषय के बारे में एक विचार रखते हैं।
  • पहला भाग: परिचय
  • दूसरा भाग: विषय का शारीरिक / विस्तार विवरण
  • तीसरा भाग: निष्कर्ष / अंतिम शब्द
  • एक निबंध लिखते समय सुनिश्चित करें कि आप एक सरल भाषा और शब्दों का उपयोग करते हैं जो विषय के अनुकूल हैं और एक बात याद रखें, वाक्यों को जटिल न बनाएं,
  • जानकारी के हर नए टुकड़े के लिए निबंध लेखन के दौरान एक नए पैराग्राफ के साथ इसे शुरू करें।
  • अपने पाठकों को आकर्षित करने या उत्साहित करने के लिए जहाँ कहीं भी संभव हो, कुछ मुहावरे या कविताएँ जोड़ें और अपने हिंदी निबंध के साथ संलग्न रहें।
  • विषय या विषय को बीच में या निबंध में जारी रखने से न चूकें।
  • यदि आप संक्षेप में हिंदी निबंध लिख रहे हैं तो इसे 200-250 शब्दों में समाप्त किया जाना चाहिए। यदि यह लंबा है, तो इसे 400-500 शब्दों में समाप्त करें।
  • महत्वपूर्ण हिंदी निबंध विषयों का अभ्यास करते समय इन सभी युक्तियों और बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए, आप निश्चित रूप से किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में कुरकुरा और सही निबंध लिख सकते हैं या फिर सीबीएसई, आईसीएसई जैसी बोर्ड परीक्षाओं में।

हिंदी निबंध लेखन पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. मैं अपने हिंदी निबंध लेखन कौशल में सुधार कैसे कर सकता हूं? अपने हिंदी निबंध लेखन कौशल में सुधार करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक किताबों और समाचार पत्रों को पढ़ना और हिंदी में कुछ जानकारीपूर्ण श्रृंखलाओं को देखना है। ये चीजें आपकी हिंदी शब्दावली में वृद्धि करेंगी और आपको हिंदी में एक प्रेरक निबंध लिखने में मदद करेंगी।

2. CBSE, ICSE बोर्ड परीक्षा के लिए हिंदी निबंध लिखने में कितना समय देना चाहिए? हिंदी बोर्ड परीक्षा में एक प्रभावी निबंध लिखने पर 20-30 का खर्च पर्याप्त है। क्योंकि परीक्षा हॉल में हर मिनट बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए, सभी वर्गों के लिए समय बनाए रखना महत्वपूर्ण है। परीक्षा से पहले सभी हिंदी निबन्ध विषयों से पहले अभ्यास करें और परीक्षा में निबंध लेखन पर खर्च करने का समय निर्धारित करें।

3. हिंदी में निबंध के लिए 200-250 शब्द पर्याप्त हैं? 200-250 शब्दों वाले हिंदी निबंध किसी भी स्थिति के लिए बहुत अधिक हैं। इसके अलावा, पाठक केवल आसानी से पढ़ने और उनसे जुड़ने के लिए लघु निबंधों में अधिक रुचि दिखाते हैं।

4. मुझे छात्रों के लिए सर्वश्रेष्ठ औपचारिक और अनौपचारिक हिंदी निबंध विषय कहां मिल सकते हैं? आप हमारे पेज से कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों के लिए हिंदी में विभिन्न सामान्य और विशिष्ट प्रकार के निबंध विषय प्राप्त कर सकते हैं। आप स्कूलों और कॉलेजों में प्रतियोगिताओं, परीक्षाओं और भाषणों के लिए हिंदी में इन छोटे और लंबे निबंधों का उपयोग कर सकते हैं।

5. हिंदी परीक्षाओं में प्रभावशाली निबंध लिखने के कुछ तरीके क्या हैं? हिंदी में प्रभावी और प्रभावशाली निबंध लिखने के लिए, किसी को इसमें शानदार तरीके से काम करना चाहिए। उसके लिए, आपको इन बिंदुओं का पालन करना चाहिए और सभी प्रकार की परीक्षाओं में एक परिपूर्ण हिंदी निबंध की रचना करनी चाहिए:

  • एक पंच-लाइन की शुरुआत।
  • बहुत सारे विशेषणों का उपयोग करें।
  • रचनात्मक सोचें।
  • कठिन शब्दों के प्रयोग से बचें।
  • आंकड़े, वास्तविक समय के उदाहरण, प्रलेखित जानकारी दें।
  • सिफारिशों के साथ निष्कर्ष निकालें।
  • निष्कर्ष के साथ पंचलाइन को जोड़ना।

निष्कर्ष हमने एक टीम के रूप में हिंदी निबन्ध विषय पर पूरी तरह से शोध किया और इस पृष्ठ पर कुछ मुख्य महत्वपूर्ण विषयों को सूचीबद्ध किया। हमने इन हिंदी निबंध लेखन विषयों को उन छात्रों के लिए एकत्र किया है जो निबंध प्रतियोगिता या प्रतियोगी या बोर्ड परीक्षाओं में भाग ले रहे हैं। तो, हम आशा करते हैं कि आपको यहाँ पर सूची से हिंदी में अपना आवश्यक निबंध विषय मिल गया होगा।

यदि आपको हिंदी भाषा पर निबंध के बारे में अधिक जानकारी की आवश्यकता है, तो संरचना, हिंदी में निबन्ध लेखन के लिए टिप्स, हमारी साइट LearnCram.com पर जाएँ। इसके अलावा, आप हमारी वेबसाइट से अंग्रेजी में एक प्रभावी निबंध लेखन विषय प्राप्त कर सकते हैं, इसलिए इसे अंग्रेजी और हिंदी निबंध विषयों पर अपडेट प्राप्त करने के लिए बुकमार्क करें।

  • School & Boards
  • College Admission
  • Govt Jobs Alert & Prep
  • Current Affairs
  • GK & Aptitude
  • Board Exams

Maharashtra Board SSC Hindi Paper Analysis 2024 with Question Paper and Answer Key PDF

Maharashtra ssc 10th hindi paper analysis 2024: check the maharashtra board class 10 hindi paper analysis to understand the difficulty level of the question paper as reviewed by students and experts. download the maha ssc hindi question paper pdf and answer key..

Gurmeet Kaur

MSBSHSE Class 10   Hindi  Exam Analysis 2024: The Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education (MSBSHSE) conducted the SSC (class 10) Hindi exam today, March 1, 2024. The exam was scheduled from 11:00 am to 2:00 pm. Here’s the detailed paper analysis for the Maharashtra Board SSC Hindi Exam 2024. This analysis delves into the pattern and difficulty level of questions included in the exam. We have also shared the reactions of students who appeared for the Maha SSC Hindi Exam 2024 to know their perspectives. You can also check how subject teachers reviewed the paper. Also, get free PDF download of the MSBSHSE Class 10 Hindi Question Paper 2024 and the answer key.

