motivationalstoryinhindi

Hindi Kahaniyan | Hindi Stories | Hindi Kahani

हार में जीत : प्रेरणादायक कहानी | Hindi Story On Believe In Yourself

फ्रेंड्स, इस पोस्ट में हम खुद पर विश्वास रखने की कहानी ( Hindi Story On Believe In Yourself ) शेयर कर रहे हैं. किसी भी कार्य की सफ़लता प्रयास के साथ ही विश्वास पर भी निर्भर करती है. यह विश्वास होना चाहिए ख़ुद पर. ख़ुद पर विश्वास हमारा मनोबल बढ़ाता है और हममें एक नए जोश का संचार करता है. फिर कार्य चाहे कितना ही मुश्किल क्यों न हो, सफ़लता निश्चित होती है.  

Hindi Story On Believe In Yourself

Table of Contents

Hindi Story On Believe In Yourself

बहुत समय पहले की बात है. भारत के सुदूर दक्षिण में एक छोटा सा राज्य स्थित था. राजा द्वारा राज्य का संचालन शांतिपूर्ण रीति से किया जा रहा था.

एक दिन अचानक उसे ख़बर मिली कि एक बड़े राज्य की सेना की एक बड़ी टुकड़ी उसके राज्य पर आक्रमण के लिए आगे बढ़ रही है. वह घबरा गया, क्योंकि उसके पास उतना सैन्य बल नहीं था, जो उतनी बड़ी सेना का सामना कर सके.

उसने मंत्रणा हेतु सेनापति को बुलाया. सेनापति ने पहले ही हाथ खड़े कर दिए. वह बोला, “महाराज! इस युद्ध में हमारी हार निश्चित है. इतनी बड़ी सेना के सामने हमारी सेना टिक नहीं पायेगी. इसलिए इस युद्ध को लड़ने का कोई औचित्य नहीं है. हमें अपने सैनिकों के प्राण गंवाने के बजाय पहले ही हार स्वीकार कर लेनी चाहिए.”

सेनापति की बात सुनकर राजा बहुत निराश हुआ. उसकी चिंता और बढ़ गई. वह समझ नहीं पा रहा था कि क्या करे और क्या न करे? अपनी चिंता से छुटकारा पाने के लिए वह राज्य के संत के पास गया.

संत को उसने पूरी स्थिति से अवगत कराया और बताया कि सेनापति ने तो युद्ध के पहले ही हाथ खींच लिए हैं.

पढ़ें : बड़ा सोचो – प्रेरणादायक कहानी  

ये सुनकर संत बोले, “राजन! ऐसे सेनापति को तो तुरंत उसके पद से हटाकर कारागृह में डाल देना चाहिए. ऐसा सेनापति जो बना लड़े हार मान रहा है, उसे सेना का नेतृत्व करने का कोई अधिकार नहीं है.”

“किंतु गुरुवर, यदि मैंने उसे कारागृह में डाल दिया, तो सेना का नेतृत्व कौन करेगा.” राजा चिंतित होकर बोला.

“राजन! तुम्हारी सेना का नेतृत्व मैं करूंगा.” संत बोले.

राजा सोच में पड़ गया कि संत युद्ध कैसे लड़ेंगे? उन्होंने तो कभी कोई युद्ध नहीं किया है. किंतु, कोई विकल्प न देख  उसने संत की बात मान ली और उन्हें अपनी सेना का सेनापति बना दिया.

सेनापति बनने के बाद संत ने सेना की कमान संभाल ली और सेना के साथ युद्ध के लिए कूच कर दिया. रास्ते में एक मंदिर पड़ा. मंदिर के सामने संत ने सेना को रोका और सैनिकों से बोले, “यहाँ कुछ देर रुको. मैं मंदिर में जाकर ईश्वर से पूछकर आता हूँ कि हमें युद्ध में विजय प्राप्त होगी या नहीं?”

ये सुन सैनिकों ने चकित होकर पूछा, “मंदिर में तो भगवान की पत्थर की मूर्ति है. वह कैसे बोलेगी?”

इस पर सेना की कमान संभाल रहे संत ने कहा, “मैंने अपनी सारी उम्र दैवीय शक्तियों से वार्तालाप किया है. इसलिए मैं ईश्वर से बात कर लूंगा? तुम लो यहीं रूककर मेरी प्रतीक्षा करो.”

यह कहकर संत मंदिर में चले गए. कुछ देर बार जब वे वापस लौटे, तो सैनिकों ने पूछा, “ईश्वर ने क्या कहा?”

पढ़ें : अपनी क्षमता पहचानी – प्रेरणादायक कहानी   

संत ने उत्तर दिया, “ईश्वर ने कहा कि यदि रात में इस मंदिर में प्रकाश दिखाई पड़े, तो हमारी विजय निश्चित है.”

पूरी सेना रात होने की प्रतीक्षा करने लगी. रात हुई, तो मंदिर में उन्हें  प्रकाश दिखाई पड़ा. ये देख सेना ख़ुशी से झूम उठी. उन्हें विश्वास हो गया कि अब वे युद्ध जीत लेंगे. उनका मनोबल बढ़ गया और वे जीत के मंसूबे से युद्ध के मैदान में पहुँचे.

युद्ध २१ दिन चला. सैनिक जी-जान से लड़े. फलस्वरूप उनकी विजय हुई. विजयी सेना के वापस आते समय फिर वही मंदिर पड़ा. तब सैनिकों ने संत से कहा कि ईश्वर के कारण हमारी विजय हुई है. आप जाकर उन्हें धन्यवाद दे आयें.

संत ने उतर दिया, “इसकी कोई आवश्यकता नहीं है.”

यह सुन सैनिक कहने लगे, “आप कितने कृतघ्न हैं. जिस ईश्वर ने मंदिर में रौशनी कर हमें जीत दिलाई, आप उनका धन्यवाद भी नहीं कर रहे.”

तब संत ने उन्हें बताया, “उस रात मंदिर से आने वाली रौशनी एक दिए की थी और वह दिया मैं वहाँ जलाकर आया था. दिन में तो वो रौशनी दिखाई नहीं पड़ी. किंतु रात होते ही दिखाई देने लगी. दिए की रौशनी देखकर तुम सबने मेरी बात पर विश्वास कर लिया कि युद्ध में विजय हमारी होगी. इस तरह तुम सबका मनोबल बढ़ गया और तुम जीत के विश्वास के साथ युद्ध के मैदान में गए और असंभव लगने वाली विजय तुमने प्राप्त की.”

सीख (Moral of the story)

१. ख़ुद पर विश्वास रखें और परिश्रम करते रहें. विश्वास की विजय होगी.

२. हमारी सोच ही आगे चलकर वास्तविकता का रूप लेती है. इसलिए अपनी सोच पर ध्यान दें. सदा सकारात्मक सोचें, ताकि सकारात्मक परिणाम मिले. 

Friends , आपको “ Hindi Story On Believe In Yourself ” कैसी लगी? आप अपने  comments के द्वारा हमें अवश्य बतायें. ये “ Power Of Self Belief Story In Hindi” पसंद आने पर Like  और  Share करें. ऐसी ही और  Famous Story In Hindi पढ़ने के लिए हमें Subscribe  कर लें.  Thanks .

Read More Hindi Stories :

21 Best Akbar Birbal Stories In Hindi

21 Best Panchatantra Stories In Hindi    

21 Best Motivational Stories In Hindi

21 Best Moral Stories In Hindi

15 Best Tenali Raman Stories In Hindi

Leave a Comment Cancel Reply

You must be logged in to post a comment.

inspirational diary

स्वमं में विश्वास Believe in Yourself Book Summary in Hindi – Joseph Murphy

Motivational Book Summary 0

Believe in Yourself Summary in Hindi

Believe in Yourself Summary in Hindi

क्या आपको खुद पर विश्वास नहीं होता? क्या आपको लगता है की आप अपने सपनों को, अपने लक्ष को पूरा नहीं कर पाएंगे? क्या आपको अपने अबचेतन मन की शक्ति पर विश्वास नहीं है?

तो आज की book summary आपके लिए है |

Joseph Murphy द्वारा लिखित Belive in Yourself Book Summary पढ़कर आप खुद में विश्वास जगा पायेंगे और अपने सपनों की उड़ान भर पायेंगे |

हर सफलता की मुख्य बुनियाद होता है उसपे  विश्वास करना,   ये मानना की उसे हासिल किया जा सकता है | स्वमं पे विश्वास ही आपको बताएगी की आप अपने सोच से कहीं ज्यादा काबिल हैं और आप अपने लक्ष को पाने की क्षमता रखते हैं |

लेखक जोसेफ़ मर्फी के बारे में

डॉ. जोसेफ़ मर्फी अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लेखक , शिक्षक और व्यक्ता थे | उन्होंने काफी समय तक पूर्वी धर्मों का अध्यन किया और कई बर्षों तक भारत में रहकर गहन शोध किया |

संसार के धर्मों को शोध के बाद उन्हें विश्वास हो गया की हममें से प्रतेक के भीतर एक विराट शक्ति है और वो है : हमारे अबचेतन मन की शक्ति | और ये शक्ति हमारे जीवन की कायाकल्प कर सकती है |

उन्होंने 30 से भी ज्यादा self help book लिखीं हैं जिनमे से “आपकी अबचेतन में की शक्ति (The Power of Your Subconscious Mind)” आज भी अन्तराष्ट्रीय बेस्टसेलिंग पुश्तकों में से एक है |

Believe in Yourself

लेखक केहतें हैं अगर आपको अपनी बाहरी दुनिया में कुछ बदलाव लाना है उसे जितना है तो पहले आपको अपनी अन्दुरी दुनिया को जितना होगा |

इसके लिए आपको स्वमं में दृढ़ विश्वास करना होगा | जब आप खुद पर विश्वास करते हो तभी दुसरे भी आप पर विश्वास करते हैं |

हम इंसानों के पास ये एक बहोत ही powerful चीज है और वो है believe करने की शक्ति |

अगर आप स्वमं में विश्वास करते हो तो ये आपको आत्म-विश्वास देगा |

विश्वास की शक्ति से क्या होता है

  • विश्वास की शक्ति से हम खुद को प्रेरित कर सकतें है उन सारे काम करने के लिए जो आपकी लक्ष की और ले जाएगा |
  • विश्वास की शक्ति से हम अपने बुरे हालातों, नकारात्मक परिस्तिथि से जल्दी बाहर आ सकते हैं |

लेखक एक इन्सान की सच्ची कहानी बतातें हैं | उस इन्सान को tuberculosis हो गया था | और वो इतना फ़ैल चूका था की उस इंसान का ठीक होना मुस्किल लग रहा था | doctors ने भी उम्मीद छोड़ दी थी |

पर उस इंसान का बेटा हार नहीं माना | उसने रास्ते से क्रॉस के आकार का एक लकड़ी उठा लाया और सोनारी को देकर उस लकड़ी को एक रिंग में जड़ दिया |

घर आकर अपने पिता से कहा मुझे ये रिंग एक बड़े महात्मा ने ५०० डॉलर में दिया है | और कहा है की जो भी इस अंगूठी को छुएगा उसकी बड़ी से बड़ी बीमारी दूर हो जाएगी |

वो बीमार इन्सान ने उस रिंग को झट से ले ली और प्राथना करते करते सो गया | दुसरे दिन उसकी तबियत पूरी तरह से ठीक हो गयी थी | डॉक्टर ने भी उनकी जाँच करके बोले अब उनकी बीमारी पूरी तरह से ख़त्म हो चुकी है |

लक्ष को प्राप्त करने की शक्ति

हमारे दिमाग में इतनी शक्ति है की वो किसी भी सपने को सच कर सकता है |

जब आप कोई लक्ष तय करते हो और उसके बारे में बार बार सोचते हो, उस पर विश्वास करते हो | तब आपका दिमाग इस बात को सच मान लेता है और इस पर काम करना सुरु कर देता है |

इसके लिए आपको सही लक्ष निर्धारित करना होगा और उसे हासिल किया जा सकता है ये विश्वास करना होगा |

परेसनिया तो आएँगी ही, ये आपके उपर है आप उन हालातों को कैसे सँभालते हो | आपको सकारत्मक नजरिया अपनाना होगा | और आपको कमजोर करने वाले उन सारे नकारात्मक विचार, डर, चिंता को एक एक करके अपने रास्ते से हटाना होगा |

कल्पना की शक्ति Power Of Imagination

एक बार लेखक एक सफल व्यपारी से मिले थे | उसने बताया की वो पहले इतना सफल नहीं था |

पहले उसकी एक छोटी सी दुकान हुआ करती थी | पर वो लगातार ये कल्पना करता था की एक दिन वो बहोत बड़ा व्यपारी बनेगा | कई देशों में उसका व्यवसाय फैलेगा | वो हमेसा लगातार इसकी कल्पना करता था |

आज वो बहोत सफल हो गया है और अपना लक्ष को प्राप्त कर लिया है | उस  व्यापारी ने एक बात बोली थी जो लेखक को बहोत पसंद आई थी और वो है :

“जितना आसान खुदको असफल रूप में कल्पना करना होता है उतना ही आसान खुदको सफल के रूप में कल्पना करना होता है, और ये बहोत रोमांचकारी है !”

फर्क सिर्फ आपकी सोचका है | आप क्या कल्पना करोगे ये आपके ऊपर है | लेखक इसे controlled imagination कहते हैं |

अपने कल्पना में, अपने विश्वास में अपने जज्बाद को जोड़ दीजिये | emotions, imagination को energy देता है और ये इतना powerful हो जाता है की वो law of attraction के जरिये सच होने लगता है |

कैसे लक्ष को हासिल करें?

  • पहले एक सही लक्ष तय करें ! उसे बार बार ना बदलें |
  • उसे रोज़ कल्पना करें | कैसे आप अपनी लक्ष को पाने के लिए काम कर रहें ? कैसे आने वाली हर परेशानी को दूर कर रहे हैं ? 
  • रोज़ visualize करें, controlled imagination करें |
  • अपने imagination को अपने feelings के साथ जोड़ दीजिए | उस लक्ष को पाने के बाद आप कैसा महसूस करेंगे उस एहसास को अपने मन में बार बार लायें |
  • इससे आपका दिमाग को विश्वास हो जायेगा जिससे फिर वो आपको वो सारे actions लेने में मदद करेगा जो आपको आपकी लक्ष दिलाएगी |

जब आप स्वमं में विश्वास करते हो और अपनी लक्ष के लिए controlled imagination करते हो | तब आपका नजरिया सकारत्मक हो जाता है | और जो भी परेसानी आती है तब आस उस परेशानी को समझदारी से और आसानी से दूर कर पाते हो |

Right Mental Attitude सही नजरिया रखना

दुनिया में जितने भी सफल लोग हुए हैं, उन सब में right mental attitude होता ही है |

अगर आप एक talented इंसान हो और अपना काम बहोत अच्छे से करते हो | पर आपका mental attitude सही नहीं है तब आप मनचाही result नहीं ला सकते |

इसीलिए एक सही नजरिया, एक सही सोच को अपनाएं |

क्यूंकि हमारा नजरिया ही हालातों को, लोगों को समझने में मदद करता है |

अगर आप एक व्यापारी हो और ये सोच रहे हो की आज का दिन खराफ जाएगा | बारिश होगी, उतने ग्राहक नहीं आएंगे | और हमेसा ऐसे ही नकारत्मक विचार मन में लाते हो | तो सच में ऐसा होने लगेगा |

पर अगर ऐसी सोच रखते हो कोई बात नहीं अगर बारिश हुयी, ग्राहक कम भी आये तो क्या हुआ | कुछ तो बिक्री हुआ, धीरे धीरे मेरा व्यापर बेहतर होता जा रहा है |

ऐसी सोच आपको सही दिशा देगी और आपके जीवन में बेहतर परिणाम लायेंगे |

ये सिर्फ और सिर्फ आपके नजरिया में बदलाव के ऊपर है | ये हमारे ऊपर है की हम हालातों को, लोगों, चीजों पे कैसी सोच रखते हैं |

हमारी अंदुरुनी दुनिया सही हो तो बाहारी दुनिया की परेशानी हमे परेशान नहीं करेगी |

सारांस Conclusion

लेखक जोसेफ मर्फी Believe in Yourself Book के जरिए स्वमं में विश्वास की शक्ति को जगाने पे जोर दे रहे हैं |

खुद पर विश्वास करके हम अपने सपनो को पूरा कर सकतें हैं | इसके लिए सही दिशा में कल्पना करना होगा | controlled imagination ही हमारे अबचेतन मन में इसे सच करने के लिए प्रेरित करेगी |

अबचेतन मन में इतनी शक्ति है की वो हर सोची बात को सच कर सकती है | इसीलिए अपने सपनो को कल्पना का चोला पहनाएं और सही नजरिया अपनाएं | आपका हर लक्ष पूरा होगा और आप जरुर सफल होंगें | आप में उतनी शक्ति है |

  • आपके अबचेतन मन की शक्ति (The Power of your Subconscious Mind)
  • मनुष्य जैसा सोचता है (As A man Thinketh)
  • सकरात्मक सोच की शक्ति (Power of Positive Thinking)

Copyright © 2024 | WordPress Theme by MH Themes

मेरा परिचय पर निबंध 100, 150, 200, 250, 300, 500, शब्दों मे (Myself Essay in Hindi) 10 Lines

essay on believe in yourself in hindi

myself essay in Hindi – अपना परिचय देना अपने आप में दिलचस्प होने के साथ-साथ सबसे मुश्किल काम भी हो सकता है। हम सभी अद्वितीय हैं और अपने गुणों को अधिक मज़बूती से खोजने के लिए अपने बारे में लिखना एक अनिवार्य पहलू है। अपने गुणों की खोज करने से हमें अपने बारे में जानने में बहुत मदद मिलती है। यह किसी के व्यक्तित्व के निर्माण का एक अनिवार्य तत्व है। हालांकि, उन्हें दुनिया के साथ साझा करना क्षमता की बात है।

myself essay in Hindi – मनुष्य निंदक के लिए प्रवृत्त होते हैं, और बहुत बार हम अपने नकारात्मक गुणों को एक उच्च नोट पर प्रतिबिंबित करके खुद को नीचे खींचते हैं। हमें वास्‍तव में जो करने की आवश्‍यकता है, वह यह है कि हमने जिन चीजों के बारे में योजना बनाई है और जिन चीजों की हम आशा कर रहे हैं, उन पर अधिक चिंतन करें। कोई अपनी मेधावी क्षमताओं का पता लगाने का विकल्प चुन सकता है, जो शौक विकसित करने से लेकर पॉलिश की गई प्रतिभाओं तक हो सकती है। यह बदले में आपके द्वारा अपने लिए निर्धारित किसी भी लक्ष्य के प्रति आपकी प्रेरणा को बढ़ावा देने के लिए भी काम करेगा।

अपने बारे में 10 वाक्य लिखो (myself essay 10 lines in Hindi)

मेरा परिचय हिंदी में 10 लाइनें नीचे दी गई है

  • 1) मेरा नाम अमन रानाडे है, और मेरी उम्र 8 साल है।
  • 2) मैं चौथी कक्षा में बीएवी पब्लिक स्कूल में पढ़ता हूं।
  • 3) मेरे पिता का नाम श्री रामू रानाडे और माता का नाम श्रीमती उमा रानाडे है।
  • 4) मेरी एक छोटी बहन है जो उसी स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ती है।
  • 5) मुझे कार्टून देखना पसंद है, और मेरा पसंदीदा कार्टून चरित्र डोरेमोन है।
  • 6) मुझे आउटडोर गेम खेलना भी पसंद है, और मुझे अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलना पसंद है।
  • 7) मैं एक बहुत ही ईमानदार और आज्ञाकारी लड़का हूँ और अपने माता-पिता और शिक्षकों के सभी निर्देशों का पालन करता हूँ।
  • 8) मैं नियमित रूप से अपना गृहकार्य पूरा करता हूँ और मुझे कभी स्कूल नहीं जाने देता।
  • 9) मैं हमेशा अपने बड़ों का सम्मान करता हूं और उनकी सलाह का सख्ती से पालन करता हूं।
  • 10) मैं हमेशा अपने माता-पिता के साथ खेलने के बाद सभी खिलौनों को सही जगह पर रखकर उनकी मदद करने की कोशिश करता हूं।

अपने बारे में 20 वाक्य लिखो (myself essay 20 lines in Hindi)

  • 1) मेरा नाम अमन है और मेरी उम्र 13 साल है।
  • 2) मैं कुर्ला डिवीजन में उपनगरीय मुंबई में अपने परिवार के साथ रहता हूं।
  • 3) मेरे पिता एक बहुराष्ट्रीय फर्म में काम करते हैं, और मेरी माँ एक गृहिणी हैं।
  • 4) मेरे माता-पिता दोनों सप्ताह में पाँच दिन अपने कार्यक्रम में बहुत व्यस्त हैं।
  • 5) सप्ताहांत मनोरंजन के लिए हैं, और हम सप्ताहांत पर पिकनिक पर जाते हैं।
  • 6) मेरा शौक क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना है।
  • 7) मैं सुबह जल्दी उठता हूँ ताकि समय पर स्कूल पहुँच जाऊँ।
  • 8) सुबह मुझे ज्यादा ट्रैफिक का सामना नहीं करना पड़ता है, जबकि लौटने पर ट्रैफिक थोड़ा व्यस्त हो जाता है।
  • 9) जब मैं घर पर दोपहर का भोजन करता हूं, तो कुछ देर आराम करता हूं और अपनी पढ़ाई शुरू करता हूं।
  • 10) जब मेरे पिता अपने कार्यालय से लौटते हैं तो हम हमेशा साथ में खाना खाते हैं।
  • 11) मेरा नाम राहुल चिनप्पा है, और मेरी उम्र 15 साल है।
  • 12) मैं अपने माता-पिता और बड़ी बहन के साथ चेन्नई में रेलवे स्टेशन के पास रहता हूँ।
  • 13) मेरे पिता एक व्यवसायी हैं और परिवार चलाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।
  • 14) मेरी माँ घर और परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों की देखभाल करती है।
  • 15) मेरे घर का अपना एक छोटा सा बगीचा है, जिसमें तरह-तरह के फूल हैं।
  • 16) छुट्टियों के दौरान, हम अपने दादा-दादी से मिलने जाते हैं, जो हमारे पैतृक गाँव में रहते हैं।
  • 17) चेन्नई की जलवायु गर्मियों में गर्म और आर्द्र हो जाती है।
  • 18) चेन्नई एक तटीय क्षेत्र है, इसलिए चेन्नई की अर्थव्यवस्था को बनाए रखने में समुद्र मुख्य भूमिका निभाता है।
  • 19) चेन्नई एक महानगरीय शहर है जहां विभिन्न जातीय और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के लोग रहते हैं।
  • 20) मैं अपने शहर और उसके लोगों से प्यार करता हूं क्योंकि वे मेरी पहचान और मेरा गौरव हैं।

