• Click here to add top navigation
  • Click here to add social menu

कहीं है दुर्भाग्य का सूचक तो कहीं है ईश्वर का दूत, जानिए रहस्यमयी पक्षी उल्लू के बारे में 50 रोचक तथ्य (Owl In Hindi)

owl bird essay in hindi language

उल्लू शब्द का इस्तेमाल अक्सर हम मूर्ख को संबधित करने के लिए करते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि उल्लू की गिनती बुद्धिमान पक्षियों में की जाती है. यह पक्षी बुद्धिमान भी है और रहस्यमयी भी. रात को भटकने वाला ऐसा शिकारी, जो केवल आवाज़ ताड़कर अपने शिकार पर झपट्टा मार दे और उसे पूरा का पूरा निगल कर उसकी बोटी-बोटी पचा जाये. कहीं इसे दुर्भाग्य का सूचक माना जाता है, तो कहीं ईश्वर का दूत. आज इस लेख में हम इस रहस्यमयी पक्षी उल्लू के बारे में रोचक जनकारी और तथ्य साझा कर रहे हैं. पढ़िए :

50 Amazing Facts About Owl In Hindi

Table of Contents

Scientific Classification Of Owl

01-10 interesting facts about owl in hindi.

1.उल्लू की समस्त प्रजातियाँ दो परिवारों से संबंधित हैं : 1) टाइटोनिडे ( True Owl Family or Tytonidae )  और 2) स्ट्रिगिडी  ( Bran-Owl Family or Strigidae ).

2. स्ट्रिगिडी परिवार में उल्लुओं की लगभग 224 प्रजातियाँ हैं, जबकि टायोनेडी परिवार में लगभग 20.

3. भारत में उल्लुओं की लगभग 33 प्रजातियाँ पाई जाती हैं.

4. दोनों उल्लू परिवार में मुख्य अंतर उनके चेहरे का आकार है. टाइटोनिडे परिवार के उल्लुओं का चेहरा दिल (heart-faced) के आकार का होता है, वहीं स्ट्रिगिडी परिवार के उल्लुओं का चेहरा गोलाकार (round-faced) होता है.

5. अंटार्टिका (Antarctica) महाद्वीप को छोड़कर उल्लू लगभग सभी महाद्वीपों में पाए जाते हैं.

6. उल्लूओं जैसे पक्षी Berruornis और Ogygoptyn 60 मिलियन वर्ष पहले भी पाए जाते हैं. उल्लू (Owl) मुर्गी, टर्की, और तीतर के समय का सबसे प्राचीन प्रकार के पक्षी हैं.

7. जंगल में उल्लू का जीवन काल लगभग 25 वर्ष होता है. बड़े आकार के उल्लू उल्लुओं का जीवनकाल छोटे आकार के उल्लुओं की तुलना में अधिक होता है. कैद में उल्लू के जीवनकाल लगभग 30 वर्ष तक का होता है.

8. मादा उल्लू आकार में नर उल्लू से बड़ी होती है.

9. यूरोपियन नस्ल का ‘ईगल उल्लू’ या ‘बुबो बुबो’ ( Eagle owl or Bubo bubo ) दुनिया का सबसे बड़ा उल्लू है. इसकी औसत लंबाई 66 से 71 सेमी (26 से 28 इंच) तथा वजन 6 से 4 किलोग्राम (3 पौंड 8 औंस से 8 पौंड 13 इंच) तक होती है. इसके पंखों का विस्तार 1.5 मीटर (5 फीट) से भी अधिक होता है. ये पूर्ण विकसित लोमड़ी या युवा हिरण जैसे बड़े शिकार भी आसानी से खा लेते हैं.

10. लंबाई के हिसाब से उत्तर अमेरिका का ‘ग्रेट ग्रे उल्लू’ ( Great gray owl ) दुनिया का सबसे लंबा उल्लू है, जो 32 इंच तक लंबा हो सकता है.