Maharashtra Board   Class 10   Hindi  Exam Paper Analysis 2024

Today’s Maharashtra Board SSC Hindi paper is reported to be as moderately easy but lengthy. All questions in the paper were from the prescribed syllabus. You can find below the feedback shared by students and teachers for details on the exam paper analysis.

  • The paper was well-balanced and moderately easy.
  • Unseen passage was a bit challenging due to the in-depth questions.
  • The grammar section was considered relatively straightforward.
  • Essay and letter writing included familiar topics.
  • The paper was lengthy.

Maha SSC 10th  Hindi Paper Analysis 2024: Experts’ Review

Experts opined that the paper was perceived as easy and manageable. All questions were from the prescribed syllabus. Only concern with the paper was it took more time than expected due to its extensive length.

MSBSHSE   Class 10   Hindi   Question Paper 2024  and Answer Key

Get here latest School , CBSE and Govt Jobs notification in English and Hindi for Sarkari Naukari and Sarkari Result . Download the Jagran Josh Sarkari Naukri App .

  • CBSE Date Sheet 2024
  • CBSE 10th Date Sheet 2024
  • CBSE 12th Date Sheet 2024
  • CBSE Class 10 Science Question Paper 2024
  • CBSE Class 10 Science Answer Key 2024
  • BPSC TRE 3 Exam Date 2024
  • BVVS Polytechnic Result 2024
  • SSC JE Notification 2024
  • Kerala SET Result 2024
  • CUET UG Registration 2024

Trending Categories

  • Education News

Latest Education News

Find 3 differences between the boy and his dog pictures in 13 seconds!

Bulgaria Liberation Day 2024: Google Doodle Honours the Significant Event

UPPSC RO ARO Exam 2024 Cancelled: Re-exam to be Held in Next 6 Months

GATE 2024 Application Rectification Link Active at goaps.iisc.ac.in, Check Details Here

Seek and Find Puzzle: Can You Find the Hidden Women in the Dolls?

International Women’s Day 2024: भारत में प्रथम महिलाओं की सूची, पढ़ें

Haryana Board Exam 2024: Class 12 Urdu Paper Leaked, Student Apprehended

World Wildlife Day 2024: List of 5 Largest Animal Sanctuaries in the World 2024

Find 3 Differences In 30 Seconds In Family Gardening Scene

JEE Main 2024 Session 2 Registration: Extended Window Closes Tomorrow, Apply at jeemain.nta.ac.in

RFCL Management Trainee Recruitment 2024: Apply for 28 Posts, Check Eligibility

NTPC Deputy Manager Recruitment 2024: Apply Online For 110 Posts, Salary Upto Rs-200000

GK Quiz on WHO: A Trivia Challenge on the World Health Organization

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: 26 फरवरी से 03 मार्च 2024

Weekly Current Affairs Questions and Answers: 26 February to 03 March 2024

Can you spot 3 differences between skateboarding pictures in 9 seconds

Find 3 Differences In 25 Seconds In BPO Scene

CBSE Class 12 Physics 3 Marks Important Questions for 2024 Board Exam

Physics Formulas For Class 12: All Concepts and Chapters

CBSE Class 12 Physics Exam 2024: Check Last Minute Tips and Resources for High Score

CollegeDekho

Frequently Search

Couldn’t find the answer? Post your query here

  • अन्य आर्टिकल्स

होली पर निबंध (Essay on Holi in Hindi): इतिहास, महत्व, 200 से 500 शब्दों में होली पर हिंदी में निबंध लिखना सीखें

  • होली पर निबंध 200 शब्दो में (Essay on Holi in …
  • होली पर निबंद 500 शब्दो में (Essay on Holi in …

होली पर निबंध 10 लाइन (Holi Par Nibandh 10 Lines)

होली पर निबंध (Essay on Holi in Hindi)

होली पर निबंध (Essay on Holi in Hindi)  - होली एक ऐसा रंगबिरंगा त्योहार है, जिसे हिन्दू धर्म के लोग पूरे उत्साह और सौहार्द के साथ मनाते हैं। प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हिन्दू धर्म के लोगो के बीच भाई-चारे का संदेश देता है। इस दिन सभी लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूल कर गले लगते हैं और एक दूजे को गुलाल लगाते हैं। बच्चे और युवा रंगों से खेलते हैं। होली रंगो और खुशियों का त्योहार है। होली का त्यौहार विश्व भर में प्रसिद्ध है। होली का त्यौहार (Holi Festival) हिंदू धर्म में मनाया जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार है। इस त्यौहार को रंगो के त्यौहार के नाम से भी जाना जाता है। होली का त्यौहार भारत के साथ-साथ नेपाल, बांग्लादेश, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा जैसे कई देशों में भी प्रसिद्ध है। इस त्यौहार को सभी वर्गों के लोग मनाते हैं। वर्तमान में तो अन्य धर्मों को मानने वाले लोग भी इस त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाने लगे हैं। इस त्यौहार में ऐसी शक्ति है कि वर्षों पुरानी दुश्मनी भी इस दिन दोस्ती में बदल जाती है। इसीलिए होली को सौहार्द का त्यौहार भी कहा गया है। ऐसा माना जाता है कि होली का त्योहार (Festival of Holi) हजारों वर्षों से मनाया जा रहा है। होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। होली पर निबंध (Holi Par Nibandh) लिखने के इच्छुक छात्र इस लेख के माध्यम से 200 से 500 शब्दों तक हिंदी में होली पर निबंध (Essay on Holi in Hindi)  लिखना सीख सकते हैं। 

होली पर निबंध 200 शब्दो में (Essay on Holi in 200 words)

होली पर निबंध (holi par nibandh) - होली का महत्व , होली पर निबंध (essay on holi in hindi) - होली कब और क्यों मनाई जाती है.

होली पर निबंध (Essay on Holi in Hindi) - होली के पर्व को हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। होली अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार अधिकतर फरवरी और मार्च के महीने में पड़ता है। इस त्योहार को बसंतोत्सव के रुप में भी मनाया जाता है। हर त्योहार के पीछे कोई न कोई कहानी या किस्सा प्रचलित होता है। ‘होली’ मनाए जाने के पीछे भी कहानी है। वैसे तो होली पर कई कहानियां सुनाई व बताई जाती है लेकिन कुछ कहानियां हैं जो गहराई से हमारी संस्कृति एंव भाव से जुड़ी है। तो आईये जानते है होली मनाने के पीछे का कारण और संस्कृति एंव भाव।

इसी तरह भगवान कृष्ण पर आधारित कहानी होली का पर्व किस खुशी में मनाया जाता है, इसके विषय में अनेक कथाएँ प्रचलित हैं। एक कथा के अनुसार भगवान कृष्ण ने दुष्टों का वध कर गोप व गोपियों के साथ रास रचाई तब से होली का प्रचलन हुआ। वृंदावन में श्री कृष्ण ने राधा और गोप गोपियों के साथ रंगभरी होली खेली थी इसी कारण वृंदावन की होली सबसे अच्छी और विश्व की सबसे प्रसिद्ध होली मानी जाती है। इस मान्यता के अनुसार जब श्री कृष्ण दुष्टों का संहार करके वृंदावन लौटे थे तब से होली का प्रचलन हुआ और तब से हर्षोल्लास के साथ होली मनाई जाती है।

होली पर निबंद 500 शब्दो में (Essay on Holi in 500 words)

प्रस्तावना .