इनके बारे मे भी जाने

  • Essay in Hindi
  • New Year Essay
  • New Year Speech
  • Mahatma Gandhi Essay
  • My Mother Essay
  • My Family Essay
  • Environment Essay
  • Health Is Wealth Essay
  • My Teacher Essay

खुद पर निबंध 100 शब्द (myself essay 100 words in Hindi)

मेरा नाम ओल्विया है और मेरी उम्र 7 साल है। मेरा जन्मदिन 11 अप्रैल को है। मेरी 1 बड़ी बहन और 1 छोटा भाई है। मैं अपने माता-पिता, भाई-बहनों और अपने दादा-दादी के साथ बंगलौर में रहता हूँ। मैंने कैंडी नाम का एक पालतू कुत्ता पाला है जो 1 साल का है। हर सुबह उठने के बाद, मैं अपने पालतू जानवर को टहलने के लिए ले जाऊँगा। उसके बाद मैं फ्रेश हो जाऊंगा और अपने स्कूल के लिए तैयार हो जाऊंगा। स्कूल जाने से पहले मैं अपना बैग और टिफिन पैक कर लूंगा। स्कूल का समय समाप्त होने के बाद, मैं अपना समय अपने दोस्तों के साथ खेलने में बिताऊंगा। शाम को मैं अपना पसंदीदा कार्टून कुंग फू पांडा देखूंगा। उसके बाद, मैं अपना होमवर्क पूरा करूंगा और अपने परिवार के साथ डिनर करूंगा। रात के खाने के बाद, मैं अपनी दादी द्वारा सुनाई गई सोने की कहानियाँ सुनूँगा। मैं हमेशा खुश और शांतिपूर्ण माहौल में प्यार करता हूं।

मेरा परिचय निबंध 150 शब्द (myself essay 150 words in Hindi)

मेरा नाम रैंड है मैं एबीसी स्कूल, बैंगलोर में पढ़ रहा हूँ। मेरा जन्म और पालन-पोषण बैंगलोर में हुआ था और मुझे बैंगलोर शहर बहुत पसंद है। मैं अपने माता-पिता के साथ रहता हूं और मैं अपने माता-पिता से बहुत प्यार करता हूं। मेरी सबसे अच्छी दोस्त का नाम टीना है और हम दोनों एक ही स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ते हैं। 

मुझे उसके साथ समय बिताना अच्छा लगता है। मेरे पसंदीदा कार्टून चरित्र टॉम एंड जेरी हैं और मुझे शो देखना बहुत पसंद है। मुझे हरे पौधे बहुत पसंद हैं, इसलिए मेरा पसंदीदा रंग हरा रंग है। मैं अपना ज्यादातर समय शतरंज खेलने और किताबें पढ़ने में देता हूं। मेरा शौक नाचना और गाना है। मेरी महत्वाकांक्षा डॉक्टर बनने और गरीब लोगों की सेवा करने की है। मैं एक डॉक्टर बनने का सपना देखता हूं और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए एक बहुत बड़ा अस्पताल बनाना चाहता हूं। मुझे अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ, स्वस्थ और खुश रखना अच्छा लगता है।

खुद पर निबंध 200 शब्द (myself essay 200 words in Hindi)

हम एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और दादा-दादी से जुड़े हुए हैं। मेरे पास दोस्तों का एक समूह है लेकिन सनिका मेरी सबसे अच्छी और सच्ची दोस्त है।

मैं उसके साथ कुछ भी साझा कर सकता हूं और वह भी हम एक ही स्कूल में पढ़ते हैं लेकिन अलग-अलग कक्षाओं में। मुझे स्कूल के समय के बाद बस में अपने दोस्तों को चुटकुले सुनाना अच्छा लगता है।

मेरा एक अनोखा परिवार है। मेरे परिवार के सभी सदस्य व्यापक और खुले विचारों वाले हैं। वे हमेशा मुझे हर क्षेत्र में अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

वे मुझे कभी पीछे नहीं खींचते और हमेशा मुझे प्रेरित करते हैं। मैं इस परिवार में जन्म लेकर बहुत खुश हूं।

मेरा परिवार एक क्रॉस-सांस्कृतिक विस्तारित परिवार है जहाँ मेरे चाचा, चाची, दादा-दादी, चचेरे भाई आदि एक साथ रहते हैं।

मैं अपने परिवार के साथ बहुत अच्छा समय बिताता हूं क्योंकि हम हर त्योहार एक साथ मनाते हैं। मैं घर के अन्य बच्चों को हर दिन घर के काम करने में मदद करता हूं।

खुद पर निबंध 250 शब्द (myself essay 250 words in Hindi)

मेरा नाम रानी है लेकिन मेरे पालतू जानवर का नाम सारा है। मेरे माता-पिता और दादा-दादी आमतौर पर मुझे मेरे पालतू नाम से बुलाते हैं। मेरे माता-पिता मेरे स्वास्थ्य के प्रति बहुत सचेत हैं।

वे मुझे हर सुबह 5 बजे जगाते हैं और मुझसे सभी दैनिक दिनचर्या करने के लिए कहते हैं। मेरी माँ मुझे रोज सुबह एक सेब देती हैं और एक घंटे के बाद स्वस्थ नाश्ता करती हैं।

मैं स्कूल बस से सही समय पर स्कूल जाता हूँ। मुझे कभी देर नहीं होती है मेरा स्कूल सुबह 8 बजे शुरू होता है और दोपहर 2 बजे समाप्त होता है।

मेरी माँ मुझे नाश्ते के लिए स्वस्थ फल और दोपहर के भोजन के दौरान स्वस्थ भोजन देती हैं। मैं 8वीं कक्षा में पढ़ता हूं। मेरे स्कूल का नाम शिवाजी महाराजा जूनियर पब्लिक स्कूल है।

मैं 13 साल का हूं और अपने माता-पिता के साथ गाजियाबाद में रहता हूं। मैं नृत्य और पियानो कक्षाओं में शामिल हुआ क्योंकि मुझे नृत्य और पियानो सीखना पसंद है।

मैं अपने दोस्तों और अपने प्यारे माता-पिता और दादा-दादी के साथ घर पर अपने स्कूल के समय का पूरा आनंद लेता हूं। मेरे अच्छे पड़ोसी हैं, वे एक-दूसरे को समझते हैं और कभी झगड़ा नहीं करते।

मुझे पिकनिक बहुत पसंद है और हम सभी सर्दी और गर्मी की छुट्टियों में पिकनिक की योजना बनाते हैं। मैं अपने स्कूल में बहुत अच्छा छात्र हूँ।

मैं स्कूलों की सभी पाठ्येतर गतिविधियों में भाग लेता हूं और अच्छा प्रदर्शन करता हूं। मैं अकादमिक और खेल गतिविधियों में बहुत अच्छा हूं।

मेरे स्कूल में एक बड़ा बगीचा है और एक बड़ा खेल का मैदान खेल के लिए सभी सुविधाएं प्रदान करता है। मेरे विद्यालय में स्वस्थ, अच्छा और शांतिपूर्ण वातावरण है।

खुद पर निबंध 300 शब्द (myself essay 300 words in Hindi)

मेरा नाम सुनील है; मैं दिल्ली में 9वीं कक्षा में पढ़ता हूं। मैं एक स्व-प्रेरित छात्र हूं जो हमेशा अपने स्कूल के दोस्तों को प्रेरित करना और उनके कठिन समय में उनकी मदद करना पसंद करता है।

मैं अपने स्कूल में एक होनहार छात्र हूं और अकादमिक और खेल गतिविधियों में अच्छा करता हूं। मैं किसी भी तनावपूर्ण स्थिति में अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हूं।

मैं अपने स्कूल में एक बहुत ही कुशल और ज्ञानी छात्र हूँ, बहुत मेहनत से लम्बे समय तक पढ़ाई करता हूँ। मैंने अपना गृहकार्य और कक्षा का काम कभी अधूरा नहीं छोड़ा और सोने से पहले खत्म करना पसंद किया।

मेरी अच्छाई और समय की पाबंदी के कारण मेरे शिक्षक मुझे बहुत पसंद करते हैं। मैं कभी नहीं थकता और कड़ी मेहनत करता हूं क्योंकि मेरे माता-पिता हमेशा मेरा ख्याल रखते हैं, वे हमेशा मेरे स्वास्थ्य और आहार के प्रति सचेत रहते हैं।

मेरे शैक्षणिक कार्यकाल के कारण, मुझे हमेशा अच्छे अंक और ग्रेड मिलते हैं। मैं अपने विद्यालय में एक योग्यता छात्रवृत्ति धारक हूँ।

मैं अपने स्कूल में कंप्यूटर बहुत अच्छी तरह से सीखता हूँ और कंप्यूटर के बारे में सब कुछ जानता हूँ। मैं सब कुछ अपने संगठित कार्य के अनुसार करता हूं।

मैं अपने किसी भी कार्य से कभी नहीं बचता, चाहे वह घर पर हो या स्कूल में। मैं हमेशा अपने माता-पिता का सम्मान करता हूं और अपनी मां को उनके घर के कामों में और अपने पिता को उनके ऑफिस प्रोजेक्ट्स में मदद करता हूं।

मैं अपनी मां की तारीफ और व्यंजनों को साझा करता हूं। मैं अपने कमरे को हमेशा साफ रखता हूं और हर रविवार को आकर्षक ढंग से सजाता हूं।

मैं अपने और अपने परिवार के प्रति अपनी सभी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह समझता हूं। मैं हमेशा अपने दिलचस्प चुटकुलों और अच्छी बातचीत के जरिए अपने दोस्तों और सहपाठियों को खुश करने की कोशिश करता हूं।

मैं उन्हें उनकी मुश्किलों से उबारने के लिए सलाह और सुझाव देने के लिए हमेशा तैयार रहता हूं। मुझे लड़की से बहुत सहानुभूति है और मैं अपनी कॉलोनी में या रास्ते में बूढ़े लोगों और बच्चों का समर्थन करने की कोशिश करता हूं।

  • My Best Friend Essay
  • My School Essay
  • pollution Essay
  • Essay on Diwali
  • Global Warming Essay
  • Women Empowerment Essay
  • Independence Day Essay
  • My Hobby Essay
  • Wonder Of Science Essay
  • Air Pollution Essay
  • Importance Of Education Essay
  • My Favourite Teacher Essay

खुद पर निबंध 500 शब्द (myself essay 500 words in Hindi)

इस धरती पर सात अरब लोग हैं, और हर कोई बाकियों से अलग है। इस दुनिया में बिना उद्देश्य के कुछ भी नहीं है। हर चीज का कोई न कोई मकसद होता है। मनुष्य सबसे अच्छी रचना है, और प्रत्येक व्यक्ति अनन्य है। इस प्रकार, अपने बारे में लिखते हुए, मैं यहां अपने आप को व्यक्त करने के लिए हूं कि मैं क्या देखता हूं, मैं क्या अनुभव करता हूं और मैं अपने जीवन के लिए क्या योजना बनाता हूं। मैं खुद को विनम्र, भावुक, समर्पित, मेहनती और ईमानदार बनने की कोशिश करता हूं।

मेरा परिवार और मेरा बचपन

मैं बिहार के एक मध्यमवर्गीय परिवार से हूं, मैं नरेश शुक्ला हूं। इस दुनिया में कोई भी परिवार और दोस्तों के समर्थन के बिना नहीं आता है। दरअसल, आप जो कुछ भी होंगे वो सिर्फ आपके परिवार की वजह से है। मेरे पिता हमारे समुदाय में एक सम्मानित व्यवसायी हैं।

मेरी मां एक डॉक्टर है। वे दोनों अपने व्यवसाय से प्यार करते हैं। यही मैंने अपने माता-पिता से समय का मूल्य, ईमानदारी, कड़ी मेहनत और उद्देश्य के प्रति प्रतिबद्धता के बारे में सीखा है।

हम तीन भाई-बहन हैं। सबसे बड़ा होने के नाते मैं अपने भाइयों और बहनों में से सबसे अधिक उत्तरदायी हूं। मैं अपने अन्य भाई-बहनों का मार्गदर्शन और देखभाल करना चाहता हूं। हम सब एक ही स्कूल में हैं। पढ़ना मेरा जुनून है।

मैं उपन्यासों और इतिहास की किताबों का उत्सुक पाठक हूं क्योंकि मुझे भारतीय इतिहास और शास्त्रीय वास्तुकला में गहरी दिलचस्पी है। मुझे प्राचीन भारत के समृद्ध इतिहास और सभ्यता का उल्लेख करने वाली किताबें पढ़ना अच्छा लगता है। बचपन से मैं अपनी दादी माँ की कहानियाँ सुनता था और इसका मुझ पर लंबे समय तक प्रभाव रहता है।

मेरी शिक्षा

मैं अपने शहर के सबसे अच्छे स्कूल में पढ़ रहा हूँ। मैं इस समय 10वीं कक्षा में हूँ। अच्छे दोस्तों, मददगार और प्यार करने वाले शिक्षक और अच्छे स्कूल प्रशासन के साथ इस महान स्कूल का हिस्सा बनकर मुझे खुशी हो रही है। मेरे पास कुछ विषयों में असाधारण कौशल है जबकि कुछ में मैं बहुत कमजोर हूं।

मेरी शक्तियां

पढ़ाई की तुलना में मैं खेलकूद में अच्छा हूं। इसलिए मैं अपनी कक्षा फुटबॉल टीम का कप्तान हूं। मैं अपने स्कूल का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी हूं। इसके अलावा, मैं एक तेज धावक भी हूं और मुझे एथलेटिक्स पसंद है। मैं विशेषज्ञ तैराकी में हूं।

मेरे माता-पिता की सलाह का मेरी आदतों पर गहरा प्रभाव पड़ा। मैं सच बोलने में विश्वास रखता हूं और पूरी कोशिश करता हूं कि झूठ न बोलूं। मेरे माता-पिता ने हमेशा मुझे सलाह दी कि अगर मैं कोई गलती करता हूं, तो मुझे उसे स्वीकार करना चाहिए। मैं ऐसा करने की पूरी कोशिश करता हूं। मैं हर हाल में खुश रहना जानता हूं। क्योंकि मेरा मानना ​​है कि: “खुशी बाहर नहीं है; यह आप में है।”

मैं भी बहुत साहसी व्यक्ति हूं और जोखिम उठाना पसंद करता हूं। पुरानी चीजों को बार-बार करने के अलावा मुझे क्रिएटिव काम करना अच्छा लगता है। नई चीजें सीखना एक ऐसी चीज है जिसका मैं हमेशा आनंद लेता हूं। मैं हमेशा खुद को खबरों से अपडेट रखता हूं।

इसके साथ ही मुझे कुछ बाल पत्रिकाएं पढ़ने का भी शौक है जिनमें अलग-अलग प्रेरक कहानियां हैं। उन्होंने मुझे एक उच्च नैतिक पाठ पढ़ाया। मैं बहुत आत्मविश्वासी व्यक्ति हूं और बात करना जानता हूं। मैं हमेशा हर व्यक्ति से उसकी आवश्यकता के अनुसार बात करने की कोशिश करता हूं इसलिए मैं लोगों को समझता हूं।

मेरी कमजोरियां

जैसे हर आदमी में कमजोरियां होती हैं, वैसे ही उनमें भी कमजोरियां होती हैं। मैं कुछ जगहों पर थोड़ा आलसी हूं जो मुझे पसंद नहीं है। समय खेलने के दौरान मैं अपना काफी समय वहीं गुजारता हूं जो अच्छी आदत नहीं है, लेकिन मैं अपनी कमजोरियों को दूर करने की पूरी कोशिश करता हूं।

जीवन में मेरी महत्वाकांक्षाएं

जीवन में हर किसी की एक महत्वाकांक्षा होती है। लक्ष्य या महत्वाकांक्षा मनुष्य की आंतरिक अभीप्सा है। संसार में कोई भी मनुष्य बिना लक्ष्य के कुछ नहीं कर सकता। इसलिए, हम सभी को जीवन में अपने लक्ष्य के बारे में बहुत दृढ़ संकल्प होना चाहिए।

अच्छी करियर योजना के बिना, शुरुआत से ही, कोई भी सही रास्ते पर नहीं जा सकता है। व्यक्ति को अपने व्यापक करियर लक्ष्यों के अनुसार लक्ष्य निर्धारित करने होते हैं।

मैंने जीव विज्ञान का अध्ययन किया है और मैं प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा में बैठूंगा। मैं एक अच्छा और ईमानदार छात्र बनने की कोशिश करूंगा। तब मैं एक योग्य चिकित्सक बनूंगा। मैं एक अच्छा डॉक्टर बनने के लिए वह सब कुछ करूंगा और इसके प्रति ईमानदार रहूंगा।

ये सभी चीजें हैं जो मुझे व्यक्त करती हैं। हालांकि वाक्यों के कुछ सेटों में किसी का वर्णन नहीं किया जा सकता है। अपने जीवन के बारे में कुछ भी लिखने से पहले व्यक्ति को स्वयं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता होती है। जीवन अपने साथियों के लिए अच्छा करने के लिए उत्साह से और कल्पना के साथ जीने के लिए है। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, मैंने हमेशा अपने लोगों की सेवा करने की इच्छा की है कि मैं जिस भी क्षमता से कर सकता हूं।

मेरा परिचय पर निबंध पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

निबंध ‘अबाउट माईसेल्फ’ में आप कौन सी चीजें लिख सकते हैं.

कुछ चीजें हैं जो आप निबंध लिखते समय अपने बारे में लिख सकते हैं। आप अपने शौक, प्रतिभा, शिक्षा और सपनों के करियर के बारे में लिख सकते हैं।

आप किसके बारे में लिख सकते हैं?

जब आप अपने बारे में लिख रहे होते हैं तो आप अपने परिवार के बारे में लिख सकते हैं क्योंकि परिवार आपको वह बनाता है जो आप आज हैं।

निबंध लिखना कैसे शुरू करें?

निबंध शुरू करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि लेख लिखना अपना परिचय देकर शुरू करना है।

आप अपने आप को बेहतर तरीके से कैसे व्यक्त कर सकते हैं?

अपने आप को व्यक्त करने का सबसे अच्छा तरीका है अपने अनुभवों के बारे में लिखना।

AddictBooks

Good Books Are Just Like Good Friends

Believe in Yourself Book PDF in Hindi Joseph Murphy

In this post, we share Believe in Yourself Book PDF in Hindi Joseph Murphy in the bottom section.

Page Contents

Believe in Yourself Book PDF in Hindi

Book details, about believe in yourself book.

Believe in Yourself Hindi PDF

Believe in Yourself Book PDF in Hindi परिचय: अक्सर संदेह और अनिश्चितता से भरी दुनिया में, स्वयं में विश्वास करने की शक्ति प्राप्त करना व्यक्तिगत विकास और सफलता के लिए एक शक्तिशाली उत्प्रेरक हो सकता है। पुस्तक “बिलीव इन योरसेल्फ” एक मार्गदर्शक प्रकाश के रूप में कार्य करती है, जो व्यक्तियों को उनकी पूरी क्षमता का दोहन करने और बाधाओं को दूर करने में मदद करने के लिए सशक्त ज्ञान और सहायक मार्गदर्शन प्रदान करती है। प्रसिद्ध स्व-सहायता विशेषज्ञों द्वारा लिखित, यह पुस्तक उन अनगिनत व्यक्तियों के लिए आशा की किरण बन गई है जो अपने जीवन को बदलने और अपनी वास्तविक क्षमताओं को अपनाने की इच्छा रखते हैं।

भीतर की शक्ति को बाहर निकालना: “स्वयं पर विश्वास करें” आत्म-विश्वास और आत्मविश्वास के मूल सिद्धांतों में गहराई से उतरता है, यह स्वीकार करते हुए कि उनकी वास्तविकता को आकार देने के लिए किसी की मानसिकता महत्वपूर्ण है। पुस्तक पाठकों को अपने आत्म-संदेह को दूर करने और सकारात्मक मानसिकता को अपनाने, अपनी क्षमताओं में एक मजबूत विश्वास विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करती है। प्रेरक कहानियों, कार्रवाई योग्य तरीकों और विचारोत्तेजक अभ्यासों की पेशकश करके, लेखक पाठकों को अपनी सीमाओं को चुनौती देने और स्वयं में एक अटूट विश्वास विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

essay on believe in yourself in hindi

नेविगेटिंग चैलेंजेस: जीवन चुनौतियों, असफलताओं और बाधाओं से भरा है जो अक्सर हमारे आत्मविश्वास को हिला सकते हैं। पुस्तक इन बोझों को स्वीकार करती है और पाठकों को उनका सामना करने में मदद करने के लिए अमूल्य रणनीति प्रदान करती है। चाहे वह विफलता के डर से निपटना हो, स्वयं द्वारा थोपी गई सीमाओं पर काबू पाना हो, या दूसरों से आलोचना को नेविगेट करना हो, “स्वयं पर विश्वास करें” लचीलापन बनाने और व्यक्तिगत विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए व्यावहारिक सलाह प्रदान करता है।

आत्म-करुणा पैदा करना: आत्म-विश्वास आत्म-करुणा के साथ हाथ से जाता है, और यह पुस्तक किसी की खामियों को गले लगाने और दयालुता के साथ व्यवहार करने के महत्व पर जोर देती है। मार्मिक कहानियों और व्यावहारिक अभ्यासों के माध्यम से, पाठकों को आत्म-निर्णय छोड़ने और स्वयं के साथ एक पोषण संबंध को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। लेखक आत्मविश्वास को पोषित करने, आत्म-प्रेम को बढ़ावा देने और समग्र कल्याण को बढ़ावा देने में आत्म-करुणा की परिवर्तनकारी शक्ति पर प्रकाश डालता है।

व्यक्तिगत सफलता को सशक्त बनाना: “Believe in Yourself Book PDF in Hindi” न केवल व्यक्तिगत विकास पर ध्यान केंद्रित करता है बल्कि इसका उद्देश्य पाठकों को उनके जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाना है। लक्ष्य निर्धारण, दृढ़ता और विकास की मानसिकता विकसित करने जैसे विषयों की खोज करके, पुस्तक लोगों को सफलता के लिए रोडमैप बनाने के लिए आवश्यक उपकरणों से लैस करती है। यह विश्वास पैदा करता है कि हर किसी के पास अद्वितीय प्रतिभाएं और क्षमताएं होती हैं, जिन्हें जब पोषित और उपयोग किया जाता है, तो वे उपलब्धियों को पूरा कर सकते हैं।

मजबूत संबंध बनाना: Believe in Yourself Book न केवल व्यक्तिगत विकास को प्रभावित करता है बल्कि संबंधों की गतिशीलता को भी प्रभावित करता है। “स्वयं पर विश्वास करें” स्वस्थ संबंधों को बढ़ावा देने और सीमाएं स्थापित करने के महत्व पर प्रकाश डालता है। यह सकारात्मक प्रभाव और सहायक व्यक्तियों के साथ स्वयं को घेरने के महत्व पर प्रकाश डालता है जो किसी की क्षमताओं में विश्वास करते हैं। व्यावहारिक दिशा के माध्यम से, पाठकों को उत्थान और प्रेरणा देने वाले सार्थक कनेक्शन बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

निष्कर्ष: “ Believe in Yourself Book PDF in Hindi ” एक सशक्त और परिवर्तनकारी पुस्तक है जो आत्म-खोज, व्यक्तिगत विकास और स्थायी सफलता के लिए एक रोडमैप के रूप में कार्य करती है। इसका कालातीत ज्ञान और व्यावहारिक अभ्यास पाठकों को आत्म-संदेह को दूर करने, उनकी अद्वितीय क्षमताओं को अपनाने और अटूट आत्मविश्वास के साथ अपने सपनों का पीछा करने के लिए प्रोत्साहित करता है। व्यक्तियों को खुद पर विश्वास करने के लिए प्रोत्साहित करके, पुस्तक प्रेरणा की एक चिंगारी को प्रज्वलित करती है और उन्हें आत्म-सशक्तिकरण के मार्ग पर मार्गदर्शन करती है। यह अदम्य मानवीय भावना और हम में से प्रत्येक के भीतर निहित अद्भुत क्षमता के लिए एक वसीयतनामा के रूप में खड़ा है।

Joseph Murphy (Author)

Click the button below for Believe in Yourself Hindi PDF

You can also read: More Books By Genres

Thank You For Visiting Our Site

We hope you like our post on Believe in Yourself Book PDF in Hindi , Don’t forget to share your thoughts with us in the comment section.