पढ़ें : हंस के बारे में रोचक तथ्य और जानकारी  

11-20 Interesting Information About Owl In Hindi

11. दुनिया का सबसे छोटा उल्लू “ Elf owl”  है. जिसकी लंबाई 5 से 6 इंच तक की होती है. इसका वजन मात्र 1.5 औंस होता है, गोल्फ़ बॉल से कुछ कम.

12. उल्लुओं के समूह को पार्लियामेंट (Parliament) कहा जाता है.

13. उल्लू की अधिकांश प्रजातियाँ निशाचर (Nocturnal) होती हैं.

14. उल्लू बिना किसी चोट के या बिना मस्तिष्क में रक्त संचार अवरूद्ध किये अपने सिर को 270 डिग्री तक घुमाने में सक्षम होता है. इसकी गर्दन में 14 कशेरुक (vertebrae) होते हैं, जबकि मनुष्य और अन्य अधिकांश पक्षियों में सामान्यतः 7. 14 कशेरुकों के कारण ही उल्लू अपने सिर को 270 डिग्री तक घुमा पाता है.

15. यदि कोई मानव उल्लू की तरह अपना सिर मोड़ता, तो उसकी धमनियाँ चोटिल हो जायेंगी और रक्त प्रवाह में रुकावट उत्पन्न हो जायेगी..

16. उल्लू दोनों कान बराबरी पर नहीं होते. ये ऊपर नीचे होते हैं और आकार में भी भिन्न होते हैं. इससे उन्हें अलग-अलग समय पर आवाज़ें सुनने और ध्वनि के सटीक स्थान को ज्ञात करने में मदद मिलती है.

17. उल्लू अपनी आँखें नहीं हिला सकता. ऐसा इसलिए है, क्योंकि उसकी आँखों में पुतलियाँ नहीं होती. इसकी आँखें नलिकाओं (Tubes) की तरह होती हैं, जो एक बोनी संरचना (bony structure) ‘स्क्लेरोटिक रिंग्स’ (Sclerotic Rings) द्वारा अपने स्थान पर मजबूती से स्थापित होती हैं. इस कारण उल्लू बस सीधे आगे की ओर देख सकता है. अलग-बगल देखने के लिए उसे अपना सिर घुमाना पड़ता है.

18. उल्लू की आँखें उसकी खोपड़ी की सबसे अधिक जगह घेरती हैं और उनका वजन उल्लू के शरीर के वजन का 1.5% हिस्सा होता है.

19. नर उल्लू की तुलना में मादा उल्लुओं की आँखें अधिक बड़ी और भारी होती हैं.

20. ग्रेट हॉर्न उल्लू (Great Horned owl) की आँखों का वजन लगभग 25.7 ग्राम होता है, एक गोल्फ बॉल जितना.

पढ़ें :  शुतुरमुर्ग के बारे में ४५ रोचक तथ्य और जानकारी  

21-30 Interesting Owl Facts In Hindi

21. उल्लू की आँखों में तीन पलकें होती हैं. जब उल्लू पलक झपकता है, तो उसकी ऊपरी पलक बंद होती है. जब वह सो रहा होता है, तो उसकी निचली पलक बंद होती है. उसकी तीसरी पलक निक्टिटिंग झिल्ली (nictitating membrane) की तरह होती हैं, जो उसकी आँखों का धूल से बचाव करती है और नम रखती है.

22. उल्लू की आँखों का रंग उनकी शिकार की प्राथमिकताओं को इंगित करता है. आँखों का रंग आस-पास के परिवेश से मिश्रित होकर शिकार करने में उनकी मदद करता है. गहरे भूरे रंग की आँखों वाले उल्लू रात में शिकार के लिए सक्रिय होते हैं, वहीँ पीली आँखों वाले उल्लू दिन के समय. नारंगी आँखों वाले उल्लू संध्या के समय सक्रिय रूप से शिकार करते हैं.

23. उल्लू एकमात्र पक्षी है, जो नीला रंग देखने में सक्षम है.

24. इंसानों की तरह उल्लू की दृष्टि भी ‘ binocular ’ होती है अर्थात् वे किसी ऑब्जेक्ट को एक समय में दोनों आँखों से देख सकते हैं. इसका अर्थ यह भी हुआ कि वे ऑब्जेक्ट को 3-D (लंबाई, चौड़ाई और ऊँचाई) में देख सकते हैं.