होली पर निबंध (Essay on Holi in Hindi):  होली भारतीय संस्कृति का एक प्रमुख धार्मिक पर्व है। यह पर्व फागुन मास के शुक्ल पक्ष में मनाया जाता है और भारत वर्ष में खुशी, आनंद, प्रेम और एकता का प्रतीक है। होली एक सांस्कृतिक महोत्सव है जिसमें लोग अपनी पूर्वाग्रहों और विभिन्न सामाजिक प्रतिष्ठानों को छोड़कर आपसी भाईचारा और प्रेम का आनंद लेते हैं। यह पर्व विभिन्न आदतों, परंपराओं और धार्मिक आराधनाओं के साथ मनाया जाता है और भारतीय समाज के लिए एक महत्वपूर्ण और आनंदमय अवसर है।

होली का त्यौहार कैसे मनाया जाता है?

विश्व के अलग-अलग कोने में अलग-अलग तरह से होली खेली जाती है कहीं फूल भरी होली खेली जाती है तो कहीं लठमार होली तो कहीं होली का नाम ही अलग होता है। होली खेलने का तरीका भले ही सबका अलग अलग हो लेकिन होली हर जगह रंगों के साथ ज़रूर खेली जाती है। होलिका दहन के लिए बड़कुल्ले बनाना, होली की पूजा करना, पकवान बनाना, होलिका का दहन करना इत्यादि किया जाता है।

होली पर निबंध (Holi Par Nibandh) - होली की तैयारी कैसे करें?

पकवान बनाने के बाद घर के सभी लोग उसे एक थाली में सजाकर होलिका दहन वाली जगह जाते हैं। इसके अलावा वे अपने साथ बड़कुल्ले और पूजा का अन्य सामान भी लेकर जाते हैं जिसमें कच्चा कुकड़ा (सूती धागा), लौटे में जल, चंदन इत्यादि सम्मिलित हैं। फिर उस जगह पहुंचकर होली की पूजा की जाती हैं, पकवान का भोग लगाया जाता हैं और बड़कुल्लों को उस ढेर में रख दिया जाता हैं। उसके बाद सभी लोग कच्चे कुकड़े को उस गोल घेरे के चारों और बांधते हैं और भगवान से प्रह्लाद की रक्षा की प्रार्थना करते हैं। पूजा करने के पश्चात सभी अपने घर आ जाते हैं। 

रात में सूर्यास्त होने के बाद पंडित जी वहां की पूजा करते हैं। सभी लोग उस स्थल पर एकत्रित हो जाते हैं। उसके बाद उन लकड़ियों में अग्नि लगा दी जाती हैं। अग्नि लगाते ही, उस ढेर के बीच में रखे मोटे बांस (प्रह्लाद) को बाहर निकाल लिया जाता हैं। होलिका दहन को देखने के लिए लोग अपने घर से पानी का लौटा, कच्चा कुकड़ा, हल्दी की गांठ व कनक के बाल लेकर जाते हैं। पानी से होली को अर्घ्य दिया जाता है। दूर से उस अग्नि को कच्चा कुकड़ा, हल्दी की गांठ और कनक के बाल दिखाए जाते हैं। कुछ लोग होलिका दहन के पश्चात उसकी राख को घर पर ले जाते हैं। 

होली पर निबंध (Holi Par Nibandh in Hindi) - होली कैसे खेलते है?

इन सब के बाद शुरू होता हैं असली रंगों का त्यौहार। सभी लोग अपने मित्रों, रिश्तेदारों, जान-पहचान वालों के साथ होली का त्यौहार खेलते हैं। पहले के समय में केवल प्राकृतिक रंगों से ही होली खेलने का विधान था लेकिन आजकल कई प्रकार के रंगों से होली खेली जाती हैं।

इसी के साथ लोग फूलों, पानी, गुब्बारों से भी होली खेलते हैं। कई जगह लट्ठमार होली खेली जाती हैं तो कहीं पुष्प वर्षा की जाती हैं। कई जगह कपड़ा-फाड़ होली खेलते हैं तो कई लड्डुओं की होली भी खेलते है। यह राज्य व लोगों के अनुसार भिन्न-भिन्न प्रकार की होती हैं। बस रंग हर जगह उड़ाए जाते हैं।

यह उत्सव लगभग दोपहर तक चलता हैं और उसके बाद सभी अपने घर आ जाते हैं। इसके बाद होली का रंग उतार लिया जाता हैं, घर की सफाई कर ली जाती हैं और नए कपड़े पहनकर तैयार हुआ जाता हैं। भाषण पर हिंदी में लेख पढ़ें- 

होली पर निबंध (Holi Par Nibandh) -  होली के हानिकारक प्रभाव

होली  का इन्तजार लोगो को पुरे साल भर रहता है। लेकिन कई बार होली पर बहुत सी दुर्घटनाएं भी हो जाती है जिसका ध्यान रखना चाहिए। लोगों द्वारा होली के दिन गुलाल का प्रयोग न कर के केमिकल और कांच मिले रंगों का प्रयोग किया जाता है। जिससे चेहरा खराब हो जाता है कई लोग मादक पदार्थों का सेवन व भाग मिला कर नशा करते हैं जिससे कई लोग दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं। ऐसे ही होली के दिन बच्चे गुब्बारों में पानी भर कर गाड़ियों के ऊपर फेंकते हैं या पिचकारी और रंगो को आँखों में फेंक के मरते हैं होली में ऐसे रंगों व हरकतों को न करें जिससे किसी व्यक्ति के जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ें इसलिए होली के दिन सावधानीपूर्वक रंगो को खेलिये जिससे किसी के लिए हानिकारक न हो।

सुरक्षित तरीके से होली खेलने के सुझाव 

होली का त्योहार (Holi Festival) ऐसा त्योहार है, जिसमें सभी लोग इसके रंग में डूबे नजर आते हैं, लेकिन इसकी मौज-मस्ती आपको इन बातों का भी विशेष ख्याल रखना चाहिए ताकि इस प्यार भरे उत्सव का मजा किरकिरा न हो।