Share this:

  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
  • Click to share on Telegram (Opens in new window)
  • Click to share on Pinterest (Opens in new window)
  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)

Related post

Leave a comment cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

addictbooks

Join Our Telegram Group To Stay Updated With Our Latest posts, Free Books, Ebooks, PDFs, and much more in one place...

No thanks, I’m not interested!

MSUVACH

MANOJ SHRIVASTAVA SPEAKS

believe in yourself

Believe in Yourself( ख़ुद पर विश्वास रखें )

Believe in yourself(ख़ुद पर विश्वास रखें).

आमतौर पर हम सभी के जीवन में कभी न कभी ऐसा पल आता है, जब हमारा ख़ुद पर से विश्वास (Believe ) उठ जाता है, हमें लगने लगता है कि हमारे जीवन की कोई क़ीमत ही नहीं। हम सोचने लग जाते हैं कि  हमारे साथ ही ऐसा क्यों होता है? लेकिन ऐसे समय में हमें एक प्रेरणा (Motivation) की ज़रूरत होती है, एक गुरू (Mentor) की ज़रूरत होती है जो हमें हमारी क़ीमत (Value) का ज्ञान कराए।

हम अपने आप को कैसे आँकते हैं,,  क्या हम वो हैं जो राय दूसरे हमारे बारे में बनाते हैं,, आपका जीवन अमूल्य है, आपके जीवन का कोई मोल नहीं लगा सकता, आप वो कर सकते हैं, जो आप अपने बारे में सोचते हैं, कभी भी दूसरों की नकारात्मक राय से अपने आप को कम मत आँकिये।

आज एक छोटी सी कहानी के माध्यम से हम समझने की कोशिश करते हैं।

एक बार की बात है, एक व्यक्ति जीवन में लगातार असफलताओं का सामना करते हुए, बेहद निराश हो चुका था। एक दिन काफ़ी निराश-हताश होकर अपने गुरू के पास गया और बोला -“गुरूजी मैं अपनी ज़िन्दगी में मिल रही नाकामियों से तंग आ चुका हूँ। मेरे जीवन का कोई मोल नहीं रहा, कृपया मेरा मार्गदर्शन करें।”  

mentoring

काफ़ी सोच विचार करने के बाद उसके गुरू ने उसे एक चमकदार पत्थर दिया और कहा “जाओ बाज़ार में इस पत्थर की क़ीमत का पता करो, लेकिन ध्यान रहे कि इस पत्थर को बेचना नहीं है।” आशा है तुम्हें तुम्हारे प्रश्न का उत्तर मिल जायेगा। 

brighter stone

वो व्यक्ति उस चमकदार पत्थर को लेकर सबसे पहले एक फल वाले के पास गया और बोला “भाई..! ये पत्थर कितने में ख़रीदोगे?”फल वाले ने पत्थर को ध्यान से देखा और बोला “मुझसे 2 किलो सेव ले जाओ और ये पत्थर मुझे दे दो।”

fruit shop

उस व्यक्ति ने कहा कि नहीं मैं ये पत्थर बेच नहीं सकता मुझे तो बस इसकी क़ीमत जाननी है। फिर वो आदमी एक सब्ज़ी वाले के पास गया और उससे बोला “भाई !…ये पत्थर कितने में ख़रीदोगे?”

green-vegetable-stall_

सब्ज़ी वाले ने बड़े गौर से पत्थर को देखा और बोला – “मुझसे एक बोरी आलू ले जाओ और ये पत्थर मुझे बेच दो।” लेकिन गुरू के कहे अनुसार उस व्यक्ति ने कहा कि नहीं मैं ये बेच नहीं सकता।

फिर वो व्यक्ति उस पत्थर को लेकर एक सुनार की दुकान पर गया जहाँ तरह-तरह के आभूषण रखे हुए थे। उस व्यक्ति ने सुनार को वो पत्थर दिखाया और उस सुनार ने बड़े ध्यान से उस पत्थर को देखा और फिर बोला “मैं तुम्हें इसके 1 करोड़ रुपये दूंगा, ये पत्थर मुझे बेच दो।” फिर उस व्यक्ति ने सुनार से माफ़ी मांगी और कहा कि ये पत्थर मैं बेच नहीं सकता। सुनार ने फिर कहा “अच्छा चलो ठीक है, मैं तुम्हे 2 करोड़ रु. देता हूँ, ये पत्थर मुझे बेच दो।”

jewellery shop

सुनार की बात सुनकर वो व्यक्ति चौंक गया, लेकिन सुनार को मना करके वो आगे बढ़ गया और एक हीरे बेचने वाले की दुकान पर गया।

diamond shop(Believe in Yourself)

हीरे के व्यापारी ने उस चमकदार पत्थर को पूरे 10 मिनट तक देखा और फिर एक मलमल का कपड़ा  लिया और उस पत्थर को उस पर रख दिया। उस व्यापारी ने अपना सर उस पत्थर पर लगा कर माथा टेका और कहा “तुम्हें ये कहाँ मिला? ये इस दुनिया में सबसे अनमोल रत्न है। अगर इस दुनिया की पूरी दौलत भी लगा दी जाए तो इस पत्थर को ख़रीदा नहीं जा सकता।”

teacher addressing (Believe in Yourself)

यह बात सुनकर वह व्यक्ति बड़ा हैरान हुआ और सीधा अपने गुरू के पास गया। उन्हें पूरी बात बताई और फिर उसने गुरू से कहा “हे गुरुवर अब मुझे बताइये कि मेरे इस जीवन का मोल क्या है?”

ख़ुद पर् विश्वास रखें Believe in Yourself

गुरू ने कहा “फल वाले ने, सब्ज़ी वाले ने, सुनार ने और हीरे के व्यापारी ने तुम्हें जीवन की क़ीमत बता दी थी। किसी के लिए तुम एक पत्थर के टुकड़े समान हो और किसी के लिए बहुमूल्य रत्न। हर किसी ने अपनी जानकारी के अनुसार तुम्हें उस पत्थर की क़ीमत बताई लेकिन उस हीरे के व्यापारी ने इस पत्थर को पहचान लिया।

ठीक उसी तरह कुछ लोग तुम्हारी क़ीमत नहीं पहचानते, इसलिए ज़िन्दगी में कभी निराश मत होना।इस दुनिया में हर मनुष्य के पास कोई ना कोई ऐसा हुनर होता है, जो सही वक़्त पर निखर कर आता है लेकिन उसके लिए परिश्रम और धैर्य की ज़रूरत है। जिस दिन तुम्हें और दुनिया को तुम्हारी सही क़ीमत पता चल जायेगी, उस दिन तुम्हें ख़ुद पर गर्व होगा और विश्वास ( Believe ) भी।”

दोस्तों, हमें ज़रूरत है अपने ऊपर विश् वा स ( Believe in Yourself ) करने की। आप सबसे अलग हो। कड़े परिश्रम से आप ख़ुद का व्यक्तित्व निखार सकते हैं। उस दिन पूरी दुनिया आपके हुनर को समझ जायेगी और आपकी ज़िन्दगी में खुशहाली और सम्मान होगा।  

Share this:

  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on LinkedIn (Opens in new window)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Recent Searches
  • Trending News

google follow icon

  • Latest Updates

Webstories

Web Stories

Shot Video

Today's E-Paper

World Health Month

Hello, Health!

Mother's Day

  • Latest News

Pride Month

Pride Month

Mid-Day

View All Latest

mid-day shorts

  • Subscribe to Mid-Day Gold
  • Subscribe to E-paper
  • Premium stories from Sunday Mid-Day
  • Best Value Deal!

Mother's Day

Mother's Day

shot-button

Father's Day

Pride Month

  • Mid-Day Gold

Web Stories

  • Mumbai News
  • Mumbai Crime News
  • Mumbai Rains
  • Offbeat News
  • Opinion News
  • Bollywood News
  • Web Series News
  • Hollywood News
  • Television News
  • Regional Indian Cinema News
  • Korean Entertainment News
  • Cricket News
  • Football News
  • Other Sports News
  • Fashion News
  • Culture News
  • Travel News
  • Health & Fitness News
  • Relationships News
  • Infotainment News
  • Nature & Wildlife News

Mid-Day Web Stories

  • Sunday Mid-Day
  • Mumbai Food News
  • Things to do News
  • Famous Personalities News

shots

  • Brand Media
  • Critical Care Hospital Survey
  • Multispecialty Hospital Survey
  • Elections 2024
  • News for You
  • Careers at Mid-Day

Trending Now

WPL 2024 | "One thing that I have learned is to believe in yourself": Mandhana

Updated on: 18 March,2024 02:00 PM IST  |  Mumbai mid-day online correspondent |

essay on believe in yourself in hindi

  • Text  

essay on believe in yourself in hindi

WPL 2024, the second season saw Smriti Mandhan getting her hands on the trophy whereas, the first title was won by Mumbai Indians' captain Harmanpreet Kaur. On two consecutive Women's Premier League title wins by the Indian captains, Smriti said, "that really shows the kind of depth Indian cricket has"

WPL 2024 |

Smriti Mandhana (Pic: PTI)

Last year, Smriti Mandhana 's self-belief faltered in a pressure situation but this year in the WPL 2024, she was able to conquer the demons in her mind when pushed against the wall. She helped RCB grab their first title in franchise cricket. Post WPL 2024 final, Mandhana while speaking to media said that she has matured as a captain and player since last season.

"One thing that I have learned is to believe in yourself. That was something which lacked in me last year when it did go wrong. I doubted a few things in myself but that was the real conversation with my mind, I need to keep trusting myself and I think that was the biggest learning for me," said Mandhana on Sunday night.

ADVERTISEMENT

Also Read: WPL 2024 | Royal Challengers Banglore: Women turn it to "Ee Sala Cup Namdu!"

WPL 2024, the second season saw Smriti Mandhan getting her hands on the trophy whereas, the first title was won by Mumbai Indians' captain Harmanpreet Kaur. On two consecutive Women's Premier League title wins by the Indian captains, Smriti said, "that really shows the kind of depth Indian cricket has."

"Last year when MI and DC were playing in the final, somewhere deep down I hoped that Harman lifts it because the first edition of WPL and for an Indian captain to win, if not me it has to be Harman. So I was really happy for Harman and whole MI team," Mandhana said.

"Second season I became the second Indian captain to win. That really shows the kind of depth Indian cricket has and it's just the start, we still have a long way to go."

Former RCB captain Virat Kohli who has returned India for the IPL 2024 congratulated Mandhana and her team after the victory in the WPL 2024 finals.

"I didn't hear anything what he (Kohli) was saying because it was too loud. He was just like thumbs up and I responded with thumbs up. He looked really, really happy, there was a bright smile," she said referring to the video call with Kohli.

Also Read: IN PHOTOS | WPL 2024: The "Challengers" secure maiden title in "Capital"

"I remember him coming last year, and talk which really helped me personally and also the whole team. He has been with the franchise almost for the last 15 years, so I could see the happiness on his face," Mandhana said.

DC were going great guns after opting to bat, reaching 64 for no loss in seven overs before RCB spinners Shreyanka Patil (4/12) and Sophie Molineux (3/20) pulled things back in middle overs to bowl their opponents out for 113. Mandhana said staying calm in that pressure situation paid rich dividends.

"In the match today, 6 overs 60 runs, a few things didn't go our way, a field settings which didn't go our way but the only thing which stayed constant was the belief I have. I was not really panicked about it, I was calm today. I could have clear conversation with the bowlers.

"Sense of calmness since the eliminator. Today also we told each other not to worry and stick to our plans and not to complicate much. We didn't want to be 20/3 or 4 while chasing 110 odd runs," she said.

Mandhana particularly reserved high praise for young Shreyanka Patil, who took four wickets in the final. "Shreyanka has just been brilliant. The first 3-4 matches didn't go her way. She came off a really tough zonal tournament. During a match there I remember having a chat with her when I said don't worry 17th March you are going to do something special, little did I know that will happen and she will get the purple cap.

"I think she is the most complete player to come to international cricket in the last two years. She feels she belongs to international cricket," she said.

Meanwhile, DC head coach Jonathan Batty felt they didn't do justice with the bat, but still fought valiantly to take the match to the last over.

"We fought magnificently, bowled and fielded magnificently. The game to lose with only 3 balls to go was absolutely amazing. "We didn't do ourselves great justice with the bat that left us with a few runs short. We should have scored more after that fantastic start," he said.

(With PTI Inputs)

essay on believe in yourself in hindi

Midday Syndication • This is our original content. Please fill up the form for authorized use of the content.

New customer info, existing customer info, nature of the client.

Captcha Code

Register for FREE to continue reading !

This is not a paywall. however, your registration helps us understand your preferences better and enables us to provide insightful and credible journalism for all our readers., subscribe to newsletter, next story : ipl 2024: captain shubman gill joins gujarat titans ahead of the league.

essay on believe in yourself in hindi

Readers Books Club

Believe in Yourself (हिन्दी)

Believe in Yourself में Dr. Joseph Murphy आपको दिखाते है कि कैसे खुद पर विश्वास करने की शक्ति आपको अपने सपनों को हासिल करने में मदद करेगी। वह अपनी बातों को अद्भुत कहानियों के साथ दिखाते है कि कैसे आविष्कारकों, लेखकों, कलाकारों और entrepreneurs ने इस शक्ति का उपयोग उच्चतम ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए किया है। किताब के अंत तक आपके पास सफलता के tools होंगे।

क्या आपका अपने ऊपर से विश्वास उठ गया है? क्या आपने अवचेतन मन (subconscious mind) पर विश्वास करना छोड़ दिया है, क्योंकि वो आपके सपनों को पूरा नहीं कर पा रहा है? या क्या फिर आप अवचेतन मन से, अपने सपने पूरे करना चाहते हैं, लेकिन आपको सही तरीका नहीं पता है?

अगर इनमें से किसी भी सवाल का जवाब हां हैं, तो ये summary आपके लिए बहुत काम की होने वाली है। इस summary में हम, The Power of Your Subconscious Mind के best selling लेखक Dr. Joseph Murphy की एक काफ़ी छोटी, लेकिन शक्तिशाली किताब को summarize करने जा रहे हैं, जिसका नाम है, Believe In Yourself।

इस summary को यहाँ क्यों पढ़ें?

इस किताब पर बहुत सारे लेख और blogs हैं, फिर यहाँ इस site पर इसकी summary क्यों पढ़ें?

मैं आपको इस प्रश्न के लिए सबसे पहले बधाई देता हूं और फिर आपको बताता हूं कि मैं एक किताब प्रेमी हूं और मैं व्यक्तिगत रूप से किताबें पढ़ता हूं, steps को नोट करता हूं, उन्हें आजमाता हूं और फिर किताब के सिखों का मुझ पर पड़ने वाले प्रभाव का summary बनाता हूं। यही मैंने इस किताब के साथ भी किया है जिसकी summary आप अभी पढ रहे हैं।

इसलिए, यदि आप मुझे मेरे YouTube Channel – Readers Books Club – से जानते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि मैं किताबों में कितनी गहराई तक जाता हूं और कुछ भी नहीं बल्कि सबसे अच्छा लाता हूं!

लेखक के बारे में

Joseph Murphy 20 मई, 1898 में, Ireland के छोटे से शहर में पैदा हुए। अपने late teens में, वो US जेब में सिर्फ $5 लेकर आए थे। अलग अलग jobs करने के साथ – साथ, उन्होंने pharmacy पढ़ने के लिए, एक school में enroll किया। अपने अच्छे दिमाग और सीखने की चाह के साथ, उन्होंने qualification exam को पास किया और एक pharmacist बन गए।

जब United States ने World War II में entry ली, तब उन्हें medical unit में काम करने को कहा गया। उस समय उन्होंने धर्म में बहुत रूचि दिखाई और दूसरे धर्मो के बारे में बहुत ज्यादा पढ़ने लगे। अपनी पढ़ाई से, Joseph काफी सारे Asian धर्मों में रुचि रखने लगे और उनके बारे में गहराई में सीखने के लिए, वो भारत आ गए। उन्होंने उन सारे धर्मों को, उनकी शुरूआत से पढ़ना शुरू किया।

Bible में Joseph का मतलब है ‘अनुशासित या नियंत्रित कल्पना।’ ये दिमाग की बुनियादी सुविधाओं में से एक है। इसके अंदर आपके ideas को, असलीयत में बनाने की ताकत है। कल्पना एक ऐसा साधन है, जो कि महान वैज्ञानिक, कलाकार, भौतिक विज्ञानी, आविष्कारक और mystics ने उपयोग किया है।

जब दुनिया ने कहा कि “ये असंभव है, ये नहीं हो हो सकता” तब imagination के साथ वाले इंसान ने बोला ‘ये हो गया है!’ एक महान businessman ने लेखक को बताया, कि कैसे उन्होंने एक छोटी सी दुकान से शुरू किया। उन्होंने कहा कि वो एक बड़ी corporation का एक सपना देखते थे, जिसकी branches पूरे देश में है।

उन्होंने ये भी कहा, कि वो नियमित रूप से अपने दिमाग में बड़ी factories, stores और इमारतों की तस्वीर बनाते थे क्योंकि उन्हें पता था, कि वो दिमाग की alchemy के जरिये सच हो सकते हैं। वो अमीर हुए, law of attraction के जरिए, विचार, दोस्त, पैसा, वो सब कुछ, जो उन्हें अपने सपनों को सच करने के लिए चाहिए था, वो आकर्षित करने लगे। उन्होंने अपनी कल्पना में बीज बोया। फिर वो इन सारे mental patterns के साथ जीने लगे, जब तक imagination ने उन्हें सच नहीं कर दिया।

Believe in Yourself

एक चीज़ जो लेखक को अच्छी लगी जो इस businessman ने कही थी, “अपने आप को successful imagine करना, failure को imagine करने जितना आसान है, लेकिन कहीं ज्यादा interesting है।”

Imagination के ऊपर बहुत सारे colors के coting होते हैं। Coting का मतलब है psychological covering। आपके psychological कपड़े हैं mental attitude, mood और feelings, जो आप entertain करते हैं। आपका दोस्त जो गरीब है, आप उसे अमीर देख सकते हैं। आप उसका चेहरा खुशी से खिला हुआ देख सकते हैं।

जब आप कोई भी विचार या इच्छा कल्पना करते हैं, तो ये उसे सच बना सकती है। जहां पर abundance की कमी है, आप वहां  abundance को कल्पना कर सकते हैं, जहां पर लड़ाई है, वहां पर शांति की कल्पना कर सकते हैं और जहां पर बीमारी है, वहां पर स्वास्थ्य की कल्पना कर सकते हैं।

अपनी कल्पना से आप 10000 मील दूर से, अपनी मां की अदृश्य आवाज को सुन सकते हैं। आप उन्हें स्पष्ट रूप से देख सकते हैं, जैसे कि वो आपके पास ही है। ये गजब की ताकत आपके अंदर है। आप इस शक्ति को विकसित और cultivate करके, सफल और अमीर बन सकते हैं।

सही मानसिक रवैया (attitude) क्या है ?

लेखक यहां पर एक कहानी share करते हैं। काफी साल पहले, लेखक ने पुनर्जन्म पर, एक लेख print किया था। ये pamphlets एक bookstore के बाहर लगाए गए, जहां पर लेखक lectures देते थे। शुरूआत में काफ़ी कम pamphlet बिके क्योंकि जो sales girl थी, वो pamphlet के content को पसंद नहीं करती थी।

लेखक ने फिर उन्हें पुनर्जन्म का मतलब, Bible से समझाया। वो सब कुछ समझ गई और booklets के बारे में उत्साही हो गई और लेखक के lecture खत्म होने तक, वो सारे बिक गए और लेखक ये देख कर हैरान रह गए। ये एक सही mental attitude का उदाहरण है।

Believe in Yourself Summary

आपके mental attitude का मतलब है, कि आपका reaction लोगों, परिस्थितियां और आपके आस पास की स्थितियों के साथ। आपका आपके co-workers के साथ क्या रिश्ता है? क्या आप लोगों, जानवरों और Universe के साथ friendly है? क्या आपको लगता है, कि Universe आपके साथ बुरा कर रहा है?