25. एक उल्लू का चपटा चेहरा उनके कानों में आवाज़ पहुँचाने में मददगार साबित होता है. इसलिए वे अपने शिकार की धीमी से धीमी आवाज़ भी आसानी से सुन पाते हैं.

26. उल्लू कभी घोंसले का निर्माण नहीं करते. वे अंडे देने के लिए आमतौर पर दूसरे पक्षियों द्वारा छोड़े गए घोंसलों का इस्तेमाल करते हैं.

27. लगभग 90% बार्न उल्लू वर्ष में एक बार घोंसला बदलते हैं, जबकि शेष 10% वर्ष में दो बार घोंसला बदलते हैं. आमतौर पर उल्लू कभी भी एक घोंसला दोबारा इस्तेमाल नहीं करते.

28. उल्लू का गर्भधारण काल लगभग 31-32 दिन का होता है.

29. प्रजाति और मौसम के अनुसार उल्लू एक बार में 1 से 13 अंडे देता है. समान्यतः यह संख्या 3 या 4 होती है.

30. उल्लू के बच्चे को “ owlet ’ कहा जाता है.

पढ़ें :  गिद्ध के बारे में ४५ रोचक तथ्य और जानकारी  

31-40 Interesting Facts About Owl In Hindi

31. जन्म उपरांत उल्लू के बच्चे की आँखें बंद होती हैं. वह लगभग 6 सप्ताह तक घोंसले में अपनी माँ की देखरेख में रहता है. 7-8 सप्ताह का होने पर वह अपनी पहली उड़ान भरता है.

32. उल्लू अपने कमज़ोर बच्चे को नहीं, बल्कि ताकतवर और मजबूत बच्चे को पहले खिलाता है.

33. उल्लू वर्ष में कम से कम एक बार अपने पंखों को झड़ा देता है. पंखों को झड़ाने की इस प्रक्रिया के पूर्ण होने में लगभग 3 महीने का समय लगता है और यह प्रक्रिया पूरे शरीर में एक साथ होती है.

34. Northern hawk owl बर्फ के 12 इंच नीचे से अपने शिकार की आवाज़ सुन सकता है.

35. बार्न उल्लू (Barn owls) एक दिन में कम से कम एक चूहा खाते हैं. यदि इनका पूरा परिवार (नर, मादा और एक या दो बच्चे) ले लें, तो ये प्रति वर्ष 1,000 से अधिक चूहे खा जाते हैं.

36. अधिकांश पक्षियों के विपरीत उड़ान भरते समय उल्लू शोर नहीं करते. पक्षियों के पंख फड़फड़ाने से वायु में उत्पन्न विक्षोभ शोर का कारण होत्ता है. उल्लुओं के पंखों का विन्यास ऐसा होता है, जो गति से उत्पन्न आवाज़ को कम करता है. उनके पंख शरीर के द्रव्यमान की तुलना में काफ़ी बड़े होते है, जिस कारण वे कम पंख फड़फड़ाये धीमी गति से उड़ान भरने में सक्षम होते हैं. साथ ही उनके पंखों के किनारे पर कंघी जैसा कटाव भी वायु के विक्षोभ को रोकता है और उल्लू बिना शोर के उड़ान भर पाता है.

37. उल्लू अपने “हूट” (hoot) ध्वनि के लिए जाने जाते हैं. लेकिन सभी उल्लू ‘हूट’ नहीं करते. बार्न आउल ( Bran Owl ) ‘हिस्स’ ध्वनि निकालते हैं. ईस्टर्न स्क्रीच आउल ( Eastern Screech Owl) घोड़े की तरह हिनहिनाने जैसी ध्वनि निकालते हैं.

38. अधिकांश शिकारी पक्षी उल्लू का शिकार नहीं करते हैं.