  • होली खेलने से पहले अपने पूरे शरीर और बालों पर अच्छी तरह तेल और मॉइश्चराइजर लगा लें। ताकि रंग आसानी से छूट जाएं।
  • होली खेलने के लिए नैचुरल और ऑर्गेनिक रंगों का इस्तेमाल करें, कैमिकल भरे रंगों के इस्तेमाल से बचें। क्योंकि कैमिकल वाले रंगों की वजह से कई बार स्किन एलर्जी तक हो जाती है।
  • होली में ज्यादा पानी को बर्बाद न करें।
  • होली पर फुल कपड़े पहनने की कोशिश करें, ताकि कलर ज्यादा स्किन पर न आए।
  • होली में किसी पर जबरदस्ती कलर नहीं डालें और ध्यान रखें कि मौज-मस्ती में किसी को चोट न आए।
  • होली की मौज-मस्ती में बच्चों का विशेष ख्याल रखें, कई बार ज्यादा समय तक पानी में गीले रहने से बच्चे बीमार भी पड़ जाते हैं

होली रंग का त्योहार है, जिसे मस्ती और आनंद के साथ मनाया जाता है। होली में पानी और रंग में भीगने के लिए तैयार रहें, लेकिन खुद को और दूसरों को नुकसान न पहुंचाने के लिए भी सावधान रहें। अपने दिमाग को खोलें, अपने अवरोधों को बहाएं, नए दोस्त बनाएं, दुखी लोगों को शांत करें और टूटे हुए रिश्तों को जोड़ें। चंचल बनें लेकिन दूसरों के प्रति भी संवेदनशील रहें। किसी को भी अनावश्यक रूप से परेशान न करें और हमेशा अपने आचरण की देखरेख करें। इस होली में केवल प्राकृतिक रंगों से खेलने का संकल्प लें।

होली पर निबंध (Essay on Holi in Hindi) - होली से जुड़ी सामाजिक कुरीतियां 

होली जैसे धार्मिक महत्व वाले पर्व को भी कुछ असामाजिक तत्व अपने गलत आचरण से प्रभावित करने की कोशिश करते हैं। कुछ असामाजिक तत्व मादक पदार्थों का सेवन कर आपे से बाहर हो जाते हैं और हंगामा करते नजर आते हैं। कुछ लोग होलिका में टायर जलाते हैं, उनको इस बात का अंदाजा नहीं होता कि इससे वातावरण को बहुत अधिक नुकसान पहुँचता है। कुछ लोग रंग और गुलाल की जगह पर पेंट और ग्रीस लगाने का गंदा काम करते हैं जिससे लोगों को शारीरिक क्षति होने की आशंका रहती है। अगर में होली से इन कुरीतियों को दूर रखा जाए तो होली का पर्व वास्तव में हैप्पी होली बन जाएगा। इसलिए होली में कुरीतियों से बचें और खुशुयों से होली मनाये यह लोगो के बीच एकता और प्यार लाता है। होली पर निबंध (Holi Par Nibandh) कुछ लाइनों में लिखने के इच्छुक छात्र इस लेख के माध्यम से होली पर निबंध 10 लाइनों (Holi Par Nibandh 10 Lines) में लिखना सीखें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

क्या यह लेख सहायक था ?

सबसे पहले जाने.

लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करें

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

बिना किसी मूल्य के

समुदाय तक पहुंचे

समरूप आर्टिकल्स

  • जेएनवीएसटी रिजल्ट 2024 (JNVST Result 2024): नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं और 9वीं का रिजल्‍ट
  • सीटीईटी रिजल्ट 2024 स्टेटिस्टिक्स जारी (CTET Result 2024 Statistics Out): पंजीकृत वर्सेस उपस्थित वर्सेस योग्य उम्मीदवारों का विश्लेषण
  • सीटेट 2024 में अच्छा स्कोर (Good Score in CTET Exam 2024) क्या है?
  • सीटेट रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें? (How to Check CTET Result 2024) - सीटीईटी स्कोर कार्ड @ctet.nic.in से डाउनलोड करें
  • अब्राहम लिंकन पर हिंदी में निबंध (Essay on Abraham Lincoln in Hindi): 250 शब्दों से 500 में निबंध लिखना सीखें
  • बसंत पंचमी 2024: सरस्वती पूजा पर हिंदी में निबंध

नवीनतम आर्टिकल्स

  • एचबीएसई कक्षा 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम डेट शीट 2024 (HBSE Class 12 Practical Exam Date Sheet 2024): हरियाणा बोर्ड 12वीं प्रैक्टिकल तारीख

ट्रेंडिंग न्यूज़

नवोदय रिजल्ट 2024 क्लास 6 (Navodaya Class 6 Result 2024 in Hindi) जल्द - JNVST कक्षा VI परिणाम

Subscribe to CollegeDekho News

  • Select Stream Engineering Management Medical Commerce and Banking Information Technology Arts and Humanities Design Hotel Management Physical Education Science Media and Mass Communication Vocational Law Others Education Paramedical Agriculture Nursing Pharmacy Dental Performing Arts
  • Select Program Type UG PG Diploma Ph.D Certificate

कॉलेजदेखो के विशेषज्ञ आपकी सभी शंकाओं में आपकी मदद कर सकते हैं

  • Enter a Valid Name
  • Enter a Valid Mobile
  • Enter a Valid Email
  • Select Level UG PG Diploma Ph.D Certificate
  • By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

शामिल हों और विशेष शिक्षा अपडेट प्राप्त करें !

Details Saved

essay writing about letter in hindi

Your College Admissions journey has just begun !

Try our AI-powered College Finder. Feed in your preferences, let the AI match them against millions of data points & voila! you get what you are looking for, saving you hours of research & also earn rewards

For every question answered, you get a REWARD POINT that can be used as a DISCOUNT in your CAF fee. Isn’t that great?

1 Reward Point = 1 Rupee

Basis your Preference we have build your recommendation.

  • Sign In Sign Up
  • / AI Writer Language

Write in Hindi

Write in Hindi with the AI Writer

30+ Languages

Write in Hindi or Translate

Short and Long-Form Copy

Free Forever AI Writer

Ai templates for languages

The Best AI Templates for Hindi Content

Simplified's AI Writer has over 50 writing templates you can generate content with in over 30 global languages. Use the free Short Form Assistant to generate product descriptions, company bios, blog titles, ads, and more. Upgrade to write entire articles, blogs, books, and press releases in Hindi with the Long Form Writer Free Flow. It's never been simpler!

boost traffic with high quality content

Boost Traffic with High-Quality Hindi Content

Write mistake-free, human-like content that reaches bigger audiences in dozens of countries. Convert more customers with copy that speaks to them in their own language. Our unique copy AI is trained to generate trending hashtags and SEO-focused captions, blogs, and emails in Hindi, and more. Save 1 hour each day with AI!

Do More, Learn More With Simplified

implified Academy

Generate Entire Blogs, Long Articles, and Essays in Minutes with AI Long Form Writer

Simplified Tool

Best Free Long-Form AI Writer Copy Generator

Simplified Academy

Simplified's AI Short Form Assistant

Simplified Blog

How to Write a Blog in Less Than 30 Minutes Using AI

Discover More

Frequently asked questions, where can i access copy ai templates.

Right here! When you log into the free Simplified website (you heard that right... free), head on over to the AI Writer. Select the Short Form Assistant, choose the template you prefer as well as your output language, and you're off to the races!

Who is the AI content writer for?