संक्षेप में, आपका रवैया क्या है? अब अगर आपका रवैया सही नहीं है, तो आप उसे ठीक कैसे कर सकते हैं? चलिए देखते हैं, कि आप ये कैसे कर सकते हैं।

सही मानसिक रवैया (attitude) का विकास

आप एक सही mental attitude तब develop कर सकते हैं, जब आप ये महसूस करते हैं, कि कुछ भी बाहर का, आपकी मर्जी के बिना, आपको परेशान या चोट नहीं पहुंचा सकता। आप ही अपनी दुनिया के एक अकेले विचारक हैं और आपको कोई भी गुस्से में या दुख में, आपकी मर्जी के बिना नहीं भेज सकता।

ये जाने कि आप अपनी सोचने वाली दुनिया के master हो। Emotions thoughts को follow करते हैं, इसलिए आप अपने orbit में supreme हो।

क्या आप दूसरों को खुद को प्रभावित करने देते हैं? क्या आप अखबार की headline या फिर लोगों के मजाक से परेशान हो जाते हैं? अगर ऐसा है, तो आपका रवैया गलत है और आपको इसे बदलने की जरूरत है।

क्या आप दूसरों की बुराइयों के बारे में सोचते हैं? अगर हां, तो आपके अंदर जो emotion create होते हैं, उसे notice करें; वो नकारात्मक होंगे और आपकी सेहत और समृद्धि के लिए खराब होगा। चलो कल्पना करो, कि दूसरा इंसान मतलबी, झूठा है और तब उस भावना को notice करें, जो आपके अंदर उत्पन्न होता है।

अब स्थिति को उल्टा कर दें और उसी इंसान को सच्चा, sincere और प्यार करने वाला imagine करें, और फिर जो आपके अंदर emotion generate होता है, उसे notice करें, क्या ये positive है। तो फिर क्या आप, अपने attitude के master नहीं हो।

असलियत में, पूरी बात की सच्चाई ये है, कि आपकी जिंदगी के प्रति रवैया, इस बात से तय होता है, कि आपका भगवान के प्रति क्या नजरिया है। अगर आपका नजरिया है, कि भगवान spiritual power है और वो आपको हमेशा रास्ता दिखा रहे है और आपको अमीरी की तरफ लेकर जा रहे है, तब आप दुनिया को एक positive और affirmative तरीके से देख रहे होंगे।

एक 16 साल का school जाने वाला लड़का लेखक से आकर बोला, कि “मेरे बहुत गंदे grades आ रहे हैं। मेरी याददाश्त fail हो रही है। मुझे नहीं पता की बात क्या है?” लेखक कहते हैं, कि जो चीज गलत थी वो उसका रवैया। उसने ये जानकर एक नया रवैया अपनाया, कि उसकी पढ़ाई एक अच्छे college में entry लेने और एक advocate बनने के लिए कितनी जरूरी है।

उसने रोज प्रार्थना करना शुरू किया, जो सबसे तेज तरीका है, अपनी मानसिकता को बदलने का। इस लड़के ने यह समझा, कि उसके अंदर एक आध्यात्मिक शक्ति है। उसने ये दावा करना शुरू भी किया, कि उसकी memory बिलकुल perfect है और infinite intelligence उसे हमेशा वो चीज बताती है, जो उसे जानने की जरूरत है।

उसने दूसरे शिक्षकों और छात्रों के लिए प्यार और सद्भावना महसूस करना शुरू किया। ये लड़का अब उस आजादी को enjoy करता है, जो पहले कभी की ही नहीं। और ऐसा आप भी कर सकते हैं।

कल्पना शक्ति

Believe in Yourself Book

हमने पहले भी कहा है, कि हमारे सारे mental attitudes, हमारी imagination से conditioned होते हैं। अगर आप imagine करते हैं, कि आज का दिन बहुत खराब होगा, कि आज का business बहुत खराब होगा, कि आज बारिश होगी, कि कोई भी customer आपके store में नहीं आएंगे, तब आप अपनी negative imagination का result देखेंगे।

उन सारी चीजों को imagine करें जो सुंदर है, नेक हैं और अच्छी हैं। आपकी जिंदगी के प्रति पूरा भावनात्मक रवैया, बदल जाएगा। आप जिंदगी के बारे में क्या कल्पना करते हैं? क्या आपकी जिंदगी खुशी से भरी होगी? या फिर पूरी जिंदगी परेशानियों से घिरी होगी? ये सच में, इंसान के कल्पना करने वाले दिमाग से ही है, जिनसे सारे धर्म जन्में।

Imagination से ही TV, radio, super jet और सारे आधुनिक अविष्कार, इस दुनिया में आए हैं। आपकी कल्पना infinity का एक खजाना है, जिससे सारे चुनिन्दा गाने, कला, कविता और आविष्कार निकलते हैं।

Imagination के बारे में और detail में समझने के लिए, आप “The Power of Your Subconscious Mind” किताब की summary पढ सकते हैं। इसका link ठीक निचे दिया गया है:

(हिन्दी Summary) The Power of Your Subconscious Mind by Dr. Joseph Murphy

एक businessman जिसका business आगे बढ़ रहा है, लेकिन अगर वो negativity में फंसा रहता है, तो यह imagination के गलत इस्तेमाल का उदाहरण है। वो office से घर आता है, अपने दिमाग में विफलता की एक motion picture बनाता है, अपने bank account को खाली देखता है, अपने घर और business को बदलते हुए देखता है। अगर वो हमेशा इस picture में घुसता रहा, तो वो पक्का failure को अपने पास ला रहा है। उसके पास सफलता और असफलता की choice है, लेकिन उसने असफलता को चुना। ये है कल्पना की ताकत।

जो लोग फालतू की चिंताएं लेते हैं, वो लोग कभी भी कुछ अच्छा या प्यारा नहीं सोच सकते। वो ये जानते हैं, कि कुछ बुरा या बर्बाद करने वाला, होने वाला है। वो आपको एक भी कारण नहीं दे सकते, कि क्यों कुछ अच्छा होना चाहिए। लेकिन वो उन खतरनाक कारणों के साथ तैयार रहते हैं, कि क्यों कुछ बुरा होना चाहिए। अब आप पूछ सकते हैं कि ऐसा क्यों है?

लोग नकारात्मक क्यों सोचते है ?

इसका कारण सरल है: ये लोग आदतन नकारात्मक होते हैं, यानी कि उनकी काफी ज्यादा सोच, नकारात्मक और विनाशकारी प्रकृति की होती है। और जैसे जैसे ये नकारात्मक विचारों की आदत बनाते हैं, तो वो अपने अवचेतन मन को भी नकारात्मक स्थिति में करते हैं। तो अभी ही चुन ले। रचनात्मक रूप से सोचना शुरू करें। सोचने का मतलब बोलना है। आपके विचार आपके शब्द हैं। अपने शब्दों को शहद जैसा मीठा बनाओ, जो तुम्हारे कानों के लिए मीठा हो।

आपकी इस समय ये summary पढते समय क्या inner speech है? शायद आप अपने आपको कह रहे हो, “मैं नहीं कर सकता। ये असंभव है। मैं अभी बुढा हूं। मेरे पास chance ही क्या है? मेरे पास पैसा नहीं है।”

आप देख सकते हैं, आपके शब्द शायद मीठे नहीं हैं। वो आपके कान के लिए मीठे नहीं हैं, वो ना ही आपको ऊपर उठाते हैं और ना ही आपको inspire करते हैं। तो एक संकल्प लें, अपने आपको ये शब्द कह कर, “मैं अब से अभी से, सिर्फ उन विचारों और ideas को अपने दिमाग में जाने दूंगा, जो मुझे प्रेरणा देते हैं और मुझे ताकत देते हैं।”

अवचेतन मन (subconscious mind) से बात करना

Believe in Yourself Hindi

तो अब जाने कि आप कैसे positively एक idea या mental image को, अपने subconscious mind पर ला सकते हैं। इंसान का conscious mind, personal और selective है। ये choose करता है, analyze करता है और select करता है। ये reasoning का सारा काम करता है। अवचेतन मन को चेतन मन का सेवक भी कहा जा सकता है।

अवचेतन, चेतन मन के सारे आदेश को मानता है। इंसान का चेतन मन एक motor है और अवचेतन engine है। आपको motor start करनी होगी और engine अपना काम करेगा। चेतन मन की वजह से, अवचेतन मन की ताकत जागती है।

Step 1: शांत दिमाग

पहला कदम अपनी इच्छा, विचार या छवि को, अवचेतन मन में लाने का है – आराम करे और अपना ध्यान को स्थिर करे ताकि आप शांत हो सके। ये शांत, relax और दिमाग का शांतिपूर्ण रवैया, आपके दिमाग में कोई भी extra matter और गलत चीज़ जाने से रोकेगा। इसके साथ, दिमाग के शांत रवैये में, effort बिलकुल कम हो जाता है।

Step 2: देखना

दूसरे step में, आप जिस भी चीज को चाहते हैं उसकी reality को imagine करते हैं। यहां पर लेखक अपना उदाहरण देते हैं और इस उदाहरण को, आप अपनी मनचाही चीज़ को पाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

लेखक अपना घर बेचना चाहते थे। तो उन्होंने अपने बगीचे के आगे एक board लगाया, जिस पर लिखा था ‘मालिक द्वारा बिक्री के लिए।’

इसको लगाने के दूसरे दिन, लेखक ने अपने आप से सोने जाते समय कहा, ‘सोचो अगर तुमने घर बेच दिया, तो तुम क्या करोगे?’ फिर उन्होंने इस सवाल का खुदको जवाब दिया। और कहा ‘मैं उस board को उतार दूंगा और garage में फेंक दूंगा।’

अपनी कल्पना में उन्होंने board को उतारा और उसे garage में फेंक आए और इसे करने से उन्हें काम के पूरा होने की आंतरिक संतुष्टि मिली। अगले दिन एक बंदे ने उन्हें $1000 का deposit दिया और कहा, “अपने board को हटा ले, हम ये घर खरीद रहे हैं।”

लेखक ने एकदम उस board को हटा दिया और उसे garage में रख दिया। अंदर के काम से, बाहर का काम हुआ। जैसी image आप subconscious mind पर बनाओगे, वैसे ही image आपकी जिंदगी में बनेगी।

अगर एक इंसान के ऊपर bank का कर्जा बाकी है, लेकिन उसके पास उसे cover करने के पैसे नहीं हैं, तो अगर वो इस सिद्धांत को लागू करेगा, तो उसका अवचेतन मन उसे पैसे देगा। इस बारे में मत सोचो, कि ये कैसे होगा और कहां से होगा। अवचेतन मन के पास वो तरीके हैं, जिन्हें आप जानते भी नहीं हैं।

ये उन instruments में से एक है, जो भगवान ने इंसान को दिए हैं, जिससे कि वो अपनी जरूरतों को पूरा कर सके। जिस इंसान के पास bank का कर्जा देने के पैसे नहीं है, वो आपको bank में cashier को cheque देते हुए imagine कर सकता है। जरुरी point ये है कि जो आपने mental picture बनाई है, उसके साथ बहुत ज्यादा दिलचस्पी हो जाना और उसे real और natural बनाना। जितने अच्छे तरीके आप उस picture को बनायेंगे, उतने अच्छे से वो काल्पनिक picture, आपके अवचेतन मन पर जमा होगी।

अगर आप कहते हैं, कि मुझे कर्ज उतारने का कोई रास्ता नहीं दिखता है। उसके बारे में चिंता ना करें। इस बात को समझे, कि आपके अंदर एक शक्ति है, जो आपको वो सब कुछ दे सकती है, जो आप उसे देने के लिए कहें। आप अब इस feeling के साथ जी सकते हैं, कि “मेरा घर अब सारे कर्जों से मुक्त है और मेरे पास बहुत सारा पैसा है।”

इस बात पर सवाल ना करें, कि आपके पास कर्जे उतारने के पैसे कहां से आएंगे। आप bank से आया हुआ एक letter को imagine कर सकते हैं, जिस पर लिखा हो, कि आपने सारा कर्जा चुका दिया है। इसके साथ तब तक जियें, जब तक ये आपके लिए सच नहीं बन जाता।

इस बात को सच मान लें, कि आपके अंदर की ताकत है, जो आपको वो सब चीज दे सकती है, जो आप कल्पना कर सकते हैं। एक और जरूरी बात ये है, कि दिन में ख़ाली बैठने से, दिन में सपने देखने से या सिर्फ कल्पना करने से, जो चीज आप चाहते हैं, वो आपके पास नहीं होंगी। आपको असल में इस बात पर विश्वास करना होगा, कि आप एक दिमाग के कानून को संचालित (operate) कर रहे हैं।

जानिए आप क्या चाहते हैं

Subconscious mind idea पर काम करेगा, क्योंकि आपके पास जो चीज आप चाहते हैं, उसका एक clear cut concept है। अपनी मनचाही चीज के पूरे होने का, स्पष्ट रूप से कल्पना करें। अवचेतन मन एक film है, जिस पर picture को impress किया जाता है। और फिर अवचेतन मन उस picture को विकसित करता है और आपकी असल दुनिया यानि कि material form में भेज देता है। एक इंसान जो विश्वास का mental attitude रखता है, वो जिंदगी में सफल होता है। जो इंसान उदास रहता है, वो अपनी जिंदगी में असफलता को आकर्षित करता है। इसीलिए विश्वास का mental attitude बनाए।

Believe in Yourself English

भगवान अपने काम में हमेशा सफल होता है। इंसान को सफलता मिलना ही है , क्योंकि भगवान उसके अंदर है। भगवान की सारी ताकत, सारी खूबियां इंसान के अंदर है। आपने जीतने के लिए ही जन्म लिया है। भगवान की बुद्धि भी आपके अंदर है, जो आपको सारी मुश्किलों से ऊपर उठा सकती है। इस बात को मान लें, कि आपके अंदर एक creative ताकत है। ये ताकत आपके विचार पर respond और react दोनों करती है। अगर एक इंसान असफलता के बारे में सोचता है, तो failure का ख्याल और असफलताओं को आकर्षित करता है। इसलिए हमेशा positive सोचे और बोले।

लेखक का एक business friend, जो कि एक वक्त पर दर्जी थे। उन्होंने एक बात लेखक से कहीं कि “मैं सिर्फ add करता हूं। मैं कभी subtract नहीं करता।” उनका मतलब था, कि success एक plus sign है। अपनी growth, wealth, power और ज्ञान में add करें। आप अपनी जिंदगी में add करते हैं, उन सारी चीजों को imagine करके, जो सच्ची और प्यारी है। अपने आपको successful imagine करें और इस बात को दिल से महसूस करें। आपको सफल बनना ही है। आप कभी भी बाहरी शर्तों के गुलाम नहीं है। आप उनके master है।

मित्रों, आपने अभी-अभी इस summary के रूप में एक चमत्कार को अपने सामने प्रकट होते देखा।

अपार संभावनाओं के अपने reservoir में जाइए और आप कुछ भी सोच सकते हैं और वैसा बन सकते हैं जैसा आप कभी चाहते थे। सिर्फ सोचिए, सकारात्मक बनिए और चमत्कार होना तय है क्योंकि आप इस Universe की रचना हैं।

Believe In Yourself किताब की समीक्षा ( book review )

यह किताब उन सभी के लिए है जो जीवन के किसी भी पहलू में blockages देख रहे हैं। इस किताब में mentioned अवचेतन मन (subconscious mind) तक पहुँचने के लिए सरल और स्पष्ट कदम मन पर विजय प्राप्त करने और जीवन को वास्तव में घटित होने वाला बनाने के लिए बहुत उपयोगी होंगे।

हालाँकि, बहुत सारे स्थानों पर किताब मन के details में बहुत अधिक चली गई है जिसे समझना और अनुसरण करना किसी भी व्यक्ति के लिए कठिन हो सकता है।

कुल मिलाकर, किताब उन सभी के लिए एक उपहार है जो अपने दिमाग को decode करना चाहते हैं और अपने विश्वास प्रणाली (system) को मजबूत करना चाहते हैं और अपने सपनों का जीवन बनाना चाहते हैं!

सभी Podcast platform पर भी हमारी summary, Kitabein नाम से उपलब्ध है, जिसे हाल ही में भारत का best educational podcast का award भी मिला है।   Link ठीक निचे दिया हुआ है:

Similar Books

Ikigai

Ikigai (हिन्दी)

The Strangest Secret

The Strangest Secret (हिन्दी)

Rich Dad's Guide To Investing Summary English

Rich Dad's Guide To Investing (हिन्दी)

The Science Of Getting Rich

The Science Of Getting Rich (हिन्दी)

Cashflow Quadrant

Cashflow Quadrant (हिन्दी)

The Map to Abundance

The Map to Abundance (हिन्दी)

Secrets of The Millionaire Mind

Secrets of the Millionaire Mind (हिन्दी)

Financial Freedom

Financial Freedom (हिन्दी)

The Dark Side of Startups

The Dark Side of Startups (हिन्दी)

I Will Teach You To Be Rich

I Will Teach You To Be Rich (हिन्दी)

Grow Rich With The Power Of your Subconscious Mind

Grow Rich With The Power Of your Subconscious Mind (हिन्दी)

The Psychology of Money

The Psychology of Money (हिन्दी)

104 thoughts on “believe in yourself (हिन्दी)”.

Padh ke acha lga ek alg hi energy fill hua khud me Positive thinking is suscess

अपने शब्दो को शहद जैसा मीठा बनाओ जो कानो को अच्छा लगा । Thank u Thank u Thank u Thank u Thank u Thank u I am deeply grate ful to Amit sir and also #Readers book club team .Thank u .

Be positive and give some time.

Leave a Comment जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Join Our Free Newsletter and never miss latest book summaries!

  • Privacy Policy
  • Terms & Conditions

essay on believe in yourself in hindi

स्वयं में विश्वास – Believe In Yourself Book Summary In HIndi

स्वयं में विश्वास  – believe in yourself book summary in hindi.

हेल्लो फ्रेंड्स , आज के इस लेख में हम डॉ जोसेफ मर्फी द्वारा लिखी गई किताब Swayam Mein Vishvas Believe In Yourself के बारे में जानेंगे ! Believe In Yoursef Book में अपने सपनो को हकीकत में बदलने के उन तरीको को बताया गया है जिनके प्रयोग से हम मनचाही सफलता प्राप्त कर सकते है ! इस पुस्तक में Subconscious माइंड की पॉवर के बारे में बताया गया है जिसके द्वारा हर इन्सान अपनी सोच से हर उस वस्तु को हासिल कर सकता है जिसे वह चाहता है ! तो आइये दोस्तों शुरू करते है Believe In Yourself Book Summary In HIndi

Believe In Yourself Book Summary In HIndi

Introduction.

Name – Believe In Yourself

Author – Joseph Murphy

Book Type – Self – help

Number of Pages – 76

लेखक के बारे में ( About the Author )

डॉ जोसेफ मर्फी ( 1898 – 1981 ) एक Author , Motivational Speaker और टीचर रहे है ! उन्होंने अपने जीवन में कई धर्मो का अध्ययन किया है तथा भारत में भी उन्होंने कई विषय पर शोध कार्य किया है ! डॉ जोसेफ मर्फी ने अपने अध्ययनों से यह पता लगाया है कि कैसे एक इन्सान अपने अवचेतन मष्तिष्क द्वारा किसी भी वस्तु को आकर्षित कर सकता है ! उन्होंने अपने जीवन में कई किताबे लिखी है जिनमे Believe In Yourself एक ख्याति प्राप्त पुस्तक है !

इस पुस्तक में लेखक ने तीन अध्याय बताये है जो इस प्रकार है –

  • अपने सपनो को सच करे
  • व्यवसाय में अवचेतन मन का प्रयोग
  • सफलता की कल्पना कैसे करे

इस पुस्तक में डॉ. जोसेफ मर्फी ने यह बताया है कि हम अपनी कल्पना शक्ति के माध्यम से हर वो वस्तु आकर्षित कर सकते है जिसे हम चाहते है ! लेखक कहते है कि कभी भी अपनी कल्पना का इस्तेमाल नकारात्मक न करे ! कभी इसे विकृत न करे ! आप बीमारी , दुर्घटना और क्षति की कल्पना करके मानसिक रूप से उजड़ सकते है ! बीमारी और अभाव की कल्पना करना अपनी मानसिक शांति , स्वास्थ्य और ख़ुशी को नष्ट करना है !

कल्पना की शक्ति को रेखांकित करने के लिए इसमें लेखक एक कहानी बताते है जो इस प्रकार है – लेखक ने बताया की उसके एक करीबी रिश्तेदार को टीबी थी ! उसके फेफड़ो की यह बीमारी काफी बढ़ गई थी , इसलिए उसके बेटे ने अपने पिता का उपचार करने का फेसला किया ! वह पश्चमी ऑस्ट्रेलिया में पार्थ स्थित अपने घर गया , जहाँ उसके पिता थे और उनसे मिला की वह सन्यासी से मिला था , जिन्होंने उसे सच्चे क्रोस का एक टुकड़ा दिया था और उसने बदले में इसके लिए 500 डॉलर दिए थे ( इस युवक ने फूटपाथ से लकड़ी का टुकड़ा उठा लिया था और सुनार के यहाँ जाकर इसे अंगूठी में मडवा लिया था , ताकि यह असली लगे ) उसने अपने पिता को बताया की अंगूठी को छूने मात्र से ही कई लोगो का उपचार हो गया था ! उसने अपने पिता की कल्पनाशक्ति को इस बिंदु तक उत्तेजित किया कि उस आदमी ने उसके हाथ से वह अंगूठी छीन ली , अपने सीने पर रखी , मौन प्रार्थना की और सौ गया ! सुबह तक उसका उपचार हो गया था !

जाहिर है , आप जानते है कि फुटपाथ पर पड़े लकड़ी के टुकड़े ने उसका उपचार नहीं किया था ! यह तो उसकी कल्पना थी , जो बहुत ज्यादा उत्तेजित हो गई थी ! साथ ही आदर्श उपचार की आत्मविश्वासी अपेक्षा भी थी ! कल्पना आस्था या व्यक्तिपरक भावना से जुड़ गई और दोनों के संगम से उपचार हो गया ! पिता को कभी भी पता नहीं चला की उनके साथ क्या चाल खेली गई थी ! उन्हें पता चल जाता तो शायद उन्हें दौबारा टीबी हो जाती ! वे पूरी तरह स्वस्थ रहे और 15 साल बाद 89 वर्ष की उम्र में उनका देहांत हुआ !

इस पुस्तक में बताया गया है कि आप प्रकृति को किसी चीज का आदेश देते है या फिर जिस चीज की कल्पना करते है चाहे वह सफलता की कल्पना हो या फिर असफलता की वह आपके सामने प्रकट हो जाती है !

Believe In Yourself Book Review In Hindi

लेखक ने इस पुस्तक के माध्यम से हमें बताया है कि कैसे हम अपनी कल्पना शक्ति का प्रयोग कर मनचाही वस्तु या सफलता प्राप्त कर सकते है ! यह पुस्तक बताती है कि कैसे हम अपने विचार को अपने अवचेतन मन में विकसित कर सफलता प्राप्त कर सकते है !

यदि हमें किसी वस्तु को प्राप्त करना है या किसी व्यवसाय में सफल होना है तो उसके लिए हमें पहले उसकी कल्पना करनी होगी , उस चीज को महसूस करना होगा , यदि आप ऐसा करते है तो ब्रह्माण्ड आपके सामने उस वस्तु को प्रकट कर देगा !