39. उल्लू बाज़, लोमड़ी जैसे बड़े शिकार के लिए तो जाने जाते ही हैं. लेकिन वे अपनी ही प्रजाति उल्लू को खाने के लिए भी जाने जाते हैं. जैसे ग्रेट हॉर्नड आउल (Great horned owls ) बर्रेड आउल (barred owl)  का शिकार करते हैं. बर्रेड आउल (barred owl) वेस्टर्न स्क्रीच आउल (Western screech-owl) का शिकार करते हैं.

40. उल्लुओं को बुद्धिमान पक्षी माना जाता है, लेकिन उन्हें प्रशिक्षित करना काफ़ी मुश्किल है. तोते , बाज और यहाँ तक कि कबूतर को भी उल्लू की तुलना में अधिक आसानी से प्रशिक्षित किया जा सकता है. उल्लू की निशाचर प्रकृति इसका एक कारण है, जो उसे दिन के समय कम सक्रिय बना देती है.

पढ़ें :  बाज़ के बारे में ६० रोचक तथ्य और जानकारी

41-50 Ulloo Ke Bare Mein Jankari

41. हिंदू देवी माता लक्ष्मी का वाहन उल्लू है. उन्हें उलूक वाहिनी भी कहा जाता है.

42. एजटेक (Aztec) और माया (Mayan) सभ्यता के लोग उल्लू से घृणा करते है. उनका मानना था कि चौड़ी आँखों वाले पक्षी मृत्यु और विनाश के प्रतीक हैं.

43. दक्षिण अफ्रीका में उल्लू को जादू टोना और बुरी किस्मत से जुड़ा माना जाता है. वहाँ किसी को “उल्लू” कहना सर्वोच्च अपमान है.

44. प्राचीन ग्रीस में उल्लू को ज्ञान की देवी एथेना (Athena) का प्रतिनिधि माना जाता था. मान्यता अनुसार उल्लू द्वारा ही ज्ञान की देवी एथेना को दुनिया की सच्चाई से अवगत कराया गया और अपना ज्ञान दिया गया.

45. प्राचीन मेसोपोटामियन मिथकों में मृत्यु की देवी ‘लिलिटु’ (Lilitu) की छवि उल्लू की तरह दर्शाई गई है.

46. प्राचीन रोम में उल्लू को अशुभ माना जाता था और लोग इस पक्षी से डरते थे

47. ऑस्ट्रेलिया की वार्डमैन जनजाति (Wardaman tribe) के लोगों का मानना है कि ‘गोर्डोल दि आउल’(Gordol the owl) ने दुनिया का निर्माण किया था.

48. उत्तर-पूर्वी जापान के ऐनू लोग (Ainu people) ब्लाकिस्टन्स फ़िश उल्लू (Blakiston’s fish owl) को “रात का सम्राट” (the Emperor of the Night) या वह भगवान मानते हैं, जो गाँव की रक्षा करता है (God that Protects the Village).

49. केन्या के किकूयू जनजाति के लोगों की मान्यता थी कि यदि उल्लू को दुर्भाग्य, बीमारी और मृत्यु का सूचक माना जाता था. यदि उल्लू दिखाई दे जाए या उनकी आवाज़ सुनाई पड़ जाये, तो किसी ना किसी की मृत्यु निश्चित मानी जाती थी.

50. यूनाइटेड किंगडम में उल्लू पाला जा सकता है. लेकिन संयुक्त राज्य अमेरिका में निजी तौर पर उल्लू पालना गैरकानूनी है.

Friends , आशा है आपको ‘ Interesting Facts About Owl In Hindi ‘ रुचिकर लगी होगी. Essay On Owl In Hindi जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like  कर ज़रूर करें. और अपने  Friends  को  Share भी करें. अन्य  Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें  Subscribe कर लें. Thanks .

Read More Bird Facts In Hindi :

कौवे के बारे में ४१ रोचक तथ्य 

You may also like

owl bird essay in hindi language

बजट के बारे में रोचक तथ्य | 21 Interesting Facts About...

owl bird essay in hindi language

प्यार के बारे में 50 रोचक मनोवैज्ञानिक तथ्य | 50 Best...