What can simplified's ai write for you, can i use the ai writer with a free account, what is your refund policy, keep your creative flow going in any language.

Write Original, Relevant Copywriting with the Best AI Writer

What our 2 million+ users are saying about Simplified

Aggregate review rating.

Rate

Date - May 7, 2023

G2

Revolutionize your content creation with Simplified

What I love about Simplified is that it's super easy to use. All you have to do is choose your output language and tone, complete the prompt, and click 'Generate.' It'll then give you several options to choose from, and you can pick the one that suits your needs best.

Rate

Date - Feb 24, 2023

Excellent writer, cuts down on working hours

High-quality AI writer, and it is excellent that it is free. I love to type, but in these cold winters, my hands start to freeze up and become stiff. Having an AI writer lets me keep my brain occupied with work tasks, without having to get the creative writing part of my brain involved.

Michele R.

Date - Jan 04, 2023

Easy to use & consistently quality AI writer!

While Simplified has many other features besides its AI writer which I hope to explore in the future, as the owner of multiple health websites, I love how it handles writing technical and health content with ease.

Christi H.

Date - May 2, 2023

New to writting a Blog

I reviewed several AI content writers and settled on Simplified. What I like best is it is so easy to use and yet gives you so many customizable options. It is sooooo quick and easy for beginners I would highly recommend it!

Zechariah E.

Date - Feb 13, 2023

Mind Blowing Powerful AI assistant

Simplified is now an essential writing tool in my life. Better than ChatGPT which is already mind blowing in and of itself so that is saying a lot.

Joshua B.

Date - Mar 10, 2023

I loved the communication. AI including the diverse amount of options for generating!

Simplified allows anyone from a simple to an expert user of the AI—whether a beginner or expert writer—to use precise commands, prompts, context and lists to "communicate" with the said software to generate well-organised text that fits into whatever you form it to.

Made with ❤️ remotely by TLDR Technologies, Inc

© 2024, All Rights Reserved, TLDR Technologies, Inc

Email your Message in हिन्दी...

Type in hindi, type in english, get in hindi.

  • English To Hindi Typing
  • FREE English to Hindi Translation
  • Hindi Alphabet
  • Learn Hindi
  • Hindi Keyboard
  • Languages Of India

Continue Typing ON SAFE MODE - (Unable to fully load Google Transliteration). Additional options appear here once you hit Space Bar.

Special Characters:

Independent vowels:, dependent vowels:, consonants:, additional consonants:, devanagari digit:.

Subscribe our Channel and Watch How to Type in Hindi Online

Word or two about our Hindi tool:

Features you should know:.

For example, typing "Aap Kasai hai?" becomes "आप कैसे हैं?" .
  • Use the backspace key or click on any words to get more choices of words on a dropdown menu.
  • Press (Ctrl + G) together to toggle (switch) between English and Hindi language.
  • Any text you type on the above text area is automatically saved on your computer for a week. This is useful in the event of a crash or sudden shutdown of your computer.
  • Easily copy or download Hindi text on your computer or mobile devices.
  • You can insert special characters (e.g. ।, ॐ, ॥, ॰) and many other Hindi characters by clicking on the help button - which is located just below the bottom right corner of the typing text area.
  • You can also send email in Hindi to your friends and family for FREE.
  • Finally, if you like to support us then please donate or buy us a coffee at ko-fi.com .

Hindi got its name from the Persian word Hind, which means ”land of the Indus River”. It is spoken by more than 528 million people as a first language and around 163 million use it as a second language in India, Bangladesh, Mauritius and other parts of South Asia.

Hindi is written with the Devanagari alphabet , developed from the Brahmi script in the 11th century AD. It contains 36 consonants and 12 vowels . In addition, it has its own representations of numbers that follow the Hindu-Arabic numeral system.

  • 14 Independent Vowels (१३ स्वर):  अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ, अं, अः, ऋ, ॠ
  • 36 Consonants (३६ व्यंजन):  क, ख, ग, घ, ङ, च, छ, ज, झ, ञ, ट, ठ, ड, ढ, ण, त, थ, द, ध, न, प, फ, ब, भ, म, य, र, ल, व, श, ष, स, ह
  • 3 Joint Words (संयुक्त अक्षर):  क्ष, त्र, ज्ञ
  • Full Stop (पूर्ण विराम):  ।
  • Numbers in Hindi (हिंदी में नंबर) :  १, २, ३, ४, ५, ६, ७, ८, ९, ०, .

To give you an example, if you type in "Swagatam" it will be converted to "स्वागतम्" .

Additionally, you will get a list of matching words on the dropdown menu when you press backspace or click on the word.

Our Hindi transliteration also supports fuzzy phonetic mapping. This means you just type in the best guess of pronunciation in Latin letters and our tool will convert it into a closely matching Hindi word.

Hindi transliteration is a process of phonetically converting similar-sounding characters and words from English to Hindi. For Example, you can type in " Aap kaise hain? " in Latin to get " आप कैसे हैं? ".

You can use our online Hindi input tool to transliterate unlimited Hindi words for FREE. Our online software is supported on both desktop and mobile devices such as Apple iPhone , Xiaomi Redmi Note , Samsung and more.

Hindi translation is a process of converting word or sentence from one language to Hindi and vice versa. For instance, typing " Hindi is spoken by 366 million people across the world. " in English will be translated into " दुनिया भर में ३६६ मिलियन लोगों द्वारा हिंदी बोली जाती है। ".

Our site uses machine translation powered by Google. You can use our online software to translate English to Hindi , Hindi to English , Hindi to Marathi , Hindi to Malayalam and many other languages for FREE.

Additionally, you can seek help from a professional translator for accurate translation. Use this link to order a professional translation by a human translator.

Hindi Unicode is a set of unique numeric values that is assigned to display Hindi characters , letters, digits and symbols. You can view the complete set of Hindi Unicode Character Code charts by visiting The Unicode Consortium .

Hindi Keyboard Layout with Kurti Dev font mapping.

Fig 1. Hindi Keyboard Layout for Kurti Dev and Delvys Font

Kurti Dev Font Keyboard Layout with Dark Background Theme

Fig 2. The Hindi Keyboard Layout for Devanagari Kurti Dev Font

अनुसंधान सहायक

इन-टेक्स्ट उद्धरण

कुछ ही क्लिक में संदर्भों के साथ सुंदर ढंग से संरचित सामग्री।

संदर्भ खोजक

विधायक और एपीए उद्धरण

essay writing about letter in hindi

बस कुछ शब्दों के बाद अपनी सामग्री प्राप्त करें, या चरण दर चरण आगे बढ़ें।

प्रत्येक चरण का पूर्ण नियंत्रण

संदर्भों की जाँच करें

अधिक संसाधनों की आवश्यकता है? एआई चैट के साथ अधिक संसाधन खोजें

एपीए या एमएलए जैसे लोकप्रिय संदर्भ प्रकारों का उपयोग करके अपने संदर्भों को संपादित करें

लेखक कैसे लेखन को आसान बनाता है

essay writing about letter in hindi

आपका एआई "कुछ भी" लेखन साथी

Google और ChatGPT की शक्ति का संयोजन ताकि आप ठीक से जान सकें कि आपके AI को जानकारी कहाँ से मिली।

संपादक सुविधाएँ

10X आपकी लेखन और अनुसंधान क्षमताएं

essay writing about letter in hindi

फ्री एआई राइटर और टेक्स्ट जेनरेटर

स्मोडिन के मुफ्त एआई लेखक और टेक्स्ट जनरेटर के साथ उच्च गुणवत्ता वाले, अद्वितीय निबंध और लेख उत्पन्न करें। एआई कॉपी राइटिंग के साथ कुछ वाक्यांशों से आश्चर्यजनक रूप से महान निबंधों और लेखों पर जाएं।

स्मोडिन लेखक कैसे काम करता है?