Swayam Mein Vishvas पुस्तक में लेखक ने अवचेतन मन ( Subconscious Mind ) की शक्ति के बारे बताया है जिससे हम जो चाहे वह प्राप्त कर सकते है ! डॉ जोसेफ मर्फी की अवचेतन मन पर आधारित यह एक बेस्ट बुक है !

डॉ. जोसेफ मर्फी ने Believe In Yourself में अपने अवचेतन मन की शक्ति के बारे में बताया है ! जो लोग सफल और अमीर है उन्होंने जाने – अनजाने में इस शक्ति का प्रयोग जरुर किया है जिससे वो सफल और अमीर बने है ! यदि आप भी अपनी कल्पनाशक्ति के प्रयोग से सफलता प्राप्त करना चाहते है तो इस पुस्तक को जरुर पढ़े !

Related Post : 

  • Think and Grow Rich In Hindi PDF ! सोचिये और अमीर बनियें
  •   The Secret Book In Hindi – By Rhonda Byrne
  • Rich Dad Poor Dad In Hindi – रिच डैड पुअर डैड
  • लोक व्यवहार बुक समरी

स्वयं में विश्वास - Believe In Yourself Book Summary In HIndi

हेल्लो फ्रेंड्स , मेरा नाम जगदीश कुमावत है और मै BooksMirror.Com का फाउंडर हूँ ! यह एक हिंदी बुक्स ब्लॉग है जिसमे हम Motivational और self – help बुक्स की समरी और रिव्यु शेयर करते है !

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

HindiKiDuniyacom

स्वयं पर निबंध (Myself Essay in Hindi)

स्वयं

प्रत्येक व्यक्ति अपने नज़र में हीरो होता है और संपूर्ण होता है। हर इंसान को ईश्वर ने खास बनाया है। लेकिन जब हम किसी से पहली बार मिलते हैं, तो वो हमें जानने के लिए हमसे हमारे बारे में ही पूछता है। अक्सर स्कूल-कॉलेज आदि में जब हमारा पहला दिन होता है, तो हमसे स्वयं के बारे में लिखने या बोलने को कहा जाता है। हर कोई अपने आप को अच्छी तरह जानता ही है, लेकिन उसे शब्दों और वाक्यों की शक्ल देना थोड़ा कठिन होता है। इसी कठिनाई को दूर करने का हमने प्रयास किया है।

खुद पर छोटे तथा बड़े निबंध (Short and Long Essay on Myself in Hindi, Khud par Nibandh Hindi mein)

निबंध 1 (250 – 300 शब्द).

मेरा नाम सारा है लेकिन मेरा निकनेम क्वीन है। आमतौर पर मेरे अभिभावक और दादा-दादी मुझे मेरे निकनेम से ही बुलाते हैं। मेरे माता-पिता मेरे स्वास्थ्य को लेकर बहुत फिक्रमंद रहते हैं। वो मुझे रोज सुबह 5 बजे उठा देते हैं और सभी रोजमर्रा के कार्यों को पूरा करने को कहते हैं।मेरा स्कूल सुबह 8 बजे शुरु होता है और दोपहर में 2 बजे खत्म होता है। मेरी माँ मुझे सुबह के समय फल और लंच ब्रेक के समय भोजन देती है।

मेरी जीवनचर्या

मैं छबिल दास जूनियर पब्लिक स्कूल के कक्षा 8 में पढ़ती हूँ। मैं 13 वर्ष की हूँ और अपने माता-पिता के साथ गाज़ियाबाद में रहती हूँ। मैंने डाँस और पियानो क्लासेज़ ज्वॉइन किया है क्योंकि मुझे डाँस और पियानो सीखना बहुत पसंद है। मुझे पिकनिक बहुत पसंद है और मैं सर्दी और गर्मी की छुट्टियों में यात्रा पर जाती हूँ।

मेरा लक्ष्य

मैं स्कूल के सभी क्रियाकलापों में भाग लेती हूँ और अच्छा प्रदर्शन करती हूँ। मैं पढ़ाई और खेल क्रियाओं में बहुत अच्छी हूँ। मैं अपने स्कूल की बहुत अच्छी विद्यार्थी हूँ। मेरा लक्ष्य एक बेहतरीन डॉक्टर बनने का है और कुशलता से पीड़ितों की सेवा करना है।

मेरे स्कूल में एक बड़ाउद्यान है साथ ही एक बड़ा खेलने का मैदान भी है जिसमें खेल से जुड़ी सभी सुविधाएँ उपलब्ध है। मेरे स्कूल में प्यारा और शांतिपूर्ण माहौल है।

निबंध 2 (300 शब्द)

मेरा नाम सुलेखा है; मै दिल्ली में कक्षा में 9 में पढ़ती हूँ। मैं एक स्व-चालित और स्व-प्रोत्साहित विद्यार्थी हूँ। मैं हमेशा अपने दोस्तों को प्रोत्साहित करना पसंद करती हूँ और उनके कठिन समय में उनकी मदद करती हूँ। मैं अपने स्कूल की एक होनहार छात्रा हूँ और अकादमिक और खेल की सभी क्रियाओं में अच्छा प्रदर्शन करती हूँ। मैं किसी भी तनावपूर्ण स्थिति में बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम हूँ। मैं अपने स्कूल में कौशलपूर्ण और ज्ञानपूर्ण विद्यार्थी हूँ। मैं अपने घर पर लंबे समय तक पढ़ाई करती हूँ। मैं कभी-भी अपने गृहकार्य और क्लास-वर्क को अधूरा नहीं छोड़ती और सोने से पहले उन्हें पूरा कर लेती हूँ। मेरी अच्छाई और समयनिष्ठता की वजह से मेरे टीचर्स मुझे बहुत पसंद करते हैं। मैं कभी थकती नहीं और हमेशा कड़ी मेहनत करती हूँ क्योंकि मेरे माता-पिता मेरा बहुत ध्यान देते हैं। वो मेरे स्वास्थ्य और खान-पान को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं।

मेरे अकादमिक में मैंने हमेशा अच्छे मार्क और ग्रेड प्राप्त किये। मैं अपने स्कूल में मेरिट स्कॉलर प्राप्त छात्रा हूँ। मैं अपने स्कूल में अच्छे से कम्प्यूटर सीखती हूँ और उसके बारे में सब कुछ जानती हूँ। मैं अपने सारे कार्य तय कार्यक्रम के अनुसार ही करती हूँ। मैं अपने किसी भी कार्य को नहीं टालती चाहे वो घर पर हो या स्कूल में। मैं अपने माता-पिता का बहुत सम्मान करती हूँ और अपनी माँ का घर के कामों में और पिता के ऑफिस प्रोजेक्ट में उनकी मदद करती हूँ। मैं अपने माँ के साथ कपड़े और बर्तन धुलवाने के काम को साझा करती हूँ।

मैं हमेशा अपने कमरे को साफ करती हूँ और हर रविवार को उसे आकर्षक तरीके से सजाती हूँ। मैं अपने और अपने परिवार के प्रति सारी जिम्मेदारियों को अच्छे से समझती हूँ। मैं हमेशा अपनी प्यारी बातों और चुटकलों से अपने दोस्तों और सहपाठियों को खुश रखने की कोशिश करती हूँ। मैं हमेशा उन्हें सलाह देने के लिये तैयार रहती हूँ जिससे वो अपने कठिन समय से बाहर निकल सकें। मैं बहुत सहानुभूतिपूर्ण लड़की हूँ और अपने कालोनी या रास्ते के बूढ़े लोगों और बच्चों को मदद करने की कोशिश करती हूँ।

निबंध 3 (400 शब्द)

मैं अपने माता-पिता का एक प्यारा लड़का हूँ। मैं 14 वर्ष का हूँ और कक्षा 7 के वर्ग ‘ए’ में पढ़ता हूँ। मैं गाज़ियाबाद के रेयान पब्लिक स्कूल में पढ़ता हूँ। मेरे दादा-दादी मुझे गुड्डु बुलाना पसंद करते हैं। वो हमेशा मुझे सुबह और शाम को बाहर ठहलाने के लिये ले जाते हैं। मैं गाज़ियाबाद के राजनगर कालोनी में रहता हूँ। मैं रोज सुबह अपने स्कूल बस से ठीक 7 बजे स्कूल जाता हूँ और दोपहर को 2 बजे वापस आता हूँ। मैं नहाने के बाद पूरे स्कूल यूनिफार्म में स्कूल जाना पसंद करता हूँ। जब मैं स्कूल पहुँचता हूँ तो अपने क्लास टीचर को गुड मार्निंग बोलता हूँ । मैं रोज अपने दोस्तों के साथ बस में और लंच के समय मस्ती करता हूँ। मैं हमेशा खेल क्रियाओं और दूसरे स्कूली क्रियाकलापों में भाग लेता हूँ।

मेरा स्कूल हर 6 महीने में अंतर-स्कूली प्रतियोगिता आयोजित करता है जिसमें मैं जरुर भाग लेता हूँ। मै हमेशा सभी प्रतियोंगिताओं में प्रथम स्थान पर आता हूँ। हमारे जागरुकता और ज्ञान को बढ़ाने के लिये मेरा स्कूल वर्ष के सभी महत्वपूर्ण उत्सवों को मनाता है जैसे स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, क्रिसमस, गांधी जयंती, मातृ दिवस आदि। हमें हमारे स्कूल शिक्षकों के द्वारा सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने की सलाह दी जाती है। मैं आमतौर पर भाषण या कविता पाठ में भाग लेता हूँ। मुझे नृत्य भी बहुत पसंद है लेकिन किसी कार्यक्रम मे नृत्य करने में मैं आरामदायक महसूस नहीं करता। हालांकि, मैं अपने वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के नृत्य में भाग लेता हूँ जो हर वर्ष नवंबर में मनाया जाता है। मेरे अभिभावकों को भी स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया।

मेरे हर सर्दी और गर्मी की छुट्टियों में मेरे माता-पिता मुझे पिकनिक या लंबी यात्रा के लिये बाहर ले जाते हैं। मैं बहुत अच्छे समाज में रहता हूँ जहाँ सामाजिक मुद्दों के बारे में आम लोगों के बीच जागरुकता बढ़ाने के लिये समय दर समय कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिये मेरे पिता हमेशा मुझे अपने साथ ले जाते हैं। भारत का एक अच्छा नागरिक बनने के लिये मेरी माँ हमेशा मुझे नैतिकता और सदाचार के बारे में सिखाती हैं। मैं हमेशा अपने पढ़ाई के कमरे और शयन कक्ष को साफ रखता हूँ। मैं हमेशा अपने साफ-सफाई का ध्यान रखता हूँ और खाने के पहले और बाद ठीक तरह से हाथ को साबुन से धोता हूँ। मेरे माता-पिता मुझे बहुत प्यार करते हैं और मेरी हर पसंद और नापसंद का ध्यान देते हैं। जब भी मेरे माता-पिता खाली होते हैं मैं उनके साथ कैरम और लूडो खेलना पसंद करता हूँ।

Myself Essay

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

logo

  • September 13, 2022 Ben Stokes Quotes in Hindi | बेन स्टोक्स के बेहतरीन कथन
  • May 18, 2022 Shane Warne Quotes in Hindi | स्पिन के जादूगर शेन वॉर्न के बेहतरीन कथन
  • December 14, 2021 Harnaaz Sandhu Biography in Hindi | मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू का जीवन परिचय
  • December 10, 2021 General Bipin Rawat Biography in Hindi | जनरल बिपिन रावत की जीवनी
  • November 27, 2021 Suresh Raina Quotes in Hindi | सुरेश रैना के प्रसिद्ध कथन
  • August 19, 2021 Neeraj Chopra Biography in Hindi | नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय

Believe in Yourself Quotes in Hindi | अपने आप पर विश्वास करने पर कथन

  • September 12, 2019
  • Hindi Quotes

believe-in-yourself

Believe in Yourself Quotes in Hindi

How important is it to Believe in Yourself ? अपने आप में विश्वास करना कितना महत्वपूर्ण है ?

Friends, अपने आप पर विश्वास करना सीखना जीवन में अनंत संभावनाओं को खोल देता है। जीवन में आज हमारे पास जो कुछ भी है, वह अपने आप में विश्वास के कारण ही संभव हो पाया है।

लेकिन कई बार कुछ कारणों से ऐसा करना मुश्किल हो सकता है। ऐसे समय में हम अपने आप पर संदेह करने लगते हैं।

आइये देखें आत्मविश्वास पर कुछ प्रेरणादायक कथन-

35 Believe in Yourself Quotes in Hindi 

1. Believe in yourself! Have faith in your abilities! Without a humble but reasonable confidence in your own powers you cannot be successful or happy.  -Norman Vincent Peale

– अपने आप पर यकीन रखें! अपनी क्षमताओं में विश्वास रखें! अपनी खुद की शक्तियों में एक विनम्र लेकिन उचित आत्मविश्वास के बिना आप सफल या खुश नहीं हो सकते।

2. You cannot believe in God until you believe in yourself.  -Swami Vivekananda

– जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते।

3. There are ups and downs, but whatever happens, you have to trust and believe in yourself.  -Luka Modric

– उतार-चढ़ाव तो होते हैं, लेकिन कुछ भी हो, आपको खुद पर भरोसा और विश्वास रखना होगा।

4. You have to believe in yourself, challenge yourself, and push yourself until the very end; that’s the only way you’ll succeed.  -G.Dragon

– आपको खुद पर विश्वास करना होगा, खुद को चुनौती देनी होगी, और अपने आप को बहुत अंत तक धकेलना होगा; यही एक तरीका है जिससे आप सफल होंगे।

5. You always have to believe in yourself and not let your confidence fade.  -Naomi

– आपको हमेशा खुद पर विश्वास करना है और अपने आत्मविश्वास को कम नहीं होने देना है।

6. How long you can continue to be good at something is how much you believe in yourself and how much hard work you do with the training.  -Jason Statham

– आप कब तक किसी चीज में अच्छे बने रह सकते हैं, इस बात पर है कि आप खुद पर कितना विश्वास करते हैं और प्रशिक्षण के साथ कितनी कड़ी मेहनत करते हैं।

7. Believe in yourself when nobody else does.  -Mary J. Blige

– अपने आप पर विश्वास करें जब कोई और नहीं करता है।

पढ़ें: जीवन में आत्मविश्वास का होना कितना जरूरी है?

अपने आप पर विश्वास करने पर कथन

8. The most important thing is God’s blessing and if you believe in God and you believe in yourself, you have nothing to worry about.  -Mohamed Al-Fayed

– सबसे महत्वपूर्ण बात ईश्वर का आशीर्वाद है और यदि आप ईश्वर में विश्वास करते हैं और आप स्वयं पर विश्वास करते हैं, तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है।

9. Believe in yourself, go after your dreams, and don’t let anyone put you in a box.  -Daya

– अपने आप पर विश्वास करो, अपने सपनों के पीछे जाओ, और किसी को तुम्हें बक्से में मत डालने दो।

10. Whatever you want in life, other people are going to want it too. Believe in yourself enough to accept the idea that you have an equal right to it.  -Diane Sawyer

– आप जीवन में जो भी चाहते हैं, अन्य लोग भी यही चाहते हैं। इस विचार को स्वीकार करने के लिए अपने आप में पर्याप्त विश्वास करें कि आपके पास इसके बराबर अधिकार है।

11. From my own experience, I want to say that you should follow your heart, and the mind will follow you. Believe in yourself, and you will create miracles.  -Kailash Satyarthi

– अपने स्वयं के अनुभव से, मैं यह कहना चाहता हूँ कि आपको अपने दिल का अनुसरण करना चाहिए, और मन आपका अनुसरण करेगा। अपने आप पर विश्वास करें, और आप चमत्कार करेंगे।

12. You have to believe in yourself. You need to have the audacity to be great.  -Rosie Perez

– आपको खुद पर भरोसा करना होगा। आपको महान होने के लिए दुस्साहस की आवश्यकता है।

13. Follow your dreams, believe in yourself and don’t give up.  -Rachel Corrie

– अपने सपनों का पीछा करें, खुद पर विश्वास करें और हार न मानें।

पढ़ें: आत्मविश्वास बढ़ाने के तरीके

Don’t let anyone stand in your way, just believe in yourself

14. You know, you do need mentors, but in the end, you really just need to believe in yourself.  -Diana Ross

– आप जानते हैं, आपको परामर्शदाताओं की जरूरत है, लेकिन अंत में, आपको वास्तव में खुद पर विश्वास करने की जरूरत है।

15. Any transition is easier if you believe in yourself and your talent.  -Priyanka Chopra

– यदि आप खुद पर और अपनी प्रतिभा पर विश्वास करते हैं तो कोई भी परिवर्तन आसान है।

16. Believe in yourself and believe in magic.  -Theophilus London

– खुद पर विश्वास रखें और जादू में विश्वास करें।

17. Believe in yourself, and don’t let anyone stand in your way.  -Jeffree Star

– अपने आप पर विश्वास करें, और किसी को भी अपने रास्ते में न आने दें।

18. Believe in yourself and stop trying to convince others.  -James De La Vega

– खुद पर विश्वास रखें और दूसरों को समझाने की कोशिश करना बंद करें।

19. You can have whatever you want if you believe in yourself and keep your feet firmly planted in the ground.  -A. J. McLean

– आप जो चाहें कर सकते हैं यदि आप खुद पर विश्वास करते हैं और अपने पैरों को मजबूती से जमीन में लगाए रहते हैं।

20. If you believe in yourself anything is possible.  -Miley Cyrus

– अगर आप खुद पर विश्वास करते हैं तो कुछ भी संभव है।

पढ़ें: शिक्षकों के बारे में कथन

Have good intentions

21. Believe in yourself, and find ways to express yourself, and find the discipline to keep growing.  -Michael Feinstein

– अपने आप पर विश्वास करें, और अपने आप को व्यक्त करने के तरीके खोजें, और बढ़ते रहने के लिए अनुशासन खोजें।

22. In general, I think the world is a good place if you work hard, believe in yourself, have good intentions, and if you are kind to people, I believe that good things happen to you.  -Rachel Platten

– सामान्य तौर पर, मुझे लगता है कि दुनिया एक अच्छी जगह है यदि आप कड़ी मेहनत करते हैं, अपने आप पर विश्वास करते हैं, अच्छे इरादे हैं, और यदि आप लोगों के प्रति दयालु हैं, तो मेरा मानना है कि अच्छी चीजें आपके साथ होती हैं।

23. You need to believe in yourself and what you do. Be tenacious and genuine.  -Christian Louboutin

– आपको खुद पर और आप क्या करते हैं उस पर विश्वास करने की जरूरत है। तपस्वी और सच्चे बनें।

24. If you’re following your dreams, you’re doing something you love and that you believe in yourself for.  -McKayla Maroney

– यदि आप अपने सपनों का पालन कर रहे हैं, तो आप कुछ ऐसा कर रहे हैं जिससे आप प्यार करते हैं और जिसके लिए आप खुद पर विश्वास करते हैं।

25. You can have all the tools in the world but if you don’t genuinely believe in yourself, it’s useless.  -Ken Jeong

– आपके पास दुनिया के सभी उपकरण हो सकते हैं लेकिन अगर आप वास्तव में खुद पर विश्वास नहीं करते हैं, तो यह बेकार है।

पढ़ें: क्रोध पर कहानी

Believe in yourself and stay true to yourself

26. Just really believe in yourself and stay true to yourself.  -Mirai Nagasu

– बस सच में खुद पर विश्वास करें और अपने आप से सच्चे रहें।

27. It’s important to believe in yourself and the beauty of your dreams and to not let anyone tell you different.  -Victoria Arlen

– अपने आप पर और अपने सपनों की सुंदरता पर विश्वास करना महत्वपूर्ण है और किसी को आपको अलग नहीं बताने देना।

28. I’d like to show people that if you put the hard work in and you believe in yourself, then you can do whatever you want to.  -Oscar Pistorius

– मैं लोगों को दिखाना चाहता हूँ कि यदि आप कड़ी मेहनत करते हैं और आप खुद पर विश्वास करते हैं, तो आप जो चाहें कर सकते हैं।

29. You have to believe in yourself before anybody else believes in you.  -Ray LaMontagne

– किसी और को आप पर विश्वास करने से पहले आपको खुद पर विश्वास करना होगा।

30. To be a champ you have to believe in yourself when no one else will.  -Sugar Ray Robinson

– एक विजेता होने के लिए आपको खुद पर विश्वास करना होगा जब कोई और नहीं करेगा ।

पढ़ें: नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायक कथन

Feel confident in yourself

31. If you believe in yourself and feel confident in yourself, you can do anything. I really believe that.  -Karlie Kloss

– यदि आप खुद पर विश्वास करते हैं और अपने आप में आत्मविश्वास महसूस करते हैं, तो आप कुछ भी कर सकते हैं। मैं वास्तव में ऐसा मानता हूँ ।

32. Your success depends mainly upon what you think of yourself and whether you believe in yourself.  -William J. H. Boetcker

– आपकी सफलता मुख्यतः इस बात पर निर्भर करती है कि आप अपने बारे में क्या सोचते हैं और क्या आप खुद पर विश्वास करते हैं।

33. When people don’t believe in you, you have to believe in yourself.  -Pierce Brosnan

– जब लोग आप पर विश्वास नहीं करते हैं, तो आपको खुद पर विश्वास करना होगा।

34. If you believe in yourself, then everything is going to look great on you.  -Leigh Lezark

– अगर आपको खुद पर विश्वास है, तो आप पर सब कुछ बहुत अच्छा लगने वाला है।

35. If you don’t believe in yourself, nobody can help you.  -Jasprit Bumrah

– अगर आपको खुद पर विश्वास नहीं है, तो कोई भी आपकी मदद नहीं कर सकता है।

इन्हें भी देखें:

  • सकारात्मक सोच पर कथन 
  • विक्रम साराभाई के प्रेरणादायक विचार
  • जीवन क्या है?
  • हमारे लिये सही वक़्त क्या है?
  • जीवन में लक्ष्य का होना कितना जरूरी है?

Believe in Yourself Quotes in Hindi पढ़कर आपको कैसा लगा ? अपने विचार comments के माध्यम से जरूर share करें।

Share this:

essay on believe in yourself in hindi

Nikhil Kumar

Leave a reply cancel reply.

| Powered by WordPress | Theme by TheBootstrapThemes

  • Our Mission

Believe In Yourself Meaning In Hindi: Believe In Yourself का हिंदी अर्थ

  • September 4, 2023 September 4, 2023
  • Hindi Meaning

Believe In Yourself Meaning In Hindi – अपने आप पर यकीन रखो

हिंदी परिभाषा

अपने आप पर विश्वास करें, अपनी क्षमताओं, सपनों और मूल्य में आत्मविश्वास और विश्वास होना। यह आत्म-संदेह पर काबू पाने, लचीलापन को गले लगाने और अपनी क्षमता पर भरोसा करने के बारे में है। अपने आप पर विश्वास करके, आप अपने लक्ष्यों और आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए साहस प्राप्त करते हैं, और अंततः व्यक्तिगत विकास और पूर्ति प्राप्त करते हैं।

English definition

Believe in Yourself means having confidence and faith in your abilities, dreams, and worth. It is about overcoming self-doubt, embracing resilience, and trusting in your potential. By believing in yourself, you gain the courage to pursue your goals and aspirations, and ultimately achieve personal growth and fulfillment.