Top 10 tech facts in hindi

टेक्नोलॉजी के बारे में टॉप 10 रोचक तथ्य | Top 10 Tech...

owl bird essay in hindi language

दुनिया के अजीबोगरीब तलाक कानून, जानकर हो जाओगे हैरान |...

owl bird essay in hindi language

क्रिक्रेट के बारे में 50 रोचक तथ्य | Cricket Ke Bare...

owl bird essay in hindi language

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के बारे में 20 रोचक तथ्य | 20...

Leave a comment x.

Chhoti Badi Baatein

उल्लू के बारे में (30+) रोचक तथ्य – Interesting facts about owl

Interesting facts about owl in Hindi – हमारे देश में उल्लू शब्द का प्रयोग अक्सर “मूर्ख” के लिए किया जाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि उल्लुओं की गिनती दुनिया के सबसे बुद्धिमान पक्षियों में होती है.

उल्लू न केवल एक बुद्धिमान पक्षी है बल्कि इसे ज्ञान का प्रतीक भी कहा जाता है और हिंदू धर्म में इसे देवी “लक्ष्मी” का वाहन भी बताया गया है.

उल्लुओं की 200 से ज्यादा प्रजातियां पृथ्वी पर मौजूद हैं, ये अंटार्कटिका को छोड़कर पूरी दुनिया में पाई जाती हैं.

आज इस लेख में हम इस अनोखे पक्षी उल्लू के बारे में रोचक जानकारी और तथ्य Owl facts in Hindi साझा कर रहे हैं.

Table of Contents

उल्लू के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य हिंदी में – Amazing facts about Owl in Hindi (1 to 10)

#1. उल्लू की सभी प्रजातियां दो परिवारों से संबंधित हैं: 1) टाइटोनिडे (True Owl Family or Tytonidae)  और 2) स्ट्रिगिडे  (Bran-Owl Family or Strigidae).

#2. “स्ट्रिगिडे” परिवार में उल्लुओं की लगभग 224 प्रजातियां हैं, जबकि “टायोनिडे” परिवार की लगभग 20 प्रजातियां हैं.

#3. पूरे भारत में उल्लुओं की लगभग 33 प्रजातियां पाई जाती हैं.

#4. दोनों उल्लू परिवारों के बीच मुख्य अंतर उनके चेहरे के आकार का है. “टाइटेनिडे” परिवार के उल्लुओं का चेहरा दिल (heart-faced) के आकार का होता है, जबकि “स्ट्रिगिडे” परिवार के उल्लुओं का चेहरा गोल मुंह वाला (round-faced) होता है.

#5. उल्लुओं के समूह को “Parliament” कहते हैं.

#6. उल्लू के बच्चे को “Owlet” कहा जाता है.

#7. उल्लुओं की अधिकांश प्रजातियां निशाचर (Nocturnal) होती हैं.

#8. “ELF” उल्लू, दुनिया में उल्लू की सबसे छोटी प्रजाति है. एक वयस्क “ELF” उल्लू की लंबाई 5-6 इंच तथा वजन 31 ग्राम पाया जाता है. 

#9. “Blakiston fish” उल्लू (Bubo Blakistoni) दुनिया की सबसे बड़ी और दुर्लभ उल्लू प्रजातियों में से एक है, इनके पंखों का फैलाव 6 फुट (2 मीटर) तक होता है.

#10. उल्लू चूहे, सांप, गिलहरी, मछली और अन्य उल्लूओं को भी खाते हैं, ये लगभग 30 साल तक जीवित रहते हैं. उनके दांत नहीं होते हैं, वे अपना भोजन चबाते नहीं हैं, बल्कि सीधे निगल जाते हैं.

उल्लू के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Fascinating facts about Owl in Hindi (11 to 20)

#11. उल्लू को दिन में धुंधला दिखाई देता है और रात में साफ दिखाई देता है.

#12. उल्लू दिन में नहीं बल्कि रात में जागता है. चूंकि उल्लू निशाचर होते हैं और उन्हें ऊर्जा बचाने और बनाए रखने के लिए नींद की जरूरत होती है, इसलिए वे ज्यादातर दिन में सोते हैं.