स्मोडिन के एआई लेखक का उपयोग करना आसान है। कुछ शब्दों के साथ अपना संकेत प्रदान करें और आसानी से साहित्यिक चोरी-मुक्त, अद्वितीय और उच्च-गुणवत्ता वाले लेख और निबंध मिनटों में उत्पन्न करें। टूल के काम करने के लिए कम से कम न्यूनतम आवश्यक वर्णों के साथ एक या दो छोटे वाक्यों में आप जो लिखना चाहते हैं उसे टाइप करें, और टेक्स्ट जेनरेट करें बटन पर क्लिक करें। हमारा एआई लेखक ऐसी सामग्री बनाएगा जिसकी आप समीक्षा कर सकते हैं, भागों में संपादित कर सकते हैं या केवल आपके द्वारा पसंद किए गए भागों का उपयोग कर सकते हैं, मूल पाठ में सुधार कर सकते हैं, या मूल बीज से उत्पन्न करना जारी रख सकते हैं। इस उपयोग में आसान AI टेक्स्ट जनरेटर का उपयोग सभी शिक्षा स्तरों द्वारा निबंध और लेख बनाने के लिए और कॉपी राइटिंग, मार्केटिंग, पेज निर्माण, पैराग्राफ लिखने, हेडलाइन्स, सूचियों आदि के लिए भी किया जा सकता है। कोई सॉफ्टवेयर या प्रोग्रामिंग कौशल की आवश्यकता नहीं है।

अन्य एआई लेखक उपकरण

Ai कंटेंट राइटर का उपयोग क्यों करें.

रचनाकारों के लिए लेखन हमेशा सबसे श्रमसाध्य और समय लेने वाला हिस्सा रहा है। आप स्मोडिन के एआई राइटर के साथ लेखक के ब्लॉक को अलविदा कह सकते हैं। स्मोडिन का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंटेंट जेनरेटर सामग्री निर्माण को एक बटन क्लिक करने जितना आसान बनाता है। आप महत्वपूर्ण मात्रा में समय भी बचाएंगे, और, जैसा कि कृत्रिम बुद्धि द्वारा लिखा गया है, पाठ के चोरी होने की संभावना नहीं है, आप ज्यादातर मामलों में मूल सामग्री उत्पन्न करेंगे। सामग्री आपके पास जादू की तरह आएगी और आप अपनी वेबसाइट पर अधिक ट्रैफ़िक प्राप्त करने में सक्षम होंगे। हमारा एआई-लिखित टेक्स्ट जनरेटर किसी भी भाषा में आपके निबंध और लेख जल्दी और आसानी से लिखता है। यह आपको फेसबुक विज्ञापनों, Google विज्ञापनों, अमेज़ॅन उत्पाद विवरण, लिंक्डइन पोस्ट और अन्य के लिए मार्केटिंग सामग्री उत्पन्न करने में भी मदद कर सकता है।

टेक्स्ट जेनरेटर क्या है?

एक टेक्स्ट जेनरेटर एक ऑनलाइन टूल है जो एआई और जटिल एल्गोरिदम का उपयोग करता है ताकि वर्णों के शीघ्र ही जोड़े गए बीज से टेक्स्ट उत्पन्न किया जा सके। टेक्स्ट जनरेशन टूल टेक्स्ट के सभी प्रमुख बिंदुओं को विस्तारित संस्करण में ले जाता है। आपको प्राप्त होने वाली सामग्री में आपके द्वारा जोड़े गए प्रारंभिक पाठ का पूर्ण विस्तार होता है।

आपको टेक्स्ट जेनरेटर का उपयोग क्यों करना चाहिए?

लेखन हर किसी के लिए स्वाभाविक नहीं है, जिसका अर्थ है कि कुछ लोग दूसरों की तुलना में अधिक संघर्ष करते हैं। पाठ उत्पन्न करना यह सुनिश्चित करने के लिए एक सरल कदम प्रदान करता है कि आप यथासंभव कम प्रयास के साथ कुछ बना सकते हैं। आकर्षक रचनाएँ बनाने के लिए आपको एक पेशेवर लेखक होने की आवश्यकता नहीं है। विचारों की जांच के लिए आपको इंटरनेट, अपने दिमाग, दोस्तों और ऑनलाइन संसाधनों को स्कैन करने की आवश्यकता नहीं है। हमारा टेक्स्ट जनरेशन टूल उस समय लेने वाले प्रयास को लेता है और इसे एक ही टेक्स्ट पर रखता है। कुछ ही क्लिक के साथ, आपका टेक्स्ट तैयार हो जाएगा और उपयोग या सुधार के लिए तैयार हो जाएगा, इस प्रकार आपका समय, ऊर्जा और तनाव की बचत होगी। टेक्स्ट जेनरेटर टूल का उपयोग करने से आपको सीखने और अपनी कल्पना को बढ़ाने में भी मदद मिल सकती है।

टेक्स्ट जेनरेटर कौन सी सामग्री लिख सकता है?

हमारा टेक्स्ट जनरेटर सभी प्रकार के टेक्स्ट को कई भाषाओं में लिख सकता है, आप इसका उपयोग ब्लॉग, लेख, किताबें, निबंध लिखने के लिए कर सकते हैं, नीचे एक अधिक गहन सूची है जिसे आप लिखने के लिए लेखक का उपयोग कर सकते हैं। इसे प्रेरणा के एक बड़े स्रोत के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, लेखक के ब्लॉक को हटाकर, नए विचारों और अप्रत्याशित परिणामों को उत्पन्न करना।

Smodin लेखक प्रशंसापत्र

यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लेखक मेरे लिए क्या लिख ​​सकता है.