Some sentence examples using the word

Hindi Examples

1. सफल होने के लिए, आपको अपने और अपनी क्षमताओं पर विश्वास करना होगा। 2. कोई फर्क नहीं पड़ता कि स्थिति कितनी भी कठिन हो, हमेशा अपने आप पर विश्वास करना और सकारात्मक रहना याद रखें। 3. दूसरों को आपको नीचे न लाने न दें; अपने आप पर विश्वास करें और अपने सपनों का पालन करें। 4. अपने आप को और अपने विचारों पर विश्वास करें, भले ही अन्य लोग संदेह करें या उनकी आलोचना करें। 5. कभी -कभी आपको सभी की आवश्यकता होती है और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए खुद पर विश्वास करना चाहिए।

English Examples

1. In order to succeed, you have to believe in yourself and your abilities. 2. No matter how tough the situation, always remember to believe in yourself and stay positive. 3. Don’t let others bring you down; believe in yourself and follow your dreams. 4. Believe in yourself and your ideas, even if others doubt or criticize them. 5. Sometimes all you need is a little faith and to believe in yourself to achieve your goals.

Related Posts:

  • Self Love Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • Rely Meaning In Hindi: Rely का हिंदी अर्थ
  • Faith Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms, Definition
  • Resilience Meaning In Tamil? Synonyms, Antonyms and…
  • Cuisine Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms, Definition
  • Biodiversity Meaning In Hindi: Biodiversity का हिंदी अर्थ
  • Thriving Meaning In Hindi: Thriving का हिंदी अर्थ
  • Narcissist Meaning In Hindi: Narcissist का हिंदी अर्थ
  • Accomplish Meaning In Hindi: Accomplish का हिंदी अर्थ
  • Atman Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms, Definition
  • Relation Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms, Definition
  • Nope Meaning In Hindi: Nope का हिंदी अर्थ
  • Philosophy Meaning In Tamil? Synonyms, Antonyms and…
  • Gay Meaning in Bengali? Synonyms, Antonyms and Definition
  • Doubt Meaning In Tamil? Synonyms, Antonyms and Defination
  • Autonomous Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • Cognition Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • Sweet Dreams Meaning In Hindi: Sweet Dreams का हिंदी अर्थ
  • Autonomy Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms, Definition
  • Commerce Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms, Definition
  • Relationship Meaning in Tamil? Antonyms and…
  • Linguistics Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • Staring Meaning In Hindi: Staring का हिंदी अर्थ
  • Freelancing Meaning In Hindi: Freelancing का हिंदी अर्थ
  • Qualification Meaning In Hindi: Qualification का हिंदी अर्थ
  • Ego Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms, Definition
  • Bestie Meaning in Bengali? Synonyms, Antonyms and Definition
  • Let It Be Meaning In Hindi: Let It Be का हिंदी अर्थ
  • Nurture Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms, Definition
  • Empowerment Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • Vanity Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms, Definition
  • Application Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • Dedication Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • Gynecology Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • Prospectus Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • Infrastructure Meaning in Tamil? Antonyms and…
  • Dedicated Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • Exploring Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • Theme Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms, Definition
  • Commodities Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • Depreciation Meaning In Hindi: Depreciation का हिंदी अर्थ
  • Sustainability Meaning in Tamil? Antonyms and…
  • Always Be Happy Meaning In Hindi: Always Be Happy का…
  • Manifestation Meaning In Hindi: Manifestation का हिंदी अर्थ
  • Ego Meaning In Tamil? Synonyms, Antonyms and Defination
  • Self Obsessed Meaning In Hindi: Self Obsessed का हिंदी अर्थ
  • Encourage Meaning In Hindi: Encourage का हिंदी अर्थ
  • Cognitive Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • Sore Throat Meaning In Hindi: Sore Throat का हिंदी अर्थ
  • Ought To Meaning In Hindi: Ought To का हिंदी अर्थ
  • Anatomy Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms, Definition
  • Dyslexia Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms, Definition
  • Today Meaning In Hindi: Today का हिंदी अर्थ
  • Abstraction Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • Freedom Meaning In Hindi: Freedom का हिंदी अर्थ
  • Esteem Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms, Definition
  • Assertive Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • Poetry Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms, Definition
  • Repent Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms, Definition
  • Reconciliation Meaning in Tamil? Antonyms and…
  • Thirukkural With Meaning in Tamil? Antonyms and…
  • Character Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • Paradise Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms, Definition
  • Serenity Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms, Definition
  • Template Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms, Definition
  • Economics Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • Category Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms, Definition
  • Bruises Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms, Definition
  • Engagement Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • Hierarchical Meaning in Tamil? Antonyms and…
  • Religion Meaning In Tamil? Synonyms, Antonyms and Defination
  • Inculcate Meaning In Hindi: Inculcate का हिंदी अर्थ
  • Philosophy Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • Philosopher Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • Bon Voyage Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • Interpretation Meaning in Tamil? Antonyms and…
  • Would Meaning In Tamil? Synonyms, Antonyms and Defination
  • Bad Words In English With Tamil Meaning Meaning in…
  • Believe Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms, Definition
  • Significance Meaning in Tamil? Antonyms and…
  • Discipline Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • Fasting Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms, Definition
  • Responsibility Meaning in Tamil? Antonyms and…
  • Composed Meaning In Hindi: Composed का हिंदी अर्थ
  • Cult Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms, Definition
  • Motivation Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • Cognitive Meaning In Hindi: Cognitive का हिंदी अर्थ
  • Determination Meaning In Hindi: Determination का हिंदी अर्थ
  • Decorum Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms, Definition
  • Lethargic Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • Addicted Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms, Definition
  • Evolution Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • Logistics Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • Psychology Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • Obstetric Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • Enterprises Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms,…
  • Ankle Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms, Definition
  • Thirukural With Meaning in Tamil? Antonyms and…
  • Psychologist Meaning in Tamil? Antonyms and…
  • Ambivert Meaning in Tamil? Antonyms and Synonyms, Definition

आत्मविश्वास पर अनमोल विचार

Self Confidence Quotes in Hindi

essay on believe in yourself in hindi

आत्मविश्वास पर अनमोल विचार | Self Confidence Quotes in Hindi

“सफलता के लिए एक महत्वपूर्ण कुंजी ‘आत्म-विश्वास’ है और आत्मविश्वास के लिए एक महत्वपूर्ण कुंजी बेहतर ‘तैयारी’ है।”

“माना कि अंधेरा घना है, लेकिन दीया जलाना कहॉं मना है!’’

“महान कार्य करने में पहली प्राथमिकता आत्मविश्वास का होना हैं।”

आत्मविश्वास महान कार्यों की पहली आवश्यकता है.

“उपलब्धियों से अधिक और कोई भी चीज आपके अन्दर आत्म-सम्मान और आत्म-विश्वास नहीं पैदा करती।”

“आत्मविश्वास है तो तुम शुरू करने से पहले ही जीत चुके हो।”

“जीवन एक पैमाने पर एक संख्या की तुलना में कहीं अधिक सुंदर है।”

आत्मविश्वास ही सफ़लता का पासपोर्ट है.

“जीवन में सफल होने के लिए आपको दो चीजें चाहिए : अनभिज्ञता और आत्मविश्वास।” यदि आप जीवन में सफल होना चाहते है तो सबसे पहले अपने मन में आत्मविश्वास भरिए।

“खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते है पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है।”

“यदि आपके पास आत्मविश्वास हैं तो आपने आधी बाज़ी खेलने से पहले ही जीत ली।”

आत्मविश्वास किसी भी प्रकार की सफ़लता के लिए एक बहुत बड़ा हौसला है.

स्वास्थ्य सबसे बड़ी दौलत है। संतोष सबसे बड़ा खजाना है। आत्म – विश्वास सबसे बड़ा मित्र है।

“कुछ तो हूँ मैं. नहीं बनाता खुदा कोई भी फ़ालतू चीज़।”

“अगर आप अपने जीवन के निर्देशक हैं, तो आपकी पूरी आजीविका और आपकी पूरी रचनात्मकता आपके आत्मविश्वास पर आधारित है। कभी-कभी यह आत्मविश्वास घमंड भी बन जाता है।” –

आत्म-विश्वास और आत्म-साहस आपकी सबसे बड़ी शक्ति हैं.

गौरव, निष्ठा, अनुशासन, दिलो-दिमाग के अलावा आत्मविश्वास सभी तालों की चाभी है।

“सफलता के लिए आत्म-विश्वास आवश्यक है, और आत्म-विश्वास लिए तैयारी।”

“जब जीवन आपको कठिन परिस्थितियों में डालता है, तो यह मत कहो “मुझे क्यों” बल्कि कहो ‘क्योंकि मैं ही कर सकता हूँ।”

दूसरों को अपने मन में ऐसी सोच न डालने दें, जो आपका आत्मविश्वास छीन लें.

खुद पर भरोसा रखो ! अपनी क्षमताओं पर विश्वास करो ! बिना अपनी शक्तियों में एक विनम्र लेकिन उचित आत्मविश्वास के तुम सफल या प्रसन्न नहीं हो सकते।

“तेवर तो हम वक्त आने पे दिखायेंगे , मेरी जरमी को मेरी कमजोरी मत समझना नजर झुका कर चलता हूं तो सिर्फ खुदा के डर से।”

“आप कभी नहीं जानते कि आप कितने मजबूत हैं जब तक कि मजबूत होना एकमात्र विकल्प न हों।”

अंत को ध्यान में रखकर शुरुवात करना आत्मविश्वास का एक प्रमाण है.

आशावाद वह विश्वास है, जो उपलब्धि की तरफ ले जाती है। बिना आशा और आत्मविश्वास के बिना कुछ भी नहीं किया जा सकता है।

“आत्मविश्वास का मतलब यह नहीं है की वो आपको पसंद करें। बल्कि यह हैं की वो ऐसा न करें फिर भी ठीक हैं।”

आत्मविश्वास विकसित करने का तरीका यह है कि आप जिस काम से डरते हैं, वह करें और अपने पीछे सफ़ल अनुभवों का रिकॉर्ड बनायें.

निष्क्रियता संदेह और भय जन्म देती है। कार्रवाई विश्वास और साहस को।

“कोई तुम्हारा साथ न दे तो गम न कर, खुद से बड़ा दुनिया में कोई हमसफ़र नहीं होता !”

“मैं मैं सिर्फ मैं करने से आत्मविश्वास नहीं बल्कि अहंकार का जन्म होता है।”

Read Also: साहस जगाते प्रेरक कथन

सफ़लता की महत्वपूर्ण कुंजी आत्मविश्वास है. आत्मविश्वास की महत्वपूर्ण कुंजी तैयारी है.

जैसे आपके विचार होंगे, निश्चित रूप से परिणाम भी उन्हीं के अनुरूप होगा।

“पेड़ हूँ हर रोज़ गिरते हैं पत्ते मेरे, फिर भी हवाओं से बदलता नहीं रिश्ता मेरा” .

“आत्मविश्वास से सफलता मिलती है और सफलता से आत्मविश्वास बढ़ता है।”

आत्मविश्वास समस्त महान सफ़लता और उपलब्धि का आधार है.

आत्मविश्वास हमारे उत्साह को जगाकर; हमें जीवन में महान उपलब्धियों के मार्ग पर ले जाता है।

“जिन्दगी की दौड़ में मुझे गिराकर भागने वालो, तुम मुझसे जीत का एक पल छीन सकते हो, जितने का मेरा हौंसला नहीं !!

“आपको एक साथ एक उत्कृष्ट कृति और प्रगति में काम करने की अनुमति है।”

आत्म-विश्वास सफ़लता की स्मृति है.

आपके मन में संदेह तथा शंका के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। संदेहररूपी बादल कभी भी नहीं छंटते और इनकी छाया तन-मन दोनों को कुलषित कर देती है।

“अगर खुद पर यकीन हो तो, अंधेरे में भी रास्ते मिल जाते है !

“आपकी हर उपलब्धी से आत्मविश्वास का मार्ग प्रशस्त होता है।”

आत्मविश्वास, आत्मसम्मान और दृढ़ता सफ़लता के आवश्यक आधार हैं.

खुद पर भरोसा करना ‘पक्षियों’ से सीखे क्योंकि जब वो शाम को वापस अपने घर लौटते है तो उनकी चोंच में ‘आने वाले कल’ के लिए कोई दाना नहीं होता है !!

“खुद पर हो विश्वास और कर्म पर हो आस्था, फिर कितनी ही बाधा आये मिल जाता है रास्ता !

Read Also: सपनो पर अनमोल वचन

“जब कुछ भी सुनिश्चित न हो तो कुछ भी हो सकता है।”

आत्मविश्वास एक महाशक्ति है. एक बार जब आप स्वयं पर विश्वास करना प्रारंभ कर देते हैं, तो जादू होने लगता है.

डगर कैसी भी हो, यदि आपके पास आत्मविश्वास का बल है तो कोई भी शक्ति आपकी राह नहीं रोक सकती।

“जब मुझे यकीन है की मेरा रब मेरे साथ है, तो क्या फर्क पड़ता है की कौन मेरे खिलाफ है !!

“आप जैसे हैं खुद से प्यार करें। यही बात आपका आत्मविश्वास बढाती है।”

हर कीमत पर नकारात्मक लोगों से बचें. वे आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान के सबसे बड़े विध्वंसक हैं.

जीवन में कभी किसी से अपनी तुलना मत करो। आप जैसे हैं सर्वश्रेष्ठ हैं। ईश्वर की हर संरचना अपने आप में सर्वोत्तम है अद्भुत है।

“इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं।”

“जब आप विश्वाश करते हैं तो सब संभव होता है।”

अपनी ख़ुद की क्षमता और आत्मविश्वास की समझ के साथ कोई भी एक बेहतर दुनिया का निर्माण कर सकता है.

खुद को कभी भी किसी भी हाल में बिखरने मत देना क्योंकि लोग तो गिरे हुए मकान की ‘ईट’ तक उठा ले जाते है ||

“आप अपनी गलतियों से सीख सकते हैं तब आपमें आत्मविश्वास आता है।”

  • अनुभव पर अनमोल विचार
  • असफलता पर अनमोल विचार
  • क्षमा पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार
  • लक्ष्य पर अनमोल विचार

Rahul Singh Tanwar

Related Posts

Leave a comment cancel reply.

  • निबंध ( Hindi Essay)

essay on believe in yourself in hindi

Essay on MySelf in Hindi

हेलो दोस्तों आज मैं आप सबको अपना परिचय देने जा रहा हूं। मेरा नाम रोहित सिंह है। मैं कक्षा 12वीं का छात्र हूं। मेरे पिता का नाम श्री अनिल सिंह है वह माता का नाम श्रीमती सरिता सिंह है। मेरा जन्म 21 अक्टूबर 2002 में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर कहे जाने वाले ग्वालियर (Essay on My Self in Hindi) में हुआ था। आज के समय में मैं 19 वर्ष का हूं। मैं अभी कृष्णा कावेरी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ता हूं। मैं एक विज्ञान का छात्र हूं और मेरा सर्वप्रिया विषय है जीव विज्ञान। मेरे दो और छोटे भाई बहन हैं जिसमें से मेरा छोटा भाई मुझसे दो साल छोटा है और बहन तीन साल छोटी है। हम पूरे 5 सदस्य हैं जो एक साथ मिलजुल कर एक ही घर में रहते हैं। इस वक्त मैं दिल्ली में निवास करता हूं। मेरी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली से ही शुरुआत हुई थी और आज मैं अपनी भौतिक शिक्षा भी यहीं से प्राप्त कर रहा हूं।

Table of Contents

मेरे पसंदीदा चीज:-

में एक विज्ञान का छात्र हूं तो मुझे बहुत सारे किताबें पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। मैं अपने खाली समय में क्रिकेट भी खेलता हूं। क्रिकेट मेरा एक ऐसा लक्ष्य है जिसे मैं आगे चलकर प्राप्त करना चाहूंगा। इसके अलावा मुझे पेंटिंग और स्केचिंग भी पसंद है। मेरी रुचि खाना बनाने में भी है मैं और बहुत स्वादिष्ट खाना भी बनाता हूं। मुझे घूमना बहुत ज्यादा पसंद है नई नई जगहों को देखना और उनके बारे में उनका इतिहास जानना मुझे बहुत ज्यादा प्रभावित करता है। आज तक में बहुत सारे ऐसे जगहों को देख चुका हूं जो मेरे लिए एक अपनी अलग पहचान बनाती है। मुझे नए लोगों से मिलना भी बहुत पसंद है उनकी नई नई बातें और उनके रहने का तरीका यह सब भी मुझे उनके तरफ बहुत ज्यादा प्रभावित करता है।

मेरा लक्ष्य:-

आज के समय में मैं विज्ञान की स्त्रोत को पूरा करने की कोशिश कर रहा हूं आगे चलकर मेरा लक्ष्य होगा 12वीं में अच्छे अंको से उत्तीर्ण करना। विज्ञान का छात्र होने के बावजूद मुझे खेलकूद में ज्यादा रुचि है मैं अपना आगे का लक्ष्य खेलकूद में भी निर्धारित करना चाहूंगा। मैं क्रिकेट का कैप्टन भी हूं और अपने ग्रुप के लिए मैंने कई बार कैप्टंसी भी करी है। कई बार तो मुझे टूर्नामेंट अवॉर्ड भी मिले हैं और मैं दूसरे इलाकों में भी जाकर खेलता हूं। यदि मेरा क्रिकेट का सफर अच्छा रहा तो मैं अपना लक्ष्य क्रिकेट को निर्धारित करके उसके लिए ही प्रयत्न करूंगा। मैं कई बार अपने लक्ष्य को लेकर के बहुत ज्यादा परेशान हो जाता हूं परंतु फिर अपने मस्तिष्क को शांत करके मैं इस चीज के बारे में सोचता हूं और उपाय निकालने की कोशिश करता हूँ और बाद में उपाय निकल जाता है।

मेरे प्रिय लोग:-

मेरे प्रिय लोगों के अंतर्गत सबसे पहले मेरे माता-पिता आते हैं जो कि मुझे इन सब चीजों की सीख देते हैं और मुझे आगे बढ़ने को प्रोत्साहित करते हैं।इसके बाद मैं अपने भाई बहन को अपने सबसे प्रिय मानता हूं क्योंकि वह मुझसे छोटे हैं तो उन्हें प्यार करना मेरी जिम्मेदारी और कर्तव्य दोनों ही है। इसके बाद मैं अपने मित्रों को ही अपना सबसे प्रिय मानता हूं। मेरे सबसे प्रिय मित्र का नाम शुभम है। वह भी मेरे साथ ही कक्षा चौथी से पढ़ रहा है। हम दोनों साथ में ही क्रिकेट (Essay on MySelf in Hindi) की तैयारी भी करते हैं। बहुत समय से दोस्ती होने के कारण मेरे माता-पिता भी उससे अच्छी तरीके से मिलजुल गए हैं और उसका आना-जाना मेरे घर में लगा रहता है हम दोनों भाई की तरह रहते हैं। मेरे प्रिय लोगों में और भी कई नाम शामिल है। यह सब मेरे मित्र हैं और मैं इन लोगों को सबसे ज्यादा पसंद करता हूं।

मेरी अभिलाषाएं:-

मनुष्य होने के कारण मेरी भी कई सारी अभिलाषाएं हैं जो कि मुझे आगे चलकर पूरी करनी है। मेरी प्रथम अभिलाषा है कि मैं अपना नाम ऊंचा देखना चाहता हूं। मैं अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहता हूं और मैं उन्हें गर्वित कराना चाहता हूं। मैं कभी किसी को भी परेशानी या हानि नहीं पहुंचाओ और हमेशा लोगों के लिए अच्छा और सुविधाजनक काम करो। मेरी अभिलाषा है कि मैं आगे चलकर अपने मित्रों के साथ रहूं और मैं दुनिया के कोने कोने को देख सकूं। हालांकि यह तो मुमकिन नहीं है परंतु मैं अपनी पूरी जीवन काल में उन सभी जगहों को देखना चाहता हूं जिनके बारे में मैंने सिर्फ सुना है। मेरी अभिलाषा बहुत सारी है और मैं उन सब को आगे चलकर पूरा करना चाहता हूं।

मेरे दायित्व:-

घर का बड़ा बेटा होने के कारण मेरे पर कई सारे दायित्व खड़े होते हैं। मुझे आगे चलकर अपने पिता के काम काज में उनका हाथ बताना है। मेरी माता मुझसे कई सारी इच्छाएं रखती है उन सभी को पूरी करनी है और बड़ा भाई होने के कारण मुझे अपने छोटे भाई बहनों को अच्छी सीख (Essay on MySelf in Hindi) और सही समझ देनी है। मेरे कोई और भी दायित्व है जो मुझे आगे चलकर पूरे करने हैं। अपनी तरफ से मैं पूरी कोशिश करूंगा कि मैं अपने दायित्व को भलीभांति निभा सकूं और सबके मन मुताबिक खरा हो सकूं। मेरे लिए मेरा परिवार सबसे ज्यादा जरूरी है और मैं अपने दोस्तों को भी निराश नहीं करना चाहता हूं। इसलिए मैं दोनों को एक साथ लेकर चलना चाहता हूं और आगे चलकर मैं सबके साथ रहकर अपना जीवन व्यतीत करना चाहता हूं।

जीवन में कई बार ऐसा होता है कि हम दो चीजों में फंसकर रह जाते है और एक को चुनते हैं परंतु जब बात रिश्तो की हो तो हमें दोनों को सही मापन में रख कर एक साथ निर्णय लेना चाहिए। आगे चल कर मैं यही करने की कोशिश करूंगा यदि नहीं हो पाया तो मैं अपने लिए एक सही रास्ता चून लूंगा। परंतु आज के समय (Essay on MySelf in Hindi) में जहां मैं दोनों के सहायता से आगे बढ़ रहा हूं वहां मैं दोनों को ही चुन लूंगा। जीवन में बहुत सारी ऐसी चीजें होती है जो हमें आगे चलकर करनी होती है हम यदि उसकी तैयारियां आज से ही करेंगे तो आगे चल कर हमारे लिए वह बहुत ज्यादा सहायक हो सकेगा।

1. मेरा और मेरे माता पिता का क्या नाम है?