#13. उल्लू की आंखें उसके दिमाग जितनी बड़ी होती हैं, जो कभी हिलती नहीं बल्कि एक जगह टिकी रहती हैं.

#14. उल्लू अपने पंजे से 135 किलो प्रति वर्ग इंच का बल लगा सकता है.

#15. उल्लू अपनी गर्दन को 270° (135°-135° दोनों तरफ) तक घुमा सकता है. इसका मतलब यह है कि अगर आप इसके पीछे भी खड़े हैं, तब भी यह अपने शरीर को हिलाए बिना, केवल अपनी गर्दन घुमाकर आपको देख सकता है.

#16. उल्लू किसी भी वस्तु को 3D फॉर्मेट में देख सकता है, यानी वह किसी भी वस्तु की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई देख सकता है.

#17. सभी पक्षियों में उल्लू एकमात्र ऐसा पक्षी है जो नीला देख सकता है.

#18. उल्लू को किसानों का मित्र कहा जाता है क्योंकि उल्लू एक साल में 1000 चूहे खा जाता है.

#19. उल्लू पहले अपने ताकतवर बच्चों को खाना खिलाता है और बाद में कमजोरों को खाना खिलाते है.

#20. उल्लू इंसानों की तुलना में 10 गुना अधिक धीमी आवाज सुन सकता है और सुनने के लिए अपने कान किसी भी दिशा में मोड़ सकता है. वे रात के अंधेरे में अपने शिकार को देखकर नहीं बल्कि उसकी आवाज सुनकर पकड़ लेते हैं.

उल्लू के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Interesting facts about Owl in Hindi (21 to 30)

#21. उड़ते समय उल्लू किसी तरह की कोई आवाज नहीं करता है. क्योंकि इनके पंख का ऊपरी हिस्सा एक नरम छाल से बना होता है जो ध्वनि को अपने अंदर अवशोषित कर लेता है और इसके पंख हवा को अपने अंदर से आसानी से गुजरने देते हैं.

#22. उल्लू कभी घोंसला नहीं बनाते. वे आमतौर पर अंडे देने के लिए अन्य पक्षियों द्वारा छोड़े गए घोंसलों का उपयोग करते हैं.

#23. पृथ्वी पर 6 करोड़ वर्ष पुराने उल्लुओं के जीवाश्म पाए गए हैं.

#24. उल्लू प्राचीन काल से ही लोकप्रिय रहे हैं, फ्रांस में उल्लुओं को दर्शाने वाली 30,000 साल पुरानी पेंटिंग मिली हैं.

#25. एज़्टेक (Aztec) और माया (Mayan) सभ्यता के लोग उल्लू से नफरत करते हैं. उनका मानना था कि चौड़ी आंखों वाले पक्षी मृत्यु और विनाश के प्रतीक हैं.

#26. प्राचीन ग्रीस में, उल्लू को ज्ञान की देवी एथेना (Athena) का प्रतिनिधि माना जाता था. मान्यता के अनुसार ज्ञान की देवी एथेना को उल्लू ने दुनिया की सच्चाई से अवगत कराया और उसे ज्ञान दिया.

#27. प्राचीन मेसोपोटामिया के मिथकों में, मृत्यु की देवी ‘लिलितु’ (Lilitu) की छवि को एक उल्लू के रूप में दर्शाया गया है.

#28. प्राचीन रोम में उल्लुओं को अशुभ माना जाता था और लोग इस पक्षी से डरते थे.

#29. दक्षिण अफ्रीका में, उल्लू को जादू टोना और दुर्भाग्य से जोड़ा जाता है, वहां किसी को “उल्लू” कहना सबसे बड़ा अपमान माना जाता है.

#30. आप यूनाइटेड किंगडम में उल्लुओं का पालन कर सकते हैं लेकिन अमेरिका में नहीं, और भारत में उनका शिकार करना भी अवैध है.