साहित्यिक चोरी-मुक्त होमवर्क निबंधों से लेकर आपके ब्लॉग के लिए उच्च-गुणवत्ता, अद्वितीय लेखों तक, स्मोडिन का एआई राइटर आपको सम्मोहक, परिवर्तित पाठ उत्पन्न करने में मदद कर सकता है जो या तो वर्णनात्मक या तर्कपूर्ण है, जो आपसे कुछ ही संकेतों के साथ है। विज्ञापनों, उत्पाद विवरण, सोशल मीडिया सामग्री, और कुछ ही मिनटों में और कुछ ही क्लिक में मार्केटिंग कॉपी तैयार करें।

लिखना निबंध

लिखना पुस्तकें

लिखना वेबसाइटें

लिखना संदेशों

लिखना दस्तावेज़

लिखना कानूनी दस्तावेजों

लिखना तकनीकी दस्तावेज

लिखना ब्लॉग

लिखना वेब पृष्ठ

लिखना सामग्री

लिखना ब्लॉग लेख

लिखना शोध पत्र

लिखना पत्रों

लिखना कार्य

लिखना मूलपाठ

लिखना पैराग्राफ

लिखना वाक्य

लिखना पांडुलिपियों

लिखना चीज़ें

लिखना अनुसंधान

लिखना नियमावली

लिखना उपन्यास

लिखना प्रकाशनों

लिखना पाठ्यपुस्तकें

लिखना लिखना

लिखना होम वर्क

सामान्यतःपूछे जाने वाले प्रश्न

एआई के साथ मैं किस तरह के निबंध और लेख लिख सकता हूं.

जब तक आप हमें सही संकेत और पर्याप्त संदर्भ प्रदान करते हैं, तब तक हमारा AI लेखक लगभग किसी भी विषय पर लंबा पाठ उत्पन्न कर सकता है। आप निबंध लिख सकते हैं जो किसी भी शैक्षिक स्तर के लिए विषयों की एक श्रृंखला, किसी भी जगह में लेख, और यहां तक ​​​​कि फेसबुक विज्ञापनों, Google विज्ञापनों, अमेज़ॅन उत्पाद विवरण, लिंक्डइन पोस्ट आदि के लिए मार्केटिंग सामग्री तक फैले हुए हैं।

इस एआई राइटर का उपयोग करने के लिए मुझे कौन सी तकनीक सीखनी चाहिए?

इस उपकरण का उपयोग करने के लिए किसी सॉफ्टवेयर या प्रोग्रामिंग कौशल की आवश्यकता नहीं है। हमारे एआई राइटर टूल में एक उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफेस है जहां आप कुछ सरल चरणों में टेक्स्ट जेनरेट कर सकते हैं। बस अपने विषय के बारे में आवश्यक जानकारी भरें और हम बाकी काम करेंगे।

क्या निबंध और लेख अद्वितीय और साहित्यिक चोरी से मुक्त होते हैं?

जब तक आप हमें सही संकेत प्रदान करते हैं, हमारा एआई राइटर हर बार अद्वितीय और साहित्यिक चोरी-मुक्त सामग्री तैयार कर सकता है। निबंध 100% उत्पन्न सामग्री हैं, जबकि लेख वेब से सामग्री से निकाले गए हैं और उनमें साहित्यिक चोरी की सामग्री हो सकती है। हालाँकि सभी निबंधों और सभी पुनर्लिखित लेखों के कॉपीस्केप या टर्नइटइन में उत्तीर्ण होने की उम्मीद है, आपको पुष्टि करने के लिए हमारे साहित्यिक चोरी चेकर का उपयोग करना चाहिए।

क्या मुझे एआई द्वारा तैयार किए गए निबंधों या लेखों को संपादित करने की आवश्यकता है?

हमारे एआई राइटर द्वारा उत्पन्न लेखन एक तैयार उत्पाद हो सकता है, या संपादन की आवश्यकता हो सकती है। एआई राइटर का उपयोग करते समय, अधूरी सामग्री उत्पन्न होने की संभावना होती है। हम जेनरेट किए गए टेक्स्ट को आपकी इच्छानुसार संपादित करने और परिवर्तन करने के लिए एक संपादक और एक उपयोगकर्ता-अनुकूल इंटरफ़ेस प्रदान करते हैं।

AI राइटर की कीमत कितनी है?

स्मोडिन का एआई राइटर वर्तमान में उपयोग करने के लिए स्वतंत्र है। हम जल्द ही अतिरिक्त भुगतान विकल्प जोड़ेंगे।

अन्य भाषाओं में एआई लेखक और टेक्स्ट जेनरेटर

© 2024 Smodin LLC

When you write an essay for me, how can I use it?

Jalan Zamrud Raya Ruko Permata Puri 1 Blok L1 No. 10, Kecamatan Cimanggis, Kota Depok, Jawa Barat 16452

Experts to Provide You Writing Essays Service.

You can assign your order to:

  • Basic writer. In this case, your paper will be completed by a standard author. It does not mean that your paper will be of poor quality. Before hiring each writer, we assess their writing skills, knowledge of the subjects, and referencing styles. Furthermore, no extra cost is required for hiring a basic writer.
  • Advanced writer. If you choose this option, your order will be assigned to a proficient writer with a high satisfaction rate.
  • TOP writer. If you want your order to be completed by one of the best writers from our essay writing service with superb feedback, choose this option.
  • Your preferred writer. You can indicate a specific writer's ID if you have already received a paper from him/her and are satisfied with it. Also, our clients choose this option when they have a series of assignments and want every copy to be completed in one style.

IMAGES

  1. 4+ Formal Letter in Hindi to Principal

    essay writing about letter in hindi

  2. free hindi alphabet tracing worksheets numbersworksheetcom

    essay writing about letter in hindi

  3. Microsoft word font similar to hindi letters

    essay writing about letter in hindi

  4. Hindi Letter Writing Format Informal

    essay writing about letter in hindi

  5. Here's my Hindi handwriting! : Hindi

    essay writing about letter in hindi

  6. अनोपचारिक पत्र

    essay writing about letter in hindi

VIDEO

  1. HINDI ESSAY AND LETTER हिंदी निबंध और पत्र

  2. how to improve writing early, #writing, #hindi, #handwriting, #shorts

  3. How to write Hindi letter " ग" //Hindi letter# shorts

  4. Letter writing in english। Informal letter.how to write letter by Mahesh yadav

  5. पत्र-लेखन (Letter Writing) CLASS.3

  6. HINDI WRITING . LETTER WRITING

COMMENTS

  1. पत्र पर निबंध essay on letter in hindi

    essay on letter in hindi. आज हम आपके लिए लाए हैं पत्र पर निबंध चलिए अब हम पढ़ेंगे पत्र पर निबंध ।. दोस्तों पुराने समय में जब किसी को कुछ खबर पहुंचाना ...

  2. हिंदी पत्र लेखन (Hindi Letter Writing)

    हिंदी पत्र लेखन (Letter in Hindi) - यह लेख हिंदी लेटर राइटिंग (Hindi Letter Writing) कौशल को बेहतर बनाने पर केंद्रित है। इस लेख में हिंदी के औपचारिक और अनौपचारिक पत्र लिखने का ...

  3. Essay on Letters in Hindi Language

    Short Essay on Letters in Hindi Language - पत्र पर निबंध ( 300 words ) पत्र लेखन एक कला है। बहुत सारे निजी, निजी पत्र हैं और वे आपके लिए एक व्यक्ति के साथ घनिष्ठ ...