उत्तर:- मेरा नाम राहुल सिंह है और मेरे पिता का नाम अनिल सिंह तथा माता का नाम सरिता सिंह है।

2. मैं कौन सी कक्षा का छात्र हूँ और मेरा प्रिय विषय कौन सा है?

उत्तर:- मैं कक्षा 12वीं का छात्र हूं और मेरा प्रिय विषय जीव विज्ञान है।

3. मेरी प्रिय खेलों में से कौन-कौन से खेल सामने आते हैं?

उत्तर:- मेरा प्रिय खेल क्रिकेट है और मैं उसे बहुत ही ज्यादा अनुभव के साथ खेलता हूं।

4. मेरे प्रिय मित्र का नाम क्या है और वह कौन सी कक्षा से मेरे साथ है?

उत्तर:- मेरे प्रिय मित्र का नाम शुभम है और वह चौथी कक्षा से मेरे साथ पढ़ रहा है।

5. मेरी प्रथम अभिलाषा क्या है?

उत्तर:- मेरी प्रथम अभिलाषा है मेरा खुद का एक ऊंचा नाम देखना चाहता हूं। मैं अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहता हूं और मैं उन्हें गर्वित करना चाहता हूं

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

 width=

Essay on rules of Cleanliness and Legal Matter in Hindi

Essay on need of cleanliness in hindi, भारत में स्वच्छता पर निबंध – भूमिका, महत्व, और उपाय, essay on e-commerce in india in hindi, essay on impact and scope of gst bill in india in hindi, essay on racial discrimination in india in hindi.

essay on believe in yourself in hindi

Essay on Social Issues Of India in Hindi

Essay on maa in hindi, speech on clean start in hindi | निरोप समारंभ भाषण इन हिंदी, is nutri choice biscuits good for weight loss | क्या नुतरि चॉइस बिस्किट्स वेट....

Believe in yourself meaning in hindi

दोस्तो आज के इस लेख में आप पढ़ेंगे believe in yourself meaning in hindi क्या होता है। साथ ही believe yourself से जुड़ी वाक्य के बारे मे भी पढ़ेंगे।

Believe in yourself का हिन्दी अर्थ होता है – अपने आप पर यकीन रखो / अपने आप पर भरोसा रखो।

Believe in yourself से जुड़े कुछ वाक्य

Table of Contents

• Believe meaning in hindi • believe का हिन्दी अर्थ होता है यकीन और विश्वास

• Believe in yourself. •अपने आप पर यकीन रखो

• Believe in myself • अपने आप पर भरोसा रखो।

• Believe in yourself anything is possible. • खुद पर भरोसा रखो कुछ भी संभव है।

• Believe in yourself everything is possible. • खुद पर भरोसा रखो सब कुछ भी संभव है।

Believe in yourself meaning in hindi

• Only believe in yourself. • केवल अपने आप पर भरोसा करे।

• if you believe in yourself anything is possible. • खुद पर विश्वास है तो कुछ भी संभव है।

• keep following your dreams and always believe in yourself. • अपने सपनो का पालन करते रहे और हमेशा खुद पर विश्वास रखे।

• don’t need anyone to trust me I believe in myself and that’s enough for me. • मुझ पर भरोसा करने के लिए किसी की जरूरत नही है, मुझे खुद पर भरोसा है और उतना मेरे लिए पर्याप्त है।

• I believe in you. • मुझे तुम पर भरोसा है।

• One day you will definitely • एक दिन तुम जरूर ।

• Never give up believe in yourself. • कभी हार मत मानो खुद पर विश्वास करो।

• You have to believe in yourself . • तुम्हें खुद पर भरोसा करना होगा ।

• If you believe in yourself, so will others! • अगर आप खुद पर विश्वास करते हैं, तो दूसरे भी करेंगे!

• Believe in yourself when no one else does. • खुद पर विश्वास करें जब कोई और न करे।

• If you believe in yourself you can succeed. • अगर आपको खुद पर विश्वास है तो आप सफल हो सकते हैं।

• Just believe in yourself. • बस अपने आप में विश्वास रखो।

• Believe in yourself and you’ll fly high. • अपने आप पर विश्वास करें और आप ऊंची उड़ान भरेंगे।

कुछ शब्द हिंदी अर्थ के साथ

• Believe – विश्वास • yourself – खुद/ स्वम • Myself – खुद/ स्वम • Anything – कुछ भी • Possible – संभव • Everything – सब कुछ • Follow – पीछा करना • Keep – रखना • Always – हमेशा • Dream – सपना • Anyone – कोई भी • Trust – विश्वास • Enough – काफी • Definitely – जरूर • Never – कभी नहीं • Give up – हार मानना • you – तुम

  • I hate you meaning in hindi
  • Always be happy meaning in hindi
  • Talk to me meaning in hindi

essay on believe in yourself in hindi

Essay writing help has this amazing ability to save a student’s evening. For example, instead of sitting at home or in a college library the whole evening through, you can buy an essay instead, which takes less than one minute, and save an evening or more. A top grade for homework will come as a pleasant bonus! Here’s what you have to do to have a new 100% custom essay written for you by an expert.

To get the online essay writing service, you have to first provide us with the details regarding your research paper. So visit the order form and tell us a paper type, academic level, subject, topic, number and names of sources, as well as the deadline. Also, don’t forget to select additional services designed to improve your online customer experience with our essay platform.

Once all the form fields are filled, submit the order form that will redirect you to a secure checkout page. See if all the order details were entered correctly and make a payment. Just as payment is through, your mission is complete. The rest is on us!

Enjoy your time, while an online essay writer will be doing your homework. When the deadline comes, you’ll get a notification that your order is complete. Log in to your Customer Area on our site and download the file with your essay. Simply enter your name on the title page on any text editor and you’re good to hand it in. If you need revisions, activate a free 14-30-day revision period. We’ll revise the work and do our best to meet your requirements this time.

Research papers can be complex, so best to give our essay writing service a bit more time on this one. Luckily, a longer paper means you get a bigger discount!

Customer Reviews

offers three types of essay writers: the best available writer aka. standard, a top-level writer, and a premium essay expert. Every class, or type, of an essay writer has its own pros and cons. Depending on the difficulty of your assignment and the deadline, you can choose the desired type of writer to fit in your schedule and budget. We guarantee that every writer will be a subject-matter expert with proper writing skills and background knowledge across all high school, college, and university subjects. Also, we don’t work with undergraduates or dropouts, focusing more on Bachelor, Master, and Doctoral level writers (yes, we offer writers with Ph.D. degrees!)

  • Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

Student Essays

Essays-Paragraphs-Speeches

5 Essays on Believe in Yourself | Self Belief, Meaning & Importance

Leave a Comment

Self belief is the most important thing in life which helps a person to fight against all odds and achieve success in their lives by leading a happy and contended life. Self belief does not come overnight, it comes with efforts and then only you can achieve your goal easily. Read the following short and long essay for students on self belief.

List of Topics

Essay on Self Belief | Meaning, Importance of Self Belief For Children and Students

Self belief is defined as a feeling or consciousness of one’s own powers or of reliance on one’s own efforts. In simple words, self-belief is a strong faith and confidence in yourself.

If you have self belief then others will believe that you can achieve anything what ever you want to do. You will feel strong and active within yourself. You will be able to face any difficult situation or circumstances with courage and confidence. You will not lose hope in your abilities and skills even if you face many hurdles on the way.

However, if you lack self-belief others will not have faith in you. You may not be able to make a success of your life because of lack of motivation and strength from within. In other words, this means that the road to success is only for those who do have a strong belief in themselves. Self-confidence without self-belief is of little use.

>>>> Related Post:   Essay on Character & its Importance in Life

Self belief is important for all of us because nobody can succeed without it whereas success is the only thing that can bring self-belief in you which will help you to cope up with any difficult situation.

Importance of Self Belief in Life

Five major reasons why self belief is important in life are:

1) Self Belief is important for a student because he has to work hard and get good grades in order to get a good job. In this competitive world, an average or below average student cannot find a suitable job easily. If you have strong belief in your abilities then you will have confidence in yourself that you can achieve anything what ever you want to. It is the self belief that makes a student responsible for his actions and decisions because, without having trust in oneself no one can be brave enough to take decisions confidently.

2) Similarly, when it comes to choosing a profession or taking any important decision in life, self belief is an important criterion. It will help you to take firm decisions and achieve success in your career by leading a happy and contended life.

3) If you have a strong belief in yourself then it will be easy for others to trust you because they know that whatever promises you make them, whatever tasks assigned to you, you will accomplish them successfully.

4) Self-belief is also helpful in making sound decisions because it gives courage to handle any situation that may come up during the course of your life.

5) Successful people have a strong belief in themselves and others too believe in them so they get success easily. They have the ability to influence and motivate others to work hard and achieve success.

Thus, we can say that having a strong belief in yourself will help you to build strong relationships with your family members , friends and colleagues which will give support to each other and result into achieving greater heights of success.

Self Belief for Students

Successful students are always confident and have a strong belief in themselves. They do not allow their failures to discourage them from achieving their goal or goal. They wait for the right time, gather all resources and then make a plan to achieve success. Successful students learn from their mistakes and never waste an opportunity given by god because they know that opportunities are rare. A person who does not have self-belief always makes excuses for his failures and blames others for his shortcomings.

In an era where competition has become cut throat, it is very important that a student believes in his own potential and abilities to achieve high scores. If he lacks self belief then he will make mistakes which will decrease his percentage. And often this

Conclusion 

To conclude, it can be said that having a strong belief in oneself is very important because if you have a strong conviction about yourself then nobody will be able to discourage you from achieving your goal. If you want to achieve success in any field of life, all you have to do is to believe in yourself and gather all the necessary resources and tools.

What is Self Essay:

Self essay is a form of writing in which an individual shares their personal experiences, opinions, and thoughts. It allows the writer to reflect on their own life and share their unique perspective with others. A self essay can cover a wide range of topics including personal growth, relationships, challenges, accomplishments, and more.

One of the main purposes of writing a self essay is self-discovery. It gives the writer an opportunity to explore their own thoughts and feelings, which can lead to a deeper understanding of oneself. Through self-reflection, one can uncover hidden motivations, values, and beliefs that may have influenced their actions and decisions in life.

Moreover, self essay writing can also be a form of self-expression. It allows individuals to freely express themselves without fear of judgment or criticism. It can be a therapeutic outlet for releasing emotions and processing experiences. Writing about personal struggles, successes, and lessons learned can also inspire and resonate with others who may be going through similar situations.

Self essays are not only beneficial for the writer but also for the readers. By sharing their personal stories, individuals can connect with others on a deeper level and create a sense of empathy and understanding. It can also serve as a source of inspiration and motivation for others who may be facing similar challenges.

In today’s digital age, self essays have become increasingly popular through various platforms such as personal blogs, social media, and online publications. This provides individuals with a platform to freely express themselves and share their stories with a wider audience.

In conclusion, self essay writing is a powerful tool for self-discovery, self-expression, and connecting with others. It allows individuals to reflect on their own experiences and share their unique perspectives with the world.

Essay on Believe in Yourself :

Believing in oneself is often cited as one of the most important factors for achieving success. It is the foundation upon which all other aspects of personal growth and development are built. Yet, many struggle with self-doubt and lack of confidence, hindering their ability to achieve their goals and dreams. In this essay, we will explore the concept of self-belief and its crucial role in achieving success.

What is self-belief?

Self-belief can be defined as having confidence in one’s abilities and worth. It is a deep-seated belief that you are capable of accomplishing your goals and overcoming challenges. It is not about being arrogant or overestimating oneself, but rather having a realistic understanding of your strengths and potential. Self-belief is also closely linked to self-esteem, which refers to how you perceive and value yourself.

The power of self-belief

Believing in oneself has the power to shape our thoughts, actions, and ultimately our destiny. It gives us the motivation and determination to pursue our dreams despite obstacles and setbacks. When we have a strong sense of self-belief, we are more likely to take risks and push ourselves out of our comfort zones. This opens up new opportunities for growth and success.

On the other hand, lacking self-belief can lead to feelings of fear, doubt, and insecurity. This can hold us back from reaching our full potential and living a fulfilling life. Without self-belief, we may settle for less than what we are capable of and miss out on opportunities for growth and achievement.

Building self-belief

The good news is that self-belief is not a fixed trait. It can be nurtured and developed with conscious effort. Here are some ways to cultivate a strong sense of self-belief:

  • Recognize your strengths and achievements: Take time to reflect on your past successes and the qualities that helped you achieve them. This will remind you of your capabilities and boost your confidence.
  • Surround yourself with positive influences: The people we surround ourselves with can greatly impact our self-belief. Choose to spend time with those who support and uplift you, rather than those who bring you down.
  • Challenge negative thoughts: We all have an inner critic that can undermine our confidence. When you notice negative self-talk, challenge it and replace it with positive affirmations.
  • Set achievable goals: Setting and achieving realistic goals is a great way to build self-belief. Start small and gradually work towards bigger goals as you gain more confidence in yourself.
  • Celebrate your progress: Acknowledge and celebrate your progress, no matter how small. This will help you stay motivated and reinforce your belief in your abilities.

The role of self-belief in success

Self-belief is often considered the key to achieving success because it provides the necessary foundation for taking action towards our goals. Without a strong sense of belief in ourselves, we may lack the courage and determination to pursue our dreams. In contrast, when we truly believe in ourselves and our abilities, we are more likely to take the necessary steps towards success.

Moreover, self-belief also helps us bounce back from failures and setbacks. It allows us to learn from our mistakes and use them as stepping stones towards future success. As famous basketball player Michael Jordan once said, “I can accept failure, everyone fails at something. But I can’t accept not trying.”

In conclusion, self-belief is a vital ingredient for achieving success in any aspect of life. It gives us the courage, motivation, and resilience to pursue our dreams and overcome challenges. While it may not come naturally to everyone, self-belief can be developed through conscious effort and practice. So, believe in yourself and your abilities, and you will be amazed by what you can achieve. As the saying goes, “Whether you think you can or you think you can’t, you’re right.” So, choose to believe in yourself and see how it transforms your life for the better.

Short Speech on Believe in Yourself:

As we go through our daily lives, we encounter various challenges that may seem impossible to overcome. In such situations, it is important to have self-belief and confidence in ourselves. Believe in yourself is more than just a phrase, it is a mindset that can help us achieve great things.

When we believe in ourselves, we are able to push through obstacles and setbacks, and work towards our goals with determination. It allows us to stay focused on the positive aspects of our lives and not get discouraged by failures.

Moreover, when we have faith in ourselves, it inspires others around us to believe in themselves as well. As leaders, it is important for us to instill this belief in those around us, especially in times of uncertainty.

Believe in yourself also means acknowledging our strengths and weaknesses, and constantly working on improving ourselves. It is about having a growth mindset and not being afraid to take risks.

In conclusion, having self-belief is essential for personal growth and success. Let us remember to always believe in ourselves, no matter what challenges come our way. As Henry Ford once said, “Whether you think you can, or you think you can’t – you’re right.” So let us choose to believe in ourselves and strive towards achieving our dreams. The possibilities are endless when we have faith in ourselves.

If you Believe in Yourself anything is Possible Essay:

As human beings, we all have dreams and aspirations that we want to achieve in life. These goals may vary from person to person, but they are ultimately what motivate us to strive for excellence. However, the path towards achieving our dreams is not always smooth. There will be obstacles and challenges along the way that can make us doubt ourselves and our abilities.

In such moments, it is important to remind ourselves that if we believe in ourselves, anything is possible.

Believing in oneself means having confidence and faith in our own abilities. It means acknowledging our strengths and weaknesses and trusting that we have what it takes to overcome any difficulties that come our way. When we truly believe in ourselves, we are able to turn our dreams into reality because we have the determination and perseverance to keep pushing forward, even when things get tough.

One of the main reasons why believing in ourselves is so crucial is because it allows us to take risks and step out of our comfort zones. Without self-belief, we may hesitate to pursue opportunities or try new things because we are afraid of failure. However, if we have faith in ourselves, we are more willing to take chances and explore different paths. And even if we do fail, we are able to bounce back stronger because our self-belief gives us the courage to keep going.

Moreover, when we believe in ourselves, we are not easily swayed by the opinions or judgments of others. We trust our own judgment and decisions, which allows us to stay true to ourselves and our goals. This is essential in a world where there will always be people who doubt us or try to bring us down. By believing in ourselves, we are able to rise above these negative influences and stay focused on what truly matters.

>>>> Related Post:  Essay on Trust & its Importance in Life

In conclusion, if we believe in ourselves, anything is possible. Our self-belief gives us the strength and resilience to overcome obstacles, take risks, and stay true to ourselves. So let us hold onto our dreams and have faith in ourselves, for it is through self-belief that we can achieve great things and make our wildest aspirations a reality.

Q: Why is it important to believe in yourself?

A: Believing in yourself is important because it boosts self-confidence, motivation, and resilience, helping you overcome challenges and achieve your goals.

Q: What makes you believe in yourself?

A: Believing in yourself often comes from self-awareness, setting achievable goals, receiving support, and learning from both successes and failures.

Q: What is believing in yourself summary?

A: Believing in yourself is having confidence in your abilities and worth, which empowers you to pursue your ambitions and face life’s obstacles with determination.

Q: What does it mean to believe in yourself?

A: Believing in yourself means having faith in your capabilities, judgment, and value as an individual. It involves self-assurance and a positive self-image, which drives personal growth and success

Related Posts:

Essay on Entrepreneurship

Reader Interactions

Leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Customer Reviews

essay on believe in yourself in hindi

Article Sample

  • bee movie script
  • hills like white elephants
  • rosewood movie
  • albert bandura
  • young goodman brown

essay on believe in yourself in hindi

Short Stories in Hindi

  • Motivational Story in Hindi

Believe in Yourself Story in Hindi – खुद पर विश्वास रखें

by Vineet · Published October 12, 2021 · Updated October 12, 2021

Believe in Yourself Story in Hindi

एक बार एक व्यक्ति अकेला उदास बैठा कुछ सोच रहा था कि उसके पास भगवान आये. भगवन को अपने समक्ष देख उस व्यक्ति ने पुछा मुझे ज़िन्दगी में बहुत असफलताएं मिली, अब मैं निराश हो चूका हूँ. हे भगवन, मुझे बताओ कि मेरे इस जीवन की क्या कीमत है?

भगवान ने उस व्यक्ति को एक लाल रंग का चमकदार पत्थर दिया और कहा “जाओ इस पत्थर की कीमत का पता लगा लो, तुम्हे अपनी ज़िन्दगी की कीमत का भी पता चल जाएगा. लेकिन ध्यान रहे कि इस पत्थर को बेचना नहीं है”

खुद पर विश्वास रखें

वो व्यक्ति उस लाल चमकदार पत्थर को लेकर सबसे पहले एक फल वाले के पास गया और कहा “भाई..ये पत्थर कितने का खरीदोगे?”

फल वाले ने पत्थर को ध्यान से देखा और कहा “मुझसे 10 संतरे ले जाओ और ये पत्थर मुझे दे दो”

उस व्यक्ति ने कहा कि नहीं मैं ये पत्थर बेच नहीं सकता. फिर वो आदमी एक सब्ज़ी वाले के पास गया और उसे कहा “भ…ये लाल पत्थर कितने का खरीदोगे?”

सब्ज़ी वाले ने कहा कि मुझसे एक बोरी आलू की ले जाओ और ये पत्थर मुझे बेच दो लेकिन भगवान् के कहे अनुसार उस व्यक्ति ने कहा कि नहीं मैं ये बेच नहीं सकता.

फिर वो व्यक्ति उस पत्थर को लेकर एक सुनियार की दूकान में गया जहाँ कई तरह-तरह के आभूषण पड़े हुए थे. उस व्यक्ति ने सुनियार को वो पत्थर दिखाया और उस सुनियार ने बड़े गौर से उस पत्थर को देखा और फिर कहा “मैं तुम्हे 1 करोड़ रुपये दूंगा, ये पत्थर मुझे बेच दो.” फिर उस व्यक्ति ने सुनियार से माफ़ी मांगी और कहा कि ये पत्थर मैं बेच नहीं सकता। सुनियार ने फिर कहा “अच्छा चलो ठीक है, मैं तुम्हे 2 करोड़ दूंगा, ये पत्थर मुझे बेच दो”

सुनियर की बात सुनकर वो व्यक्ति चौंक गया लेकिन सुनियार को मन कर वो आगे बढ़ गया और एक हीरे बेचने वाले की दूकान में गया.

हीरे के व्यापारी ने उस लाल चमकदार पत्थर को पूरे 10 मिनट तक देखा और फिर एक मलमल का कपडा लिया और उस पत्थर को उस पे रख दिया। फिर उस व्यापारी ने अपना सर उस पत्थर पर लगा कर माथा टेका और कहा “तुम्हे ये कहा मिला, ये इस दुनिया में सबसे अनमोल रत्न है. अगर इस दुनिया की पूरी दौलत भी लगा दी जाए तो इस पत्थर को नहीं खरीद सकता.”

ये सुन वो व्यक्ति बहुत हैरान हुआ और सीधा भगवान के पास गया और उन्हें आप बीती बताई और फिर उसने भगवान से पुछा “हे भगवन अब मुझे बताईये कि मेरे इस जीवन की क्या कीमत है?”

भगवान ने कहा “फल वाले ने, सब्ज़ी वाले ने, सुनियार ने और हीरे के व्यापारी ने तुम्हे जीवन की कीमत बता दी थी. हे मनुष्य, किसी के लिए तुम एक पत्थर के टुकड़े सामान हो और किसी के लिए बहुमूल्य रत्न समान। हर किसी ने अपनी जानकारी अनुसार तुम्हे उस पत्थर की कीमत बताई लेकिन उस हीरे के व्यापारी ने इस पत्थर को पहचान लिया। ठीक उसी तरह कुछ लोग तुम्हारी कीमत नहीं पहचानते इसलिए ज़िन्दगी में कभी निराश मत हो. इस दुनिया में हर मनुष्य के पास कोई ना कोई ऐसा हुनर होता है जो सही वक़्त पर निखार कर आता है लेकिन उसके लिए परिश्रम और धैर्य की ज़रूरत है.

  • “ज़ाकिर खान तू काला है” – Motivational Dialogue in Hindi
  • जब पति को बचाने के लिए 3 KM दौड़ी 66 वर्षीय लता – Motivational Story in Hindi
  • जीरो से हीरो की कहानी – Zero to Hero Success Story in Hindi
  • कोई मुझसे पूछे गरीबी क्या है – Short Story on Poverty in Hindi
  • मिट्टी का खिलौना – ये मोटिवेशनल कहानी हर किसी को पढ़नी चाहिए
  • वेटर से IAS बनने तक का सफर – Short Inspirational Story for Students in Hindi
  • किस्मत कोई नहीं होती, बस कर्म होता है – Story on Hard Work in Hindi

log kya kahenge image

जिस दिन दुनिया को तुम्हारी सही कीमत पता चल जायेगी, उस दिन तुम्हे खुद पर गर्व होगा.” दोस्तों, हमें ज़रूरत है अपने ऊपर विश्वास करने की. आप सबसे अलग हो और कड़े परिश्रम से आप खुद का व्यक्तित्व निखार सकते हो. उस दिन पूरी दुनिया आपके हुनर को समझ जायेगी और आपकी ज़िन्दगी में खुशहाली और सम्मान होगा.