#31. उल्लू की कीमत बहुत महंगी होती है. भारत में उल्लू की कीमत करीब 60,000 रुपये है. क्योंकि उल्लू का इस्तेमाल कई जगहों पर किया जाता है, जैसे कि इसके सिर के ऊपर की छाल का इस्तेमाल काला जादू (Black magic) आदि में किया जाता है और इसके शरीर के कई हिस्सों का इस्तेमाल दवा बनाने में भी किया जाता है. और आजकल मलेशिया जैसे देशों में उल्लू का मांस खाने की आदत भी होने लगी है.

उल्लू अंधेरे में इतनी आसानी से कैसे देख लेते है?

उल्लू केवल रात में ही देख सकता है! यह पूरी तरह सच नहीं है क्योंकि उल्लू दिन में भी देख सकता है, लेकिन रात में उसकी आंखें दिन की तुलना में अधिक संवेदनशील हो जाती हैं, जिसके कारण वह रात में अधिक स्पष्ट रूप से देख पाता है.

उल्लू इंसानों से 100 गुना बेहतर और रात के घने अंधेरे में भी 100 फीट दूर तक देखने की क्षमता रखते है.

हमारी आंखों के अंदर छड़ (Rods) और शंकु (Cones) होते हैं. छड़ों में देखने की क्षमता अधिक होती है, और वे अंधेरे में अच्छा काम करती हैं और कोन जिनमें रंग पहचानने की क्षमता होती है, वे रोशनी में अच्छा काम करते हैं.

उल्लू की आंख में शंकु कम और छड़ें अधिक होती हैं. इसलिए वे अंधेरे में भी इतनी अच्छी तरह देख पाते हैं, लेकिन शंकु कम होने के कारण वे रंग को ठीक से नहीं पहचान पाते हैं.

उल्लू की आंख उसके कुल वजन का 5% यानी बहुत बड़ी होती है, जिसके कारण यह बहुत ज्यादा रोशनी पकड़ लेती है और दिन में सूरज की रोशनी के कारण इसकी आंखें चौंधिया हो जाती हैं और ये देख नहीं पाते है.

उल्लू की आंखों की पुतलियों में हमारी आंखों के तुलना में विस्तार करने की क्षमता अधिक होती है. इसलिए, रात में सबसे हल्का प्रकाश भी इन पुतलियों से होकर गुजरता है और पर्दे तक पहुंचता है. लेंस से इसके आंख के पर्दे की दूरी के कारण इस पर चित्र भी बड़ा बनता है.

इसके अलावा उल्लू की आंखों में लाल रंग का प्रोटीन से बना पदार्थ भी होता है, जिससे रात की रोशनी में उल्लू की आंखें ज्यादा संवेदनशील हो जाती हैं, इन्हीं विशेषताओं के कारण उल्लू अंधेरे में भी ज्यादा सटीक रूप से देख सकता है.

इसे भी पढ़ें

कोयल के बारे में 20 रोचक तथ्य – Interesting Facts About Cuckoo

मोर और मोरनी के बारे में (35+) रोचक तथ्य – Interesting facts about peacock and peahen in Hindi

गौरैया (चिड़िया) के बारे में रोचक तथ्य – Interesting facts about sparrow in Hindi

Enjoy this blog, Please share this

  • Share on Tumblr

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

Home » Animals » उल्लू के बारे में रोचक जानकारी Information About Owl In Hindi

उल्लू के बारे में रोचक जानकारी Information About Owl In Hindi

उल्लू एक बड़ा ही रोचक पक्षी है। इसको मूर्ख पक्षी कहा जाता है लेकिन दोस्तो यह मूर्ख नही है। Information About Owl In Hindi में इस रोचक पक्षी के बारे में जानते है।

Information About Owl In Hindi उल्लू की रोचक जानकारी

1. दुनिया मे उल्लू Owl की 200 से ज्यादा प्रजातियां है। भारत मे उल्लू की सबसे ज्यादा प्रजातिया पायी जाती है।

2. उल्लू दुनिया के हर कोने में पाया जाता है सिवाय अंटार्कटिका में।

3. Owl अपनी गर्दन को 270 डिग्री तक घुमा सकता है वो भी बिना अपने शरीर को हिलाये।

4. उल्लू Three Dimension में देख सकता है यानके किसी भी चीज की लंबाई, ऊंचाई और चौड़ाई देख सकता है।