  4. Complete Letter Writing in Hindi with 50+ Examples

    Complete Letter Writing in Hindi with 50+ Examples. hindi-grammar. Author hindiseekh Reading 43 min Views 3.8k. Published by 09.09.2022. Letter Writing in Hindi with more than 50 examples in Formal and Informal format. हिंदी पत्र लेखन एक ऐसी विधा है जिसका प्रयोग ...

  5. How to write Essays and Letters in Hindi effectively ...

    निबंध और पत्र हिंदी में प्रभावी ढंग से कैसे लिखें| In this video, Radhika mam will share how you can write effective ...

  6. Letter Writing in Hindi हिंदी पत्र लेखन तथा पत्र के प्रकार और प्रारूप

    Suggetion of Letter Writing in Hindi. पत्र लिखने के लिए नीचे दी गई बातों का ध्यान देना चाहिए जो कि इस प्रकार हैं -. विशेषता के आधार पर अपना पत्र लेखक चुनें ...

  7. Patra lekhan in Hindi

    Patra lekhan in Hindi - पत्र-लेखन (Letter-Writing) - Hindi Grammar. Contents [ show] आम लोगों की यह धारणा है कि पत्र लिखने में किसी तरह का कोई प्रयास नहीं करना पड़ता है, लेकिन ...

  8. पत्र लेखन क्या है? यहां जानें!

    पत्र लेखन क्या है? | Letter writing kya hai in hindi, पत्र लेखन के प्रकार, औपचारिक पत्र, अर्ध-औपचारिक पत्र और फॉर्मेट के बारे में पूरी जानकारी यहां पाएं!

  9. How To Write A Letter in Hindi: Complete Guide with Format

    1. Joining Letter in Hindi Format and Examples - जॉइनिंग लेटर कैसे लिखें. 2. Letter To Friend In Hindi With Examples, Best Format - दोस्त को पत्र. 3. Leave Letter in Hindi | 5+ अवकाश पत्र उदाहरण, बेस्ट फॉर्मेट ...

  10. Letter Writing in Hindi || हिंदी पत्र लेखन

    patra lekhan. hindi letters. anopcharik patra. format of formal letter in hindi. informal letter in hindi. औपचारिक पत्र. format of informal letter in hindi. अनौपचारिक पत्र. letter writing in hindi.

  11. औपचारिक पत्र Formal Letter in Hindi Format, Types, Examples| Hindi Letter

    Formal Letter in Hindi - औपचारिक पत्र - Hindi Letter writing or writing letters in any language is an art and we know that all these letters have a pre-specified format. Formal letters are specially written to authorities such as leave application to the school authorities, letter to the editor of a newspaper, or ...

  12. हिंदी में पत्र लेखन (Hindi Letter Writing): हिंदी में कैसे लिखें फॉर्मल

    औपचारिक पत्र लेखन का प्रारूप (Format of Formal Letter Writing) औपचारिक पत्र लिखने की शुरुआत हमेशा बाईं ओर से होती है। पत्र में सबसे पहले "सेवा में" लिखते हैं, जिसके बाद हम ...

  13. Hindi Essay

    Essay writing is the significant part of their Hindi curriculum like all other languages. It will be beneficial for themselves if they focus on writing Hindi essays from the beginning level. They should understand each part of Hindi essays including pattern, style, word count to present a compete essay. By understanding each part students will ...

  14. Nibandh

    nibandh.net is a Online Learning Website. Here you can read and learn various topics of Hindi Essay or related to essay which is helpful for every person. Also here you can learn and improve your Essay Writing in Hindi, Letter Writing in Hindi, Story Writing in Hindi and Report Writing in Hindi which is helpful for Kids, Students, Teachers and ...

  15. How to write a letter in Hindi

    सरल भाषा में लिखें।. ये था हमारा लिख how to write a letter in Hindi. उम्मीद है ये पत्र लिखने के बारे में जानकारी आपके लिए मददगार साबित हुआ होगा। अगर आपको ...

  16. निबंध लेखन, हिंदी में निबंध| Hindi Essay Writing topics

    निबंध के विषय (Essay topics in Hindi) साधारण रूप से निबंध के विषय परिचित विषय होते हैं, यानी जिनके बारे में हम सुनते, देखते व पढ़ते रहते हैं; जैसे ...

  17. 15+ Letter Writing In Hindi Examples

    Informal letter format in Hindi. 1. प्रेषक पता और परिचय - सबसे पहले पत्र के दाएं भाग में पत्र भेजने वाले का नाम और पता लिखें ।. 2. दिनांक - जिस दिन पत्र लिखा जा ...

  18. Hindi Essay (Hindi Nibandh)

    आतंकवाद पर निबंध (Terrorism Essay in hindi) सड़क सुरक्षा पर निबंध (Road Safety Essay in Hindi) बढ़ती भौतिकता घटते मानवीय मूल्य पर निबंध - (Increasing Materialism Reducing Human Values Essay)

  19. Maharashtra Board SSC Hindi Paper Analysis 2024 with Question Paper and

    Essay and letter writing included familiar topics. The paper was lengthy. Maha SSC 10th Hindi Paper Analysis 2024: Experts' Review. Experts opined that the paper was perceived as easy and ...

  20. होली पर निबंध (Essay on Holi in Hindi): इतिहास, महत्व, 200 से 500

    होली पर निबंध (Essay on Holi in Hindi) - होली एक ऐसा रंगबिरंगा त्योहार है, जिसे हिन्दू धर्म के लोग पूरे उत्साह और सौहार्द के साथ मनाते हैं। प्यार भरे रंगों से सजा यह ...

  21. Best AI Writer for Hindi

    In your open AI project, select your 'Output Language' from the dropdown menu. 2. Fill in the prompts in any language - the same as the chosen for the output, or any other. 3. Then, click 'Generate'. 4. Check the options provided by AI, choose a result, and use it in your project. Write Any Kind of Copy.

  22. Type in Hindi

    Our FREE online Hindi typing software uses Google transliteration typing service. It provides fast and accurate typing - making it easy to type the Hindi language anywhere on the Web.. After you type a word in English and hit a space bar key, the word will be transliterated into Hindi.You can also hit a backspace key or click on the selected word to get more options on the dropdown menu.

  23. फ्री एआई लेखक और टेक्स्ट जेनरेटर

    स्मोडिन के मुफ्त एआई लेखक और टेक्स्ट जनरेटर के साथ उच्च गुणवत्ता वाले, अद्वितीय निबंध और लेख उत्पन्न करें। एआई कॉपी राइटिंग के साथ कुछ वाक्यांशों से ...

  24. Essay Letter In Hindi

    Essay Letter In Hindi, Job Application Letter Sample In Pdf, Write A Feedback Report, What Community Service Has Taught Me Essay, Phd Thesis Wireless, Essay Contest College, How To Write A Purpose Statement In A Research Paper 100% Success rate ...