Submit Your Story

essay on believe in yourself in hindi

नमस्ते। मुझे नयी कहानियां लिखना और सुनना अच्छा लगता है. मैं भीड़-भाड़ से दूर एक शांत शहर धर्मशाला (H.P) में रहता हूँ जहाँ मुझे हर रोज़ नयी कहानियां देखने को मिलती है. बस उन्ही कहानियों को मैं आपके समक्ष रख देता हूँ. आप भी इस वेबसाइट से जुड़ कर अपनी कहानी पब्लिश कर सकते है. Like us on Facebook .

10 Responses

  • Comments 10
  • Pingbacks 0

essay on believe in yourself in hindi

खुद पर विश्वास हो तो असम्भव को सम्भव बनाया जा सकता है

essay on believe in yourself in hindi

जी बिलकुल राकेश जी

essay on believe in yourself in hindi

very nice , I love this

essay on believe in yourself in hindi

You write very interesting story ; I read and liked.

essay on believe in yourself in hindi

बहुत सही कहा । बेस्ट

essay on believe in yourself in hindi

this is true

essay on believe in yourself in hindi

Mind-blowing

essay on believe in yourself in hindi

It’s really nice story . har inssan valuable hota h god ne ham sabhi ko besumar hunar diya h bas jarurat h apni kabiliyat pahchanne ki .never stop learning. Thanks aisi motivational story banate rahiye.

essay on believe in yourself in hindi

Nice story I like it

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram पर हमसे जुड़े.

essay on believe in yourself in hindi

Mobile App पर ऑफलाइन कहानी पढ़े

essay on believe in yourself in hindi

Recent Posts

  • संयम पर बहुत सुन्दर कहानी – Buddha Inspirational Story in Hindi on Patience
  • Kyu Kiya Aisa Mere Saath – Hindi Emotional Love Story
  • Akbar Birbal Stories in Hindi
  • Army ki Kahaniya
  • Biographies
  • Dharmik Kahaniya
  • Dharmik Katha
  • Essay in Hindi
  • Fairy Tales Stories in Hindi
  • Funny Stories
  • Hindi Jokes
  • Hindi Kahani
  • Urdu Ghazal
  • Child Story in Hindi
  • Horror Story in Hindi
  • How to Write Story
  • Motivational Articles in Hindi
  • Interesting
  • Friendship Story in Hindi
  • Life Stories
  • Love Letters
  • Love Story in Hindi
  • Make Money in Hindi
  • Moral Stories in Hindi
  • Mulla Nasruddin Stories in Hindi
  • Heart Touching Story in Hindi
  • Sinhasan Battisi ki Kahani
  • Tenali Raman Stories in Hindi
  • Uncategorized
  • विक्रम बेताल की कहानियां- Vikram Betaal Story in Hindi

बिना परमिशन कॉपी नहीं कर सकते

Customer Reviews

Finished Papers

offers a great selection of professional essay writing services. Take advantage of original, plagiarism-free essay writing. Also, separate editing and proofreading services are available, designed for those students who did an essay and seek professional help with polishing it to perfection. In addition, a number of additional essay writing services are available to boost your customer experience to the maximum!

Advanced writer

Add more quality to your essay or be able to obtain a new paper within a day by requesting a top or premium writer to work on your order. The option will increase the price of your order but the final result will be totally worth it.

Top order status

Every day, we receive dozens of orders. To process every order, we need time. If you’re in a great hurry or seek premium service, then choose this additional service. As a result, we’ll process your order and assign a great writer as soon as it’s placed. Maximize your time by giving your order a top status!

SMS updates

Have you already started to write my essay? When it will be finished? If you have occasional questions like that, then opt-in for SMS order status updates to be informed regarding every stage of the writing process. If you’re pressed for time, then we recommend adding this extra to your order.

Plagiarism report

Is my essay original? How do I know it’s Turnitin-ready? Very simple – order us to attach a detailed plagiarism report when work is done so you could rest assured the paper is authentic and can be uploaded to Turnitin without hesitating.

1-page summary

World’s peace isn’t riding on essay writing. If you don’t have any intent on reading the entire 2000-word essay that we did for you, add a 1-page summary to your order, which will be a short overview of your essay one paragraph long, just to be in the loop.

essay on believe in yourself in hindi

Research papers can be complex, so best to give our essay writing service a bit more time on this one. Luckily, a longer paper means you get a bigger discount!

Our writers always follow the customers' requirements very carefully

Hindi Yatra

10+ मेरा परिचय निबंध – Myself Essay in Hindi

Myself Essay in Hindi : आज हम मेरा परिचय पर निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 और 10 के विद्यार्थियों के लिए है. अक्सर विद्यार्थियों को परीक्षाओं में स्वयं पर निबंध या परिचय देने के लिए निबंध लिखने को कहा जाता है.

स्वयं पर निबंध लिखने में कठिनाई होती है और कई बार विद्यार्थी अपना परिचय देने में हिचकते है इसलिए हमने विद्यार्थियों की सहायता के लिए यह निबंध अलग-अलग शब्द सीमा में लिखा है.

Myself Essay in Hindi

Get Some Essay on Myself Essay in Hindi for class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 and 10 Students.

Best Myself Essay in Hindi 100 Words

मेरा नाम प्रवीण कुमार है मैं गाजियाबाद शहर का रहने वाला हूं. मैं कक्षा 5 में पढ़ता हूं मेरे स्कूल का नाम गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल है.

मेरे पिताजी का नाम श्री विलास राय है और माता जी का नाम रुकमणी देवी है हमारे घर में कुल 6 सदस्य है. मेरी दिनचर्या काफी सरल है.

यह भी पढ़ें –  विद्यार्थी जीवन पर निबंध – Essay on Student Life in Hindi

मैं सुबह 5:00 बजे उठकर कॉलोनी के पार्क में पिताजी के साथ घूमने चला जाता हूं. उसके बाद में स्कूल जाता हूं वहां पर मैं मन लगाकर पढ़ाई करता हूं सभी सहपाठी और शिक्षक गण मुझे बहुत पसंद करते है. मैं हर बार कक्षा में अव्वल आता हूं.

मुझे बैडमिंटन और क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है और स्कूल में होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेता हूं. मैं हमेशा सत्य बोलता हूं और सदैव दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार करता हूं.

Mera Parichay Essay in Hindi 250 words

मेरा नाम प्रिया जांगिड़ है मैं राजस्थान राज्य के जयपुर शहर में रहती हूं जिसको गुलाबी नगरी भी कहा जाता है. मेरे पिताजी का नाम श्री शिवकुमार है और माता जी का नाम मीना देवी है. हमारे घर में कुल 4 सदस्य हैं जिसमें मैं मेरे पिताजी माताजी और मेरा एक छोटा भाई है.

मेरा घर आर्य कॉलोनी में स्थित है यहां पर रहने वाले सभी लोग बहुत ही अच्छे है. मैं कक्षा चार की छात्रा हूं मेरे स्कूल का नाम विवेकानंद पब्लिक स्कूल है. मैं सुबह सूर्य उदय से पहले उठ जाती हूं सभी जरूरी कार्य करने के पश्चात में मां के साथ मंदिर जाती हूं.

इसके बाद में स्कूल में पढ़ाई गए पाठ को फिर से पढ़ती हूं. मैं प्रतिदिन स्कूल में जाती हूं वहां की सभी अध्यापक – अध्यापिकाए बहुत अच्छे है, वे प्रतिदिन हमें नई शिक्षा देते है और कई बार तो रोचक और ज्ञानवर्धक कहानियां भी सुनाते है.

मेरे सहपाठी भी बहुत अच्छे है. हर बार में कक्षा में अव्वल आती हूं. मुझे चित्रकारी करना, गाना गाना, खाना बनाना, नृत्य करना बहुत पसंद है. मैं बहुत ज्यादा जिज्ञासु हूं इसलिए मुझे नई-नई चीजें सीखना बहुत पसंद है.

मैं हमेशा सच बोलती हूं और अपने सभी कार्य समय पर करती हूं. स्कूल से आने के बाद में खाना खाती हूं. कुछ समय बाद ट्यूशन टीचर आकर मुझे पढ़ाते है. इसके बाद स्कूल में दिया गया होमवर्क करती हूं.

शाम को कॉलोनी के बगीचे में मैं और मेरे दोस्त सभी मिलकर खेलते है. इसके बाद में जल्दी भोजन कर के सो जाती हूं क्योंकि जल्दी सोना और जल्दी उठना स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी है.

Myself Essay in Hindi 600 Words

मेरा नाम रवि कुमार है मेरे पिताजी का नाम रमेश अग्रवाल है और माता का नाम श्रीमती दुर्गा देवी है मैं कक्षा 8 का विद्यार्थी हूं और मेरे स्कूल का नाम विद्यासागर सीनियर सेकेंडरी स्कूल है.

हम दिल्ली शहर में रहते है लेकिन हमारा फैसला गांव उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में स्थित है. हमारे घर में कुल 7 सदस्य है. मैं मेरे माता-पिता, दादा-दादी और दो छोटे भाई बहन है. मेरे दादा-दादी हमारे साथ नहीं रहते हुए हमारे पैतृक गांव में ही रहते है.

मैं प्रातः सूर्योदय से पहले करीब 5:00 बजे उठ जाता हूं फिर मैं अपने नित्य क्रियाओं से निवृत्त होकर कॉलोनी के पास बनी पार्क में घूमने के लिए चला जाता हूं. वहां पर अन्य लोग भी कई प्रकार की क्रियाएं करते रहते हैं जैसे कुछ लोग योगा और एक्सरसाइज तो कुछ युवा लोग आर्मी की तैयारी के लिए तेज दौड़ लगाते है.

पार्क में कुछ बुजुर्ग लोग भी आते है जिनको मैं रोज प्रणाम करता हूं और वे भी मुझे बहुत ही स्नेह प्रदान करते है उनसे बहुत कुछ अच्छी बातें सीखने को मिलती है.

इसके पश्चात मन कर चला जाता हूं और नहाकर स्कूल जाने के लिए तैयार हो जाता हूं मेरी माता जी मेरे लिए सुबह का नाश्ता तैयार कर देती है पिताजी और मैं साथ में नाश्ता करते हैं क्योंकि पिताजी को भी कार्यालय में जाना होता है.

कुछ समय बाद स्कूल बस मुझे लेने आती है और मैं उसने बैठकर चला जाता हूं. विद्यालय पहुंचने पर में सबसे पहले ही पहले के मंदिर जाकर मां सरस्वती को प्रणाम करता हूं फिर स्कूल की प्रार्थना होती है. मेरी कक्षा की सभी विद्यार्थी बहुत ही होनहार और अच्छे है.

सभी शिक्षक गण मुझे जानते है क्योंकि मैं हर बार कक्षा में प्रथम श्रेणी से पास होता हूं और मैं वार्षिक उत्सव, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, वाद-विवाद प्रतियोगिता, खेलकूद इत्यादि सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेता हूं. कुछ दिनों पहले हुई निबंध प्रतियोगिता में मुझे प्रथम स्थान मिला था.

विद्यालय के सभी शिक्षक गण बहुत अच्छे है वह हमें अच्छी शिक्षा देते है और कभी कभी पढ़ाई का टेंशन कम करने के लिए हमें ज्ञानवर्धक कहानियां सुनाते है और कभी खेलने के लिए भी ले जाते है.

विद्यालय से 1:00 बजे हमारी छुट्टी हो जाती है. घर आकर में मुंह हाथ धोकर खाना खाता हूं इसके बाद थोड़ी देर में टीवी देखता हूं. शाम 4:00 बजे में फिर से पढ़ाई करने के लिए बैठ जाता हूं इस समय मैं स्कूल मैं दिया गया हूं होमवर्क करता हूं.

करीब 5:00 बजे के लगभग मैं और मेरी दोस्त पास ही के मैदान में खेलने के लिए चले जाते है और खूब मस्ती करते है.

मुझे क्रिकेट, फुटबॉल और बैडमिंटन खेलना, संगीत सुनना बहुत पसंद है साथ ही मुझे लिखने का भी बहुत शौक है मैं छोटी कविताएं और चुटकुले लिखता हूं. मुझे डांस करना भी बहुत पसंद है इसलिए जब भी स्कूल की छुट्टियां पड़ती है तो मैं डांस सीखने के लिए भी जाता हूं.

यह भी पढ़ें –

विद्यार्थी और अनुशासन पर निबंध – Vidyarthi aur Anushasan Essay in Hindi

आदर्श विद्यार्थी पर निबंध – Adarsh Vidyarthi Essay in Hindi

मेरा बचपन पर निबंध – Mera Bachpan Essay in Hindi

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Myself Essay in Hindi  आपको पसंद आया होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

11 thoughts on “10+ मेरा परिचय निबंध – Myself Essay in Hindi”

Kffivdt bi ni kr rhi hu to write a popular dandia urd ki baat nhi hai na to write it to write it down for the secret thank god bless👼🙏❤ u still have done💯 it not a fan of our relationship💏

It’s nice but there are something that are not so much important . It can be better .

Thank for suggestion

I want my self in Hindi

The secret of success is hard work

Nice thought

No its not nice its very nice

Thank you AASTHA

This is too small I want little big of 5 pages please suggest 1 in hindi 5 pages

Dear Sairaj, We will try to write big essay soon thanks.

You can add more with your thoughts I guess 💭🤔

Leave a Comment Cancel reply

IMAGES

  1. Believe in yourself Meaning in Hindi

    essay on believe in yourself in hindi

  2. Believe in Yourself Story in Hindi

    essay on believe in yourself in hindi

  3. Believe in yourself ka matalab kya hota hai/ Believe in yourself

    essay on believe in yourself in hindi

  4. Myself Essay In Hindi For Class 5

    essay on believe in yourself in hindi

  5. 10 lines on myself in hindi and english

    essay on believe in yourself in hindi

  6. Believe in yourself meaning in hindi

    essay on believe in yourself in hindi

VIDEO

  1. Believe yourself #motivation #subscribe

  2. Exam Motivation 🔥|| Believe in Yourself || Prashant Kirad #study #motivation #boardexam #class10

  3. सफलता पर निबंध हिंदी में

  4. How to Love Yourself

  5. सफलता पर हिंदी में निबंध

  6. Believe yourself 😎😈🔥 #motivation #viral #shortvideo

COMMENTS

  1. Self Belief in life in Hindi

    Believe in Yourself. जीवन में self-belief का होना कितना जरूरी है ? William J.H. Boetcker ने कहा है, "Your success depends mainly upon what you think of yourself and whether you believe in yourself.". यानी "आपकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप ...

  2. Hindi Story On Believe In Yourself

    फ्रेंड्स, इस पोस्ट में हम खुद पर विश्वास रखने की कहानी (Hindi Story On Believe In Yourself) शेयर कर रहे हैं. किसी भी कार्य की सफ़लता प्रयास के साथ ही विश्वास ...

  3. स्वमं में विश्वास समरी Believe in Yourself Summary in Hindi

    Joseph Murphy द्वारा लिखित Belive in Yourself Book Summary पढ़कर आप खुद में विश्वास जगा पायेंगे और अपने सपनों की उड़ान भर पायेंगे |. हर सफलता की मुख्य बुनियाद होता ...

  4. मेरा परिचय पर निबंध 100, 150, 200, 250, 300, 500, शब्दों मे (Myself

    अपने बारे में 10 वाक्य लिखो (myself essay 10 lines in Hindi) मेरा परिचय हिंदी में 10 लाइनें नीचे दी गई है. 1) मेरा नाम अमन रानाडे है, और मेरी उम्र 8 साल है।. 2) मैं ...

  5. Believe in Yourself Book PDF in Hindi Joseph Murphy

    About Believe in Yourself Book. Believe in Yourself Book PDF in Hindi परिचय: अक्सर संदेह और अनिश्चितता से भरी दुनिया में, स्वयं में विश्वास करने की शक्ति प्राप्त करना ...

  6. Believe in Yourself( ख़ुद पर विश्वास रखें )

    Believe in Yourself(ख़ुद पर विश्वास रखें) आमतौर पर हम सभी के जीवन में कभी न कभी ऐसा पल आता है, जब हमारा ख़ुद पर से विश्वास (Believe )उठ जाता है, हमें लगने लगता है कि हमारे जीवन ...

  7. WPL 2024

    Last year, Smriti Mandhana's self-belief faltered in a pressure situation but this year in the WPL 2024, she was able to conquer the demons in her mind when pushed against the wall. She helped RCB ...

  8. Believe in Yourself (हिन्दी)

    Believe in Yourself में Dr. Joseph Murphy आपको दिखाते है कि कैसे खुद पर विश्वास करने की शक्ति आपको अपने सपनों को हासिल करने में मदद करेगी। वह अपनी बातों को अद्भुत कहानियों के ...

  9. स्वयं में विश्वास

    1 स्वयं में विश्वास - Believe In Yourself Book Summary In HIndi. 1.1 Believe In Yourself Book Summary In HIndi. 1.1.1 Introduction. 1.1.2 लेखक के बारे में ( About the Author ) 1.1.3 Believe In Yourself Book Summary In HIndi. 1.1.4 Believe In Yourself Book Review In Hindi. 1.1.5 Conclusion.

  10. स्वयं पर निबंध

    स्वयं पर निबंध (Myself Essay in Hindi) By अर्चना सिंह / January 13, 2017. प्रत्येक व्यक्ति अपने नज़र में हीरो होता है और संपूर्ण होता है। हर इंसान को ईश्वर ने ...

  11. Believe in Yourself Quotes in Hindi

    35 Believe in Yourself Quotes in Hindi. अपने आप पर विश्वास करने पर कथन. Don't let anyone stand in your way, just believe in yourself. Have good intentions. Believe in yourself and stay true to yourself. Feel confident in yourself. इन्हें भी देखें:

  12. Believe in Yourself Quotes in Hindi: खुद पर विश्वास करने के लिए

    Best "believe in yourself" thoughts in Hindi. 1. खुद पर विश्वास रखना आपकी सफलता की कुंजी है।. 2. आपकी मानसिकता आपकी सीमाओं का निर्धारण करती है, इसलिए उसे ...

  13. Believe In Yourself Meaning In Hindi: Believe In Yourself का हिंदी अर्थ

    1. In order to succeed, you have to believe in yourself and your abilities. 2. No matter how tough the situation, always remember to believe in yourself and stay positive. 3. Don't let others bring you down; believe in yourself and follow your dreams. 4. Believe in yourself and your ideas, even if others doubt or criticize them. 5.

  14. सबसे पहले खुद पर भरोसा करें Hindi article on believe yourself

    Friends अगर आपको ये Post "सबसे पहले खुद पर भरोसा करें Hindi article on believe yourself ... Epic Story in Hindi (5) Essay (18) Festival Hindi poetry (8) Happiness (7) Hindi Article (80) Hindi Poetry (132) Hindi Poetry of famous poet (12) Hindi Quotes (49)

  15. Dateline Philippines

    Stay up to date with the biggest stories of the day with ANC's 'Dateline Philippines' (18 March 2024)

  16. 60+ Best Self Confidence Quotes in Hindi

    Self Confidence Quotes in Hindi: उपलब्धियों से अधिक और कोई भी चीज आपके अन्दर आत्म-सम्मान और आत्म-विश्वास नहीं पैदा करती।

  17. Essay on MySelf In Hindi

    (Essay on MySelf in Hindi) की तैयारी भी करते हैं। बहुत समय से दोस्ती होने के कारण मेरे माता-पिता भी उससे अच्छी तरीके से मिलजुल गए हैं और उसका आना-जाना मेरे घर में लगा ...

  18. Believe in yourself meaning in hindi

    कुछ शब्द हिंदी अर्थ के साथ. • Believe meaning in hindi. • believe का हिन्दी अर्थ होता है यकीन और विश्वास. • Believe in yourself. •अपने आप पर यकीन रखो. • Believe in myself. • अपने आप पर ...

  19. Essay On Believe In Yourself In Hindi

    Essay On Believe In Yourself In Hindi: Harry. 4.8/5. Degree: Bachelor's. For Sale ,485,000 . 477 ... Essay On Believe In Yourself In Hindi, Analytical Essay Body Paragraph Outline, Writing A Phd Thesis Conclusion, How To Find Curriculum Vitae, Art Of Creative Writing Pdf, How To Relate To An Article In An Essay, Buy Esl Best Essay On Hillary ...

  20. 5 Essays on Believe in Yourself

    A: Believing in yourself means having faith in your capabilities, judgment, and value as an individual. It involves self-assurance and a positive self-image, which drives personal growth and success. Self Belief is an important pillar of life. The following essay explains the core value, meaning, purpose & importance of self belief in life, in ...

  21. Believe in Yourself: Why It's Important and How to Do It

    Believing in yourself means having confidence in your own abilities. It means being able to trust yourself to do what you say you'll do and knowing that those efforts will result in the desired outcomes. That means that believing in yourself comes from a mixture of several key psychological experiences—experiences like self-worth, self ...

  22. Essay On Believe In Yourself In Hindi

    Essay On Believe In Yourself In Hindi, Effective Communication Nursing Essay, Esl School Homework Sample, Custom Personal Essay Ghostwriting Sites Gb, Dissertation Le Pib Est-il Un Bon Indicateur De Richesse, Essay On National Youth Day, Procedures For Writing A Thesis ID 8126

  23. Believe in Yourself Story in Hindi

    Believe in Yourself Story in Hindi - जिस दिन दुनिया को तुम्हारी सही कीमत पता चल जायेगी, उस दिन तुम्हे खुद पर गर्व होगा." दोस्तों, हमें ज़रूरत है अपने ऊपर...

  24. Essay On Believe In Yourself In Hindi

    At Essayswriting, it all depends on the timeline you put in it. Professional authors can write an essay in 3 hours, if there is a certain volume, but it must be borne in mind that with such a service the price will be the highest. The cheapest estimate is the work that needs to be done in 14 days. Then 275 words will cost you $ 10, while 3 ...

  25. 10+ मेरा परिचय निबंध

    विद्यार्थी और अनुशासन पर निबंध - Vidyarthi aur Anushasan Essay in Hindi. आदर्श विद्यार्थी पर निबंध - Adarsh Vidyarthi Essay in Hindi. मेरा बचपन पर निबंध - Mera Bachpan Essay in Hindi