5. उल्लू Owl की आंखे घूमती नही है, इसलिये उल्लू देखने के लिए अपने सर को ही घुमा देता है। उल्लू की आंखे गोल और बड़ी होती है।

6. उल्लू की आंखों के तीन पलके होती है। उल्लुओं की औसत उम्र 30 साल होती है। उल्लू की सुनने की क्षमता बहुत तेज होती है।

7. उल्लू रात में जागता है और दिन में सोता है क्यूंकि इनको दिन में कम दिखाई देता है।

Information About Owl In Hindi – Essay On Owl In Hindi

9. उल्लू उड़ते समय आवाज नही करते है क्यूंकि इनके पंख हवा को सौंख लेते है जिससे उनके पँखो से हवा के टकराने की आवाज नही आती है। 10. उल्लू Owl को मूर्ख समझा जाता है लेकिन यह मूर्ख ना होकर बुद्धिमान होता है।

11. कई जगहों पर किसान उल्लू को पालते है क्योंकि ये फसल को नुकसान पहुचाने वाले चूहों को खा जाते है। उल्लू के समूह को पार्लियामेंट कहते है।

यह भी पढ़े –

  • कौवा के बारे में जानकारी 
  • मैना चिड़िया की जानकारी 
  • गौरेया की जानकारी 

Related Posts

कतला मछली क्या है? Catla Fish Facts And Information

Electric Eel Fish In Hindi | बिजली का करंट देने वाली मछली

Mudskipper fish Facts | जमीन पर चलने वाली मछली

रैकून क्या है? तथ्य | Raccoon Animal In Hindi

What Is Wolverine Animal? वूल्वरिन | Facts & Information

हिमालयन मोनाल पक्षी | Monal Bird Information And Facts

Information About Bison Animal In Hindi | बायसन प्राणी

' src=

Knowledge Dabba

नॉलेज डब्बा ब्लॉग टीम आपको विज्ञान, जीव जंतु, इतिहास, तकनीक, जीवनी, निबंध इत्यादि विषयों पर हिंदी में उपयोगी जानकारी देती है। हमारा पूरा प्रयास है की आपको उपरोक्त विषयों के बारे में विस्तारपूर्वक सही ज्ञान मिले।

Leave a comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

IMAGES

  1. उल्लू पर 10 लाइने। 10 Lines on Owl in Hindi For Students

    owl bird essay in hindi language

  2. Amazing Facts about Owls in Hindi

    owl bird essay in hindi language

  3. 10 Lines on Owl/उल्लू पर निबंध/Essay on Owl in Hindi/10 Lines on Owl in

    owl bird essay in hindi language

  4. 25 Amazing Facts About Owl In Hindi

    owl bird essay in hindi language

  5. 10 Lines about Owl in Hindi

    owl bird essay in hindi language

  6. 10 Lines on Owl in Hindi

    owl bird essay in hindi language

VIDEO

  1. तोता पर निबंध

  2. 5 lines on birds in hindi| पक्षी पर निबंध / Essay on Bird in Hindi| pakshi essay

  3. मेरा प्रिय पक्षी पर निबंध/तोता पर निबंध/essay on my favourite bird in hindi/essay on parrot

  4. Do you know Owl Bird #facts #shorts

  5. owl #bird #photography #nepal

  6. Parrot Essay in Urdu

COMMENTS

  1. उल्लू के बारे में (30+) रोचक तथ्य

    Interesting facts about owl in Hindi – हमारे देश में उल्लू शब्द का प्रयोग अक्सर “मूर्ख” के लिए किया जाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि उल्लुओं की गिनती दुनिया के सबसे ...

  2. उल्लू के बारे में रोचक जानकारी Information About Owl In Hindi

    Information About Owl In Hindi – Essay On Owl In Hindi. 8. Ullu का मुख्य भोजन सांप, चूहे, गिलहरी है। उल्लू अपने शिकार को सीधा निगल जाते है। बड़े उल्लू छोटे उल्लुओं को भी खा